प्रोफ़ाइल की मेच्योरिटी रेटिंग सेट करने या टाइटल्स को ब्लॉक करने का तरीका

किसी प्रोफ़ाइल के लिए मेच्योरिटी रेटिंग सेट करने पर, उस प्रोफ़ाइल को सिर्फ़ उसी रेटिंग के या उससे कमतर लेवल के ही शो, फ़िल्में और गेम्स दिखाई देंगे. आप अलग-अलग प्रोफ़ाइल्स से देखे जाने वाले खास शो या फ़िल्में भी ब्लॉक कर सकते हैं.

Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

  4. प्रोफ़ाइल मैनेज करें पर टैप करें.

  5. एडिट करने के लिए प्रोफ़ाइल चुनें.

  6. देखने पर पाबंदियां पर टैप करें.

  7. मेच्योरिटी रेटिंग पर टैप करें.

  8. अपने Netflix अकाउंट का पासवर्ड डालकर अपनी पहचान वेरिफ़ाई करें.

    • अगर आपने अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड नहीं बनाया है, तो अपनी सेटिंग्स बदलने के लिए "वेब ब्राउज़र" में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  9. अपनी पसंद का मेच्योरिटी रेटिंग लेवल सेट करें.

वेब ब्राउज़र

  1. किसी वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट पेज पर जाएं.

  2. प्रोफ़ाइल्स चुनने के बाद, कोई प्रोफ़ाइल चुनें.

  3. पैरेंटल कंट्रोल्स एडजस्ट करें चुनें.

  4. अपने ईमेल या मोबाइल फ़ोन नंबर पर कोड भेजकर अपनी पहचान वेरिफ़ाई करें या अपने Netflix अकाउंट का पासवर्ड डालें.

  5. अपनी पसंद का मेच्योरिटी रेटिंग लेवल सेट करें.

  6. सेव करें चुनें.

ध्यान दें: प्रोफ़ाइल के लिए गेम की रेटिंग शो या फ़िल्म की मेच्योरिटी सेटिंग्स के अनुसार होती हैं. Netflix पर गेम्स की मेच्योरिटी रेटिंग आर्टिकल में और जानें.

अगर प्रोफ़ाइल के लिए कोई खास मेच्योरिटी लेवल सेट किया गया है, तो उनके ज़रिए सिर्फ़ वे टाइटल ही देखे जा सकेंगे जो मेच्योरिटी रेटिंग के चुने गए लेवल के मुताबिक सही होंगे.

अगर आपको किसी किड्स प्रोफ़ाइल पर मेच्योरिटी लेवल बदलने में परेशानी हो रही है, तो मैं Netflix किड्स एक्सपीरियंस में मेच्योरिटी रेटिंग की लिमिट नहीं बदल पा रहा/रही हूं आर्टिकल देखें.

Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

  4. प्रोफ़ाइल मैनेज करें पर टैप करें.

  5. एडिट करने के लिए प्रोफ़ाइल चुनें.

  6. देखने पर पाबंदियां पर टैप करें.

  7. टाइटल ब्लॉक करें पर टैप करें.

  8. अपने Netflix अकाउंट का पासवर्ड डालकर अपनी पहचान वेरिफ़ाई करें.

    • अगर आपने अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड नहीं बनाया है, तो अपनी सेटिंग्स बदलने के लिए "वेब ब्राउज़र" में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  9. शो या फ़िल्म का नाम टाइप करें, फिर उस पर टैप करके अपने ब्लॉक टाइटल्स में जोड़ें.

    • किसी टाइटल को अपनी ब्लॉक लिस्ट से हटाने के लिए, एडिट करें पर टैप करें, फिर टाइटल के नाम के आगे X पर टैप करें.

वेब ब्राउज़र

  1. किसी वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट पेज पर जाएं.

  2. प्रोफ़ाइल्स चुनने के बाद, कोई प्रोफ़ाइल चुनें.

  3. पैरेंटल कंट्रोल्स एडजस्ट करें चुनें.

  4. अपने ईमेल या मोबाइल फ़ोन नंबर पर कोड भेजकर अपनी पहचान वेरिफ़ाई करें या अपने Netflix अकाउंट का पासवर्ड डालें.

  5. टाइटल पर लगी पाबंदियां के नीचे, शो या फ़िल्म का नाम टाइप करें और फिर उस टाइटल पर क्लिक करें.

    • किसी टाइटल को अपनी ब्लॉक लिस्ट से हटाने के लिए, उसके नाम के आगे X चुनें.

  6. सेव करें चुनें.

ब्लॉक किए गए टाइटल और टाइटल पर लगी पाबंदी वाली लिस्ट में शामिल टीवी शो और फ़िल्में उस प्रोफ़ाइल से हट जाएंगी.

ध्यान दें: केवल शुरुआती 100 ब्लॉक किए गए शो और फ़िल्में ही दिखाई जाती हैं. आप और भी टाइटल्स को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन भविष्य में किसी टाइटल को ब्लॉक लिस्ट से हटाने के लिए आपको उसका नाम खोजकर उसे खुद ही हटाना होगा.

ध्यान दें: अपडेट की गई सेटिंग्स को लागू करने के लिए आपको डिवाइस रीफ़्रेश करना पड़ सकता है. रीफ़्रेश करने के लिए:

  • किसी दूसरी प्रोफ़ाइल पर स्विच करें, फिर वापस स्विच करें.

  • या अपने डिवाइस से साइन आउट करके फिर से साइन इन करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल