Netflix एरर O7121-3078

आपको एरर कोड O7121-3078 के साथ यह मेसेज दिख सकता है:

रुकावट के लिए खेद है
ऐसा लगता है कि आपके ब्राउज़र का यह वर्ज़न अब काम नहीं करता. हमारे कॉन्टेंट का लुत्फ़ लेते रहने के लिए कृपया लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करें.

इसका मतलब यह है कि आपके Opera का वर्ज़न अब Netflix को सपोर्ट नहीं करता है और देखते रहने के लिए इसे अपडेट करना ज़रूरी है.

समस्या हल करने के लिए, अपने डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

अपना वेब ब्राउज़र अपडेट करें

अपना वेब ब्राउज़र अपडेट करने या कोई दूसरा ब्राउज़र डाउनलोड करने के लिए Netflix सपोर्टेड ब्राउज़र पर जाएं.

अगर आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम Windows XP, Windows Vista या Windows 7 है:

Netflix चलाने के लिए आपका कंप्यूटर ज़रूरी लेटेस्ट ब्राउज़र वर्ज़न में अपडेट नहीं हो सकता.

Netflix का लुत्फ़ उठाने के लिए, आपको किसी Netflix सपोर्टेड डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा.

Opera अपडेट करें

Opera को सपोर्टेड वर्ज़न पर केवल तभी अपडेट किया जा सकता है, अगर आपके कंप्यूटर पर macOS 10.15 (Catalina) या इसके बाद का वर्ज़न हो.

अपने Mac का वर्ज़न देखने के लिए:

  1. स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने से Apple आइकॉन चुनें.

  2. अपना वर्ज़न देखने के लिए, इस Mac के बारे में चुनें.

  3. अगर आपका वर्ज़न macOS 10.15 या इससे बाद का है, तो आपको अपना Opera बाउज़र अपडेट करना होगा.

अगर आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम macOS 10.15 या इसके पहले का है:

Netflix चलाने के लिए आपका कंप्यूटर ज़रूरी लेटेस्ट ब्राउज़र वर्ज़न में अपडेट नहीं हो सकता.

Netflix का लुत्फ़ उठाने के लिए, आपको किसी Netflix सपोर्टेड डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा.

मिलते-जुलते आर्टिकल