बच्चों के लिए प्रोफ़ाइल कैसे बनाएं

आपका Netflix अकाउंट इस्तेमाल करने वाले बच्चे और दूसरे लोग किस तरह के टीवी शो, फ़िल्में और गेम्स, देख और खेल सकते हैं, इसे मैनेज करने के लिए आप कस्टमाइज़ मेच्योरिटी रेटिंग के ज़रिए अलग-अलग प्रोफ़ाइल बना सकते हैं. 2013 के बाद बने डिवाइस पर प्रोफ़ाइल जोड़ी जा सकती हैं.

  1. नीचे दिए गए किसी डिवाइस के ज़रिए, अपने प्रोफ़ाइल मैनेज करें पेज पर जाएं:

    • टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस: प्रोफ़ाइल सेलेक्शन स्क्रीन पर जाएं, फिर प्रोफ़ाइल जोड़ें+ चुनें.

    • Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone, याiPad: Netflix ऐप में नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करने के बाद, पहले अपनी प्रोफ़ाइल और फिर प्रोफ़ाइल मैनेज करें पर टैप करें.

    • वेब ब्राउज़र: अपने प्रोफ़ाइल मैनेज करें पेज पर जाएं.

  2. प्रोफ़ाइल जोड़ें चुनें.

  3. प्रोफ़ाइल को नाम दें. Netflix किड्स एक्सपीरियंस इस्तेमाल करने के लिए, अपने डिवाइस के मुताबिक बच्चों के लिए, किड्स प्रोफ़ाइल या किड्स? चुनें.

    • किड्स प्रोफ़ाइल में, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर मौजूद लोगो से उन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है.

  4. जारी रखें चुनें. नई प्रोफ़ाइल, आपके अकाउंट की प्रोफ़ाइल लिस्ट में दिखेगी.

अगर आप अपने डिवाइस या मोबाइल ब्राउज़र से प्रोफ़ाइल नहीं बना पा रहे हैं, तो कंप्यूटर के ज़रिए netflix.com पर जाकर ऊपर दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

ध्यान दें: किड्स प्रोफ़ाइल को आपके Netflix अकाउंट की मुख्य प्रोफ़ाइल के तौर पर सेट नहीं किया जा सकता.


आप इन डिवासेज़ के ज़रिए मौजूदा सेकंडरी प्रोफ़ाइल को भी एडिट कर सकते हैं.

Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करने के बाद, प्रोफ़ाइल मैनेज करें पर टैप करें.

  3. आप जिस प्रोफ़ाइल को एडिट करना चाहते हैं, उस पर जाकर एडिट करें आइकॉन पर टैप करें.

  4. देखने पर पाबंदियां पर टैप करें.

  5. मेच्योरिटी रेटिंग पर टैप करें.

  6. अपने Netflix अकाउंट का पासवर्ड डालें.

  7. किड्स प्रोफ़ाइल पर टैप करने के बाद वापस जाएं आइकॉन पर टैप करें.

  8. ऐप रीस्टार्ट करें पर टैप करें.

वेब ब्राउज़र

  1. प्रोफ़ाइल मैनेज करें पेज पर जाएं और वह प्रोफ़ाइल चुनें, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.

  2. मेच्योरिटी सेटिंग्स के नीचे एडिट करें चुनें.

  3. अपने Netflix अकाउंट का पासवर्ड डालें.

  4. जस्ट फ़ॉर किड्स टाइटल वाला Netflix किड्स एक्सपीरियंस दिखाएं चुनें.

  5. सेव करें चुनें.

अगर आप Netflix किड्स एक्सपीरियंस के लिए तय लेवल से ऊपर की मेच्योरिटी रेटिंग चुनते हैं, तो उस प्रोफ़ाइल पर किड्स एक्सपीरियंस लागू नहीं होगा.


Netflix किड्स एक्सपीरियंस

Netflix किड्स एक्सपीरियंस प्रोफ़ाइल:

  • इनके प्रोफ़ाइल आइकॉन पर मौजूद लोगो से इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है.

  • रंगरूप और बनावट काफ़ी सरल होती है.

  • इससे सीधे अकाउंट की सेटिंग्स को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.

  • इससे सिर्फ़ ऐसे टीवी शो और फ़िल्में देखीं जा सकती हैं, जिन्हें बच्चों के लिए सावधानी से चुना गया है.

  • इनमें Netflix गेम्स फ़ीचर नहीं होता है.

ध्यान दें:आपको डिवाइस रीफ़्रेश करना होगा, ताकि वह अपडेट की गई सेटिंग्स के मुताबिक सेट हो जाए. रीफ़्रेश करने के लिए:
– किसी दूसरी प्रोफ़ाइल पर जाएं, फिर वापस आएं.
– या अपने डिवाइस से साइन आउट करके दोबारा साइन इन करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल