Netflix पर गेम्स खेलें

Netflix के मेंबर अपने टीवी पर और कंप्यूटर (Netflix.com) पर गेम खेल सकते हैं. फ़िलहाल, यह एक्सपीरियंस सभी देशों और सभी डिवाइसों पर उपलब्ध नहीं है. हमारे गेम्स वर्तमान में चुनिंदा डिवाइस पर यूएस, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, स्पेन, मेक्सिको, फ़्रांस, इटली, पोलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, फ़िनलैंड, जर्मनी, दक्षिण अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में उपलब्ध हैं.

जैसे-जैसे और लोकेशन जोड़े जाएंगे, उपलब्ध देशों को अपडेट किया जाएगा और उनमें बदलाव होता रहेगा.

अगर आपको अपने टीवी पर Netflix ब्राउज़ करते समय या Netflix.com पर वेब ब्राउज़र में ऊपर दिए गए मेन्यू में गेम्स दिखाई देता है, तो इसका मतलब यह है कि आपके डिवाइस पर गेम्स खेले सकते हैं.

टीवी और Netflix.com पर गेम्स ढूंढने का तरीका

  • अगर आपको अपने स्मार्ट टीवी पर Netflix ऐप के मेन्यू में सबसे ऊपर गेम्स दिखाई देता है, तो इसका मतलब यह है कि आपके डिवाइस पर गेम्स खेले सकते हैं!

  • खेलने के लिए मनपसंद गेम चुनें या खोजें, फिर गेम खेलें बटन चुनें.

    ध्यान दें: आपको मोबाइल गेम्स भी दिखेंगे. इन्हें फ़ोन या टैबलेट पर डाउनलोड करके खेला जा सकता है, लेकिन टीवी पर नहीं. आपकी मेंबरशिप में सभी गेम्स — मोबाइल और टीवी — शामिल हैं: कोई ऐड नहीं, कोई फ़ीस नहीं, और न ही in-app purchases.

  • खेलने के लिए, आपको अपने फ़ोन या टैबलेट को कंट्रोलर के तौर पर जोड़ना होगा. टीवी स्क्रीन पर मौजूद QR कोड को अपने फ़ोन से स्कैन करते ही आप गेम से कनेक्ट हो जाएंगे. नीचे आप ज़्यादा विस्तार से जानकारी देख सकते हैं.

  • अगर आप Google Chrome या Microsoft Edge वेब ब्राउज़र पर Netflix.com का लुत्फ़ उठा रहे हैं और होम स्क्रीन के ऊपर मेन्यू में आपको गेम्स दिखाई देता है, तो इसका मतलब यह है कि आपके डिवाइस पर गेम्स खेले जा सकते हैं.

  • खेलने के लिए मनपसंद गेम चुनें या खोजें, फिर गेम खेलें बटन चुनें.

    ध्यान दें: आपके डिवाइस के आधार पर, आपको अपने वेब ब्राउज़र के लिए गेम्स के साथ ही ऐसे मोबाइल गेम्स भी दिख सकते हैं जिन्हें आप फ़ोन पर डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपका ब्राउज़र कम्पैटिबिल नहीं है, तो आपको केवल डाउनलोड करने के लिए मोबाइल गेम दिखाई दे सकते हैं.

  • खेलने के लिए आपके पास कीबोर्ड और माउस या मोबाइल फ़ोन होना ज़रूरी है

  • खेलने के लिए मनपसंद गेम पर क्लिक करके गेम खेलें बटन पर क्लिक करें.

ज़रूरी सेटअप

  • स्थिर इंटरनेट कनेक्शन. हम आपको ऐसे वायर्ड कनेक्शन इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, जिसकी डाउनलोड स्पीड 10 Mbps या इससे ज़्यादा हो.

  • गेम कंट्रोलर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल फ़ोन या टैबलेट.

