Netflix पर यह मेसेज मिलता है कि 'टाइटल प्ले नहीं हो सकता. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें. (AVF:11800;OS:16041;)'
अगर आपके iPhone या iPad पर यह एरर मेसेज दिखाई देता है:
टाइटल प्ले नहीं हो सकता. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें.
(AVF:11800;OS:16041;)
आमतौर पर इसका मतलब यह है कि आपको Apple की मदद से अपना डिवाइस अपडेट करना होगा. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.