Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'हम प्रोफ़ाइल स्विच नहीं कर पा रहे हैं. (-1014)'
अगर आपके Android फ़ोन या टैबलेट पर यह एरर दिखाई देती है कि
हम प्रोफ़ाइल स्विच नहीं कर पा रहे हैं. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें. (-1014)
आमतौर पर इसका मतलब यह है कि आपके डिवाइस पर सेव की गई किसी जानकारी को रीफ़्रेश करना ज़रूरी है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.
Netflix से साइन आउट करें
Netflix ऐप खोलें.
नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix
पर टैप करें.
ऊपर दाईं ओर, मेन्यू
पर टैप करें.
साइन आउट करें
पर टैप करें और साइन आउट करें पर फिर से टैप करके कन्फ़र्म करें.
अपने Netflix में फिर से साइन इन करें, और एक बार फिर शुरुआत करे.