  • ज़्यादातर नए टीवी डिवाइस गेम्स को सपोर्ट करेंगे. यहां कुछ डिवाइसों की लिस्ट दी गई है. हम जल्द ही और भी डिवाइसों के लिए सपोर्ट देना शुरू कर देंगे.

    • Amazon Fire TV डिवाइस और स्मार्ट टीवी

    • Google TV के साथ Chromecast

    • LG स्मार्ट टीवी

    • Roku डिवाइस और टीवी के (सपोर्टेड मॉडल)

    • Samsung स्मार्ट टीवी

    • Sony स्मार्ट टीवी

    • Nvidia SHIELD टीवी डिवाइस

    • TCL स्मार्ट टीवी

    • Vizio स्मार्ट टीवी

    • Xfinity 4k डिवाइस

    • Xumo डिवाइस और स्मार्ट टीवी

ध्यान दें: आपको अपने टीवी और Netflix ऐप के हाल के अपडेट इंस्टॉल करने होंगे.

  • स्थिर इंटरनेट कनेक्शन. हमारे सुझाव के मुताबिक डाउनलोड स्पीड 10 Mbps या इससे ज़्यादा होनी चाहिए.

  • कंट्रोलर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल डिवाइस या माउस या ट्रैकपैड और कीबोर्ड वाला कंप्यूटर.

  • Google Chrome या Microsoft Edge वेब ब्राउज़र.

गेम कंट्रोलर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए अपने फ़ोन या टैबलेट को कैसे कनेक्ट करें

अपने टीवी पर गेम खेलने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन या टैबलेट को कंट्रोलर के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.

Netflix.com पर आप अपने मोबाइल फ़ोन या टैबलेट या कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं कीबोर्ड और माउस का इस्तेमाल कर सकते हैं. फ़िलहाल, फ़िजिकल गेमपैड और अन्य कंट्रोलर को सपोर्टेड नहीं हैं.

कृपया ध्यान दें कि अपने फ़ोन को कंट्रोलर के तौर पर कनेक्ट करने के लिए आपको अपने फ़ोन पर किसी खास Netflix अकाउंट में साइन इन करना ज़रूरी नहीं है. किसी भी Netflix अकाउंट का डेटा या जानकारी शेयर नहीं की जाएगी.

Android फ़ोन या टैबलेट:

  1. खेलने के लिए मनपसंद गेम चुनें या खोजें, फिर गेम खेलें बटन चुनें.

  2. अपने Android डिवाइस का कैमरा खोलें और अपनी टीवी स्क्रीन पर दिया गया QR कोड स्कैन करें.

  3. दिखने वाला लिंक चुनें. अगर आपने अभी तक Netflix ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो कर लें.

  4. QR कोड दोबारा स्कैन करें.

  5. आपका फ़ोन कंट्रोलर के तौर पर टीवी से कनेक्ट हो जाएगा.

  6. खेलना शुरू करें!

iPhone या iPad:

  1. खेलने के लिए मनपसंद गेम चुनें या खोजें, फिर गेम खेलें बटन चुनें.

  2. अपने iPhone या iPad का कैमरा खोलें और अपनी टीवी स्क्रीन पर दिया गया QR कोड स्कैन करें.

  3. अपने फ़ोन पर Netflix कंट्रोलर पॉप-अप खोलें.

  4. आपका कंट्रोलर और टीवी पेयर हो जाएंगे और गेम शुरू हो जाएगा.

गेम से बाहर निकलना

टीवी पर: अपने फ़ोन को कंट्रोलर तरह इस्तेमाल करके, Netflix बटन प्रेस करें, फिर गेम से बाहर निकलें चुनें. या, अपने टीवी रिमोट का इस्तेमाल करके, बैक बटन प्रेस करें, फिर गेम से बाहर निकलें चुनें.

Netflix.com पर: अपने कीबोर्ड पर Shift बटन को होल्ड करके Tab बटन प्रेस करें, फिर गेम से बाहर निकलें पर क्लिक करें. अगर आप अपने फ़ोन को कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Netflix बटन प्रेस करके गेम से बाहर निकलें चुनें.

