Netflix एरर 2.119

वीडियो चलाने में परेशानी आ रही है. कृपया दोबारा कोशिश करें. (2.119)

इस एरर का मतलब यह है कि आपके Android डिवाइस में हुए किसी बदलाव की वजह से डाउनलोड प्ले नहीं हो पा रहा है. इस समस्या को हल करने के लिए, आपको किसी वाय-फ़ाय या मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करके टीवी शो या फ़िल्म को दोबारा डाउनलोड करना होगा.

  1. ऊपर दाईं ओर,पहले डाउनलोड्स और फिर टीवी शो या फ़िल्म पर टैप करें.

  2. किसी डाउनलोड के बगल में, डाउनलोड स्टेटस आइकॉन पर टैप करें.

  3. डाउनलोड डिलीट करें पर टैप करें.

  4. टीवी शो या फ़िल्म पर वापस जाएं, और उसे फिर से डाउनलोड करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल