टीवी और Netflix.com पर मौजूद गेम्स
Netflix.com के ज़रिए टीवी और PC/Mac पर मौजूद गेम्स एक बीटा एक्सपीरियंस है, जो यूएस, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, स्पेन, मेक्सिको, फ़्रांस, इटली, पोलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, फ़िनलैंड, जर्मनी, दक्षिण अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के कुछ मेंबर्स के लिए कुछ चुने हुए डिवाइसेज़ ("ज़रूरी सेटअप" नीचे देखें) पर मौजूद है. इस बीटा वर्ज़न के ज़रिए, हम अपनी गेम स्ट्रीमिंग तकनीक और कंट्रोलर को टेस्ट कर रहे हैं, ताकि उन सभी डिवाइसेज़ पर गेम खेले जा सकें जिन पर आप Netflix का मज़ा उठाते हैं.
अगर Netflix ब्राउज़ करते समय आपके टीवी पर या Netflix.com पर वेब ब्राउज़र में गेम पंक्ति मौज़ूद है, तो इसका मतलब है कि आपका अकाउंट बीटा में है और आपका डिवाइस हार्डवेयर की ज़रूरतों को पूरा करता है.
टीवी और Netflix.com पर गेम्स ढूंढने का तरीका
ज़रूरी सेटअप
अगर आप बीटा में शामिल हैं और गेम खेलना चाहते हैं, तो अन्य ज़रूरतें देखने के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से एक चुनें:
गेम कंट्रोलर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए अपने फ़ोन या टैबलेट को कैसे कनेक्ट करें
टीवी और Netflix.com पर गेम खेलते समय आपको अपने मोबाइल फ़ोन या टैबलेट को कंट्रोलर के रूप में इस्तेमाल करना होगा. अभी कोई और कंट्रोलर सपोर्टेड नहीं हैं.
उपलब्ध गेम्स
टीवी और Netflix.com पर उपलब्ध मौजूदा गेम्स:
गेम से बाहर निकलना
टीवी पर: अपने मोबाइल डिवाइस कंट्रोलर का इस्तेमाल करके Netflix बटन
प्रेस करें, फिर गेम से बाहर निकलें चुनें. या, अपने टीवी रिमोट का इस्तेमाल करके, बैक बटन प्रेस करें, फिर गेम से बाहर निकलें चुनें.
Netflix.com पर: अपने कीबोर्ड पर Shift+Tab प्रेस करें, फिर गेम से बाहर निकलें पर क्लिक करें. अगर आप अपने मोबाइल डिवाइस कंट्रोलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Netflix बटन
प्रेस करें, फिर गेम से बाहर निकलें चुनें.
गेम की मेंटेनेंस
जब हम उसमें कुछ अपडेट और सुधार करते हैं तो हो सकता है कि टीवी और Netflix.com पर गेम कुछ समय के लिए उपलब्ध न हों. अगर आपको मेसेज मिलता है कि, "हम अभी गेम्स नहीं चला सकते" या अगर आपकी पसंद का कोई गेम आपकी गेम्स पंक्ति से गायब है, तो बदकिस्मती से इसका मतलब है कि गेम की मेंटेनेंस चल रही है. बाद में गेम को दोबारा खेलने की कोशिश करें.
Troubleshooting/Issues
टीवी और Netflix.com पर गेम्स एक बीटा एक्सपीरियंस है, इसलिए आपको कुछ समस्याएं आ सकती हैं. ये ऑप्शंस सामान्य समस्याओं को ठीक करने में मदद कर सकते हैं:
किसी समस्या की रिपोर्ट करें या फ़ीडबैक दें
आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए, आपका फ़ीडबैक हमारे लिए बहुत ज़रूरी है. किसी समस्या की रिपोर्ट करने या फ़ीडबैक देने के लिए, आप ऐसा कर सकते हैं:
गेम सेशन से बाहर निकलने के बाद, अपने मोबाइल डिवाइस कंट्रोलर या कीबोर्ड और माउस के ज़रिए फ़ीडबैक दें.
और मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.
जानकारी इकट्ठा करना और प्रोसेस करना
जो कुछ भी Netflix प्रायवेसी स्टेटमेंट में बताया गया है, उसके अलावा, जब आप टीवी और Netflix.com पर गेम्स खेलते हैं, तो गेम खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले Netflix ऐप, डिवाइस और Netflix अकाउंट (अगर आपने लॉग इन किया हुआ है) के बारे में हम अपने-आप जानकारी हासिल और इकट्ठा करते हैं. अगर आप कंट्रोलर के रूप में मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो गेमप्ले की जानकारी उस Netflix अकाउंट से लिंक होती है जिससे टीवी पर Netflix गेम चल रहा है. हम इस जानकारी का इस्तेमाल Netflix प्रायवेसी स्टेटमेंट के अनुसार करते हैं.