गेम की मेंटेनेंस

जब हम उसमें कुछ अपडेट और सुधार करते हैं तो हो सकता है कि टीवी और Netflix.com पर गेम कुछ समय के लिए उपलब्ध न हों. अगर आपको मेसेज मिलता है कि, "हम अभी गेम्स नहीं चला सकते" या अगर आपकी पसंद का कोई गेम आपकी गेम्स पंक्ति से गायब है, तो बदकिस्मती से इसका मतलब है कि गेम की मेंटेनेंस चल रही है. बाद में गेम को दोबारा खेलने की कोशिश करें.

Troubleshooting/Issues

टीवी और Netflix.com पर गेम्स एक बीटा एक्सपीरियंस है, इसलिए आपको कुछ समस्याएं आ सकती हैं. ये ऑप्शंस सामान्य समस्याओं को ठीक करने में मदद कर सकते हैं:

गेम खेलते समय, आपको यह मेसेज मिल सकता है कि, "आपका कनेक्शन अस्थिर है". अगर यह मेसेज बार-बार आता है या हटता नहीं है, तो ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.

Resetting modem and device, 30-sec timer, cable unplugged.

  1. अपना डिवाइस बंद करें, फिर अपने मॉडेम और राउटर को पावर से अनप्लग करें.

  2. 30 सेकंड बाद, अपने मॉडेम और राउटर को प्लग इन करें.

  3. 1 मिनट इंतज़ार करके अपना डिवाइस चालू करें.

  4. Netflix दोबारा चलाएं.

ध्यान दें: कुछ डिवाइस, मॉडेम और राउटर को इंटरनेट से फिर से कनेक्ट होने में ज़्यादा समय लग सकता है.

गेम शुरू करते समय, आपको यह मेसेज मिल सकता है कि, "अभी आपके अकाउंट पर बहुत सारे लोग गेम खेल रहे हैं."

समस्या को ठीक करने के लिए: अपने घर के किसी अन्य डिवाइस पर टीवी या Netflix.com पर खेले जा रहे गेम को बंद कर दें या Netflix ऐप बंद कर दें और फिर से कोशिश करें.

गेम शुरू करते समय, आपको यह मेसेज मिल सकता है कि "इस समय बहुत सारे लोग खेल रहे हैं." ऐसा तब हो सकता है जब इस गेम की डिमांड ज़्यादा हो. बाद में गेम को दोबारा खेलने की कोशिश करें.

किसी समस्या की रिपोर्ट करें या फ़ीडबैक दें

आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए, आपका फ़ीडबैक हमारे लिए बहुत ज़रूरी है. किसी समस्या की रिपोर्ट करने या फ़ीडबैक देने के लिए, आप ऐसा कर सकते हैं:

  • गेम सेशन से बाहर निकलने के बाद, अपने मोबाइल डिवाइस कंट्रोलर या कीबोर्ड और माउस के ज़रिए फ़ीडबैक दें.

  • और मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

जानकारी इकट्ठा करना और प्रोसेस करना

जो कुछ भी Netflix प्रायवेसी स्टेटमेंट में बताया गया है, उसके अलावा, जब आप टीवी और Netflix.com पर गेम्स खेलते हैं, तो गेम खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले Netflix ऐप, डिवाइस और Netflix अकाउंट (अगर आपने लॉग इन किया हुआ है) के बारे में हम अपने-आप जानकारी हासिल और इकट्ठा करते हैं. अगर आप कंट्रोलर के तौर पर मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो गेमप्ले की जानकारी उस Netflix अकाउंट से लिंक होती है जिससे टीवी पर Netflix गेम चल रहा है. हम इस जानकारी का इस्तेमाल Netflix प्रायवेसी स्टेटमेंट के अनुसार करते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल

मिलते-जुलते आर्टिकल