प्रोफ़ाइल की मेच्योरिटी रेटिंग सेट करने या टाइटल्स को ब्लॉक करने का तरीका
जब आप किसी प्रोफ़ाइल के लिए मेच्योरिटी रेटिंग सेट करते हैं, तब उस प्रोफ़ाइल पर केवल उस लेवल के या उससे कम रेटिंग वाले शो, फ़िल्में और गेम ही दिखाई देंगे. आप अलग-अलग प्रोफ़ाइल्स से देखे जाने वाले खास शो या फ़िल्में भी ब्लॉक कर सकते हैं.
ध्यान दें: अपडेट की गई सेटिंग्स को लागू करने के लिए आपको अपना डिवाइस रीफ़्रेश करना पड़ सकता है. रीफ़्रेश करने के लिए:
किसी दूसरी प्रोफ़ाइल पर स्विच करें, फिर वापस स्विच करें.
या अपने डिवाइस से साइन आउट करके फिर से साइन इन करें.