आपके Netflix की कीमत क्यों बदली
हम नई फ़िल्में और टीवी शो जोड़ते रहेंगे और सर्विस को बेहतर बनाएंगे, इसलिए प्लान और कीमतें बदल सकती हैं. हम लोकल मार्केट के बदलावों जैसे लोकल टैक्स या महंगाई दर में बदलावों के मुताबिक भी प्लान और कीमतें एडजस्ट कर सकते हैं.
कीमतों में बदलाव से जुड़े कुछ आम सवालों के जवाब यहां देखें:
मुझे कीमत में बदलाव की जानकारी कैसे मिलेगी?
अगर आपके प्लान की कीमत बदल रही है, तो Netflix आपको बिल भरने की जिस तारीख से कीमत बढ़ेगी, उसके एक महीने पहले एक ईमेल भेजेगा, जिसमें कीमत में बदलाव का विवरण होगा.
आप अपने अकाउंट पर पेमेंट हिस्ट्री को रीव्यू करके भी अपनी बिल भरने की तारीख और प्लान की कीमत चेक कर सकते हैं.
कीमत में बदलाव का ईमेल न देख पाने पर क्या होगा?
अगर आपको ईमेल नहीं मिला, तो कृपया पक्का करें कि आपके अकाउंट से जुड़ा ईमेल ऐड्रेस सही है.
Netflix के प्लान और कीमतों की तुलना कहां करें?
आप कभी भी अपने मौजूदा प्लान और कीमतों और प्लान में बदलाव की तुलना कर सकते हैं.
क्या पुराने प्लान की कीमत बनी रह सकती है?
कीमत अपडेट की घोषणा होते ही प्लान की नई कीमतें सभी पर लागू हो जाती हैं. आप किसी भी समय अपना प्लान बदल सकते हैं.
मुझसे अपग्रेड किए गए प्लान के लिए चार्ज क्यों लिया गया?
अगर आपने या आपके परिवार में किसी ने आपका Netflix प्लान अपग्रेड किया है, तो आपके बिल में अपग्रेड किए गए प्लान की कीमत दिखाई देगी. इसमें सीमित समय के लिए स्पेशल साइन-अप या अपग्रेड के ऑफ़र शामिल हैं. ऑफ़र खत्म होने के बाद, आपसे अपग्रेड किए गए प्लान की कीमत ली जाएगी. उस ईमेल या टेक्स्ट मेसेज के मूल विवरण पर गौर करें, जो आपको ऑफ़र शुरू होने पर मिला था.