अपने अकाउंट से पेमेंट का तरीका कैसे रिमूव करें

अपने अकाउंट से पेमेंट के किसी तरीके को हटाने के लिए, पेमेंट की जानकारी मैनेज करेंपेज पर जाएं. इसके बाद आप पेमेंट के किसी तरीके को हटाना चाहते हैं उसे डिलीट करें. अगर आप पहले से साइन इन नहीं हैं, तो आपको साइन इन करना होगा.

अगर आपके रिकॉर्ड में पेमेंट का सिर्फ़ एक ही तरीका दर्ज है, तो आप पेमेंट का कोई नया तरीका जोड़े बिना इसे नहीं हटा सकते. अगर आपके अकाउंट से पेमेंट का कोई तरीका हटा दिया गया है, तो Netflix उस पर तब तक कोई चार्ज नहीं लगा पाएगा जब तक उसे आपके Netflix अकाउंट से फिर से नहीं जोड़ दिया जाता.

अगर आप किसी पार्टनर पैकेज के ज़रिए Netflix का लुत्फ़ उठाते है और आप पेमेंट का बैकअप तरीका रिमूव करना चाहते हैं, तो मदद के लिए हमसे संपर्क करें.


कस्टमर सर्विस आपके अकाउंट से पेमेंट के किसी खास तरीके को नहीं हटा सकती. हालांकि, अगर आप पार्टनर या गिफ़्ट कार्ड के ज़रिए पेमेंट नहीं कर रहे हैं, तो हम पेमेंट के सारे तरीके रिमूव कर सकते हैं. रिमूव किए जाने के बाद भी अगर आप Netflix का लुत्फ़ लेते रहना चाहते हैं, तो आपको मौजूदा बिलिंग अवधि खत्म होने से पहले अपने अकाउंट में पेमेंट का नया तरीका जोड़ना होगा.

ध्यान दें:थर्ड पार्टी के पेमेंट के कुछ तरीके आपके अकाउंट से रिमूव नहीं किए जा सकते.

अगर डेटा डिलीट करने या बनाए रखने के बारे में आपका कोई सवाल हो, तो privacy@netflix.com से संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल

मिलते-जुलते आर्टिकल