अपने Tesla डिस्प्ले पर कैसे इस्तेमाल करें

अपने Tesla टच स्क्रीन डिस्प्ले पर Netflix के साथ-साथ, अपना अकाउंट सेटअप करने और उससे साइन आउट करने का तरीका जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.

  • जब गाड़ी पार्क होती है, तो उनके डैशबोर्ड के टच स्क्रीन डिस्प्ले के ज़रिए Netflix चलाया जा सकता है.

  • हॉन्ग कॉन्ग और जिन क्षेत्रों में Netflix उपलब्ध नहीं है, उन्हें छोड़कर Netflix पूरी दुनिया में देखा जा सकता है.

अपने Netflix अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए, अपने डैशबोर्ड के मनोरंजन सेक्शन पर जाएं और नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  1. Netflix चुनें.

  2. Netflix ऐप खोलने के बाद, साइन इन करें चुनें और स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देश फ़ॉलो करें.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

    ध्यान दें:अगर आपको मदद पाएं ऑप्शन नहीं दिखता है, तो ऊपर जाकर सेटिंग्स चुनें.

ध्यान दें:720p रिज़ोल्यूशन तक का कंटेंट ही स्ट्रीम किया जा सकता है. वर्टिकल ओरिएंटेशन वाली Tesla टच-स्क्रीन के डिस्प्ले के लिए Netflix प्लेयर हॉरिज़ोन्टल दिखाई देगा. साथ ही, इसके ऊपर और नीचे की ओर काले रंग के बार भी दिखाई देंगे.

मिलते-जुलते आर्टिकल