Netflix के साथ वॉइस कंट्रोल इस्तेमाल करने का तरीका

Netflix को कंट्रोल करने के लिए कई वॉइस-एक्टिवेटेड डिवाइस और वर्चुअल असिस्टेंट का उपयोग किया जा सकता है.

वॉइस-एक्टिवेटेड डिवाइस

वॉइस-एक्टिवेटेड डिवाइस में वॉइस कमांड के लिए रिमोट कंट्रोल पर एक बटन होता है.

वॉइस कमांड का उपयोग करने के लिए:

  1. रिमोट पर माइक्रोफ़ोन बटन दबाएं

  2. जब डिवाइस के द्वारा सुना जा रहा हो, तो सपोर्टेड वॉइस कमांड बोलें.

यदि आपको नहीं पता कि डिवाइस को वॉइस-एक्टिवेटेड किया जा सकता है या नहीं, तो उसके निर्माता से संपर्क करें.

र्चुअल असिस्टेंट

Netflix के साथ में Amazon Alexa, Apple Siri, Google Assistant और Samsung Bixby जैसे वर्चुअल असिस्टेंट का उपयोग किया जा सकता है.

वॉइस कंट्रोल का उपयोग करना:

  1. असिस्टेंट का "वेक वर्ड" बोल कर उसे एक्टिव करें. कुछ डिवाइस में एक बटन होता है जो बिना वेक वर्ड के असिस्टेंट को एक्टिव कर देता है.

  2. जब असिस्टेंट सुन रहा हो, तो कोई सपोर्टेड वॉइस कमांड बोलें, जैसे "Hi Bixby, launch Netflix" या "Hey Siri, open Netflix".

ध्यान दें:
सभी वॉइस-एक्टिवेटेड डिवाइस और वर्चुअल असिस्टेंट सभी Netflix वॉइस कमांड को सपोर्ट नहीं करते हैं.

सपोर्टेड वॉइस कमांड

वॉइस कमांड द्वारा किए जा सकने वाले एक्शन हैं:

  • Netflix को ओपेन करना. बोलिए "Launch Netflix" या "Open Netflix".

  • सर्च करना या ब्राउज़ करना. हमारा सुझाव है कि टीवी शो या फ़िल्म को खोजते, ब्राउज़ करते या प्ले करते समय वॉइस कमांड में "on Netflix" जोड़ लिया जाए.

    निर्देशक या कलाकारों, कैटेगरी के अनुसार ब्राउज़ करने के लिए इन स्टेप का पालन करें:

    • "Show me comedies on Netflix".

    • "Find movies by Steven Spielberg on Netflix".

    • "Show me movies with Tom Cruise on Netflix".

    किसी खास टाइटल, सीज़न या एपिसोड को खोजने के लिए:

    • "Find Bird Box on Netflix."

    • "Show me Stranger Things on Netflix."

  • किसी टीवी शो या फ़िल्म को प्ले करने के लिए. अपने डिवाइस को उस टीवी शो या मूवी का नाम बताएं जिसे आप देखना चाहते हैं, जैसे कि "Play The Irishman on Netflix."

  • प्लेबैक कंट्रोल करना. आप जो टीवी शो या मूवी देख रहे हैं उसे पॉज़ करने के लिए कहें "Pause". आप "play," "fast forward" और "rewind" जैसे दूसरे कंट्रोल का उपयोग भी कर सकते हैं.

ध्यान दें:
अगर आपको वॉइस कमांड में समस्या आ रही है, तो कृपया अपने डिवाइस के निर्माता से संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल