आपके Netflix की कीमत क्यों बदली

हम ज़्यादा टीवी शो और फ़िल्में जोड़ते रहते हैं और नए प्रोडक्ट फ़ीचर लाते रहते हैं, इसलिए प्लान और कीमतें बदल सकती हैं. हम लोकल मार्केट के बदलावों जैसे, लोकल टैक्स या महंगाई दर में बदलावों के मुताबिक भी प्लान और कीमतें एडजस्ट कर सकते हैं.

कीमतों में होने वाले बदलावों से जुड़े कुछ आम सवालों के जवाब यहां देखें:


>मुझे कीमत में बदलाव की जानकारी कैसे मिलेगी?

अगर आपके प्लान की कीमत बदल रही है, तो Netflix आपको बिल भरने की जिस तारीख से कीमत बढ़ेगी, उसके एक महीने पहले एक ईमेल भेजेगा, जिसमें कीमत में बदलाव का विवरण होगा.

आप अपने अकाउंट के बिल विवरण सेक्शन में जाकर बिल भरने की तारीख और प्लान की कीमत वेरिफ़ाई कर सकते हैं.


कीमत में बदलाव का ईमेल न देख पाने पर क्या होगा?

अगर आपको ईमेल नहीं मिला, तो कृपया पक्का करें कि आपके अकाउंट से जुड़ा ईमेल ऐड्रेस सही है.


Netflix के प्लान और कीमतों की तुलना कहां करें?

आप कभी भी अपने मौजूदा प्लान और कीमतों और प्लान में बदलाव की तुलना कर सकते हैं.


क्या पुराने प्लान की कीमत बनी रह सकती है?

कीमत अपडेट की घोषणा होते ही प्लान की नई कीमतें सभी मेंबर पर लागू हो जाती हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल