Netflix मोबाइल गेम्स

नए गेम्स

  • कोई ऐड नहीं. कोई अतिरिक्त फ़ीस नहीं. कोई इन-ऐप खरीदारी नहीं.

  • 80 से ज़्यादा एक्सक्लूसिव मोबाइल गेम्स का अनलिमिटेड ऐक्सेस.

  • आपकी Netflix मेंबरशिप के साथ शामिल.

  • Android फ़ोन और टैबलेट, iPhone और iPad पर डाउनलोड करें.

ऐक्शन

इस मल्टीप्लेयर ऐक्शन गेम की मुश्किल लड़ाई के मिशन में शामिल हों. मदरवर्ल्ड के खिलाफ़ विद्रोह करें और अपने ग्रह की आज़ादी के लिए लड़ें.

बंदूकबाज़, बंदूक भर लें. लूट ढूंढें, बॉस को मारें. आप भविष्य की पृष्ठभूमि वाले इस ऐक्शन भरे शूटर में रोबोट से लड़ने वाले वाइल्ड वेस्ट के साइबॉर्ग हैं.

गुनाहों की दुनिया में अपनी पहचान बनाएं. अपने परिवार को बचाने और 90 के दशक के इस वेस्ट कोस्ट अडवेंचर में अपने आप को बेगुनाह साबित करने के लिए अपने होमटाउन वापस लौटें.

ध्यान दें:अफ़गानिस्तान, इराक, लीबिया, मालदीव, मोरोको, सऊदी अरब या यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में iPhone या iPad पर उपलब्ध नहीं है.

इस कमाल के ऐक्शन शूटर में अपने परिवार को बचाने और ज़ॉम्बीज़ के कहर से बचने की हर कोशिश करें! ज़िंदा बच निकलने के लिए आप क्या करेंगे?

शूट करते हुए रंग-बिरंगे लेवल पार करें और दर्जनों हथियार बनाएं व अपग्रेड करें. ड्यूकन साम्राज्य को हराएं और एक बंटे हुए अशांत ग्रह पर शांति लाएं.

उन्हें मुश्किलों में डालते रहो! सफ़र शुरू करें, तोप के गोले दागें और बहादुरी के इस अडवेंचर में अपने दुश्मनों से मुकाबला करके अपनी नाव को बचाकर लाएं.

यह सांप-से-सांप को खाने की दुनिया है: एनर्जी इकट्ठा करने, बड़ा होने और इस तेज़ गति वाले इस आर्केड गेम में अपने प्रतियोगियों को निगलने के लिए स्क्रीन के चारों ओर घूमें.

इस फ़्रेंचाइज़ के प्रशंसकों द्वारा और उनके लिए बनाए गए तेज़ रफ़्तार गेम में Sonic, Tails या Knuckles बनकर दौड़ें, कूदें व गोल्ड रिंग पाएं. '90s के दशक की यादें!

कभी जीत, तो कभी मौत. हिट सीरीज़ से प्रेरित इस मल्टीप्लेयर ऐक्शन गेम में, पेचीदा प्रतियोगिताओं में ज़िंदा बचे रहने के लिए काबिलियत और मारने की प्रवृत्ति का इस्तेमाल करें.

एक विशाल, रहस्यमय टावर के शिखर पर पहुंचने के लिए युद्ध करें. अपने चहेते और वफ़ादार मशीनी जानवरों के क्रू के साथ रोबोट विरोधियों को हराएं.

80 के दशक से प्रेरित, मारधाड़ से भरपूर इस शानदार गेम में लियोनार्डो, रफ़ाएल, डोनाटेलो, माइकल एंजेलो या बाकी जाने-पहचाने दोस्तों के साथ दुश्मनों की ऐसी तैसी कर दें. काउबंगा!

आप लारा क्रॉफ़्ट हैं. इस अडवेंचर में दुनिया भर में घूमते हुए प्राचीन अवशेष ढूंढें, फंदों से बचें और उसकी मशहूर ट्विन पिस्टल्स से दुश्मनों से लड़ें.

अडवेंचर

एक ऐसे भावनात्मक फ़र्स्ट-पर्सन अडवेंचर की चुनौतियों का सामना करें, जहां स्टोरी को आप ही कंट्रोल करते हों — और इसके अंजामों का सामना भी आपको ही करना होगा — अपनी रियल लाइफ़ ब्लिंक्स के साथ.

आपका शरीर पूरी तरह खत्म हो चुका है. सुनसान किले से बचकर निकलने के लिए एक लाश ढूंढें, रहस्यों को उजागर करें और सभी बॉस को हराएं. मर जाने पर दोबारा शुरुआत करके लड़ाई फिर से शुरू करें.

रंग-बिरंगे, सुंदर ऐनिमेशन वाले सुकून भरे इस अडवेंचर गेम में अंडे से ड्रैगन के निकलने का इंतज़ार करें व दुर्लभ ड्रैगन इकट्ठा करें, फिर जादू वापस पाने में उनकी मदद करें.

दुनिया खत्म हो गई है. रईस लोग मंगल ग्रह पर जा चुके हैं. बाढ़ में डूबे ग्रह को एक्सप्लोर करें, द्वीप ढूंढें, साथी तलाशें — क्या आप वक्त रहते बच सकेंगे?

कभी न चुकने वाले कर्ज़. वीरान मंज़िल. रहस्यमयी मुसाफ़िर. इस रहस्यमयी रोमांचक गेम में आबादी को तलाशने के लिए खुफ़िया, अंडरग्राउंड हाइवे के सफ़र पर चलें.

उड़ान भरने में माहिर बनें. एक विशाल और शांत दुनिया को एक्सप्लोर करें. नई शक्तियां हासिल करने के लिए पहाड़ों से छलांग लगाएं, जंगल पार करें और नदियों के ऊपर से गुज़रें.

छिपे हुए तहखानों और पौराणिक मंदिरों तक पहुंचने में लूना की मदद करें, ताकि वह अपने अतीत के राज़ जान सके. यह प्लेटफ़ॉर्मर गेम जापानी लोककथाओं से प्रेरित है.

कैमेना हाई के टीनेजर्स की मौज-मस्ती भरी नाइट पार्टी में अलौकिक घटना घट जाती है. फ़ैसले पर आधारित इस थ्रिलर में एक भूतिया दरार के रहस्यों को अनलॉक करें.

डरावने कल्ट के लोग. भूतिया रेडियो सिग्नल. स्पेसटाइम पोर्टल्स. जानी पहचानी दुनिया में बनी इस इंटरैक्टिव स्टोरी गेम में एक नए गहरे रहस्य का पता लगाएं.

सुराग ढूंढें. कातिल को पकड़ें. आप इस क्राइम ड्रामा के मुख्य जासूस हैं और सबूतों से भरा पीड़ित का मोबाइल फ़ोन आपके हाथों में है.

आइए, हॉकिन्स — और अपसाइड डाउन — में, हॉपर और बच्चों के साथ खतरनाक मिशन पर चलें और अनूठी चीज़ों से भरे इस स्टाइलिश रेट्रो अड्वेंचर का मज़ा लें.

अब डिजिटल फ़ॉर्मेट में हॉकिन्स की दुनिया में प्रवेश करिए और Stranger Things 3 के 12 किरदारों में से एक को चुनकर अपनी राह बनाएं. किसी दोस्त के साथ टीम में, या अकेले ही अपसाइड डाउन में घुसने का हौसला दिखाएं.

वास्तविक घटनाओं और इंटरव्यू पर आधारित इस वर्णन वाले पज़ल गेम में हाथ से चित्रित लैंडस्केप की खूबसूरती देखें.

टाइमलूप के डरावने सपने से बच निकलने के लिए टैप और ड्रैग करें. इस इंटरैक्टिव थ्रिलर को आवाज़ दी है जेम्स मैकऐवॉय, डेज़ी रिडले और विलेम डाफ़ो ने.

गुमनाम हीरो बनें. प्रथम विश्व युद्ध से प्रेरित, इस चहेते अड्वेंचर गेम के फ़ॉलो-अप में पहेलियां सुलझाएं, शोर-शराबे से ऊपर उठें और घायलों को ठीक करें.

आर्केड

अपने डार्ट्स को पैना बनाएं! लगातार हमला करने वाले रंगीन गुब्बारों से मंकी टावर्स को बचाएं. जैसे-जैसे आप पॉप करेंगे, और भी नई क्षमताएं और हीरोज़ अनलॉक हो जाएंगे.

ज़्यादातर एंडलेस रनर्स में, आप चीज़ों से बचकर निकलना चाहते हैं. फ़ालतू बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं! बोलिंग बॉलर्स खेलें और बेतरतीब ढंग से लगे हुए ज़्यादा-से-ज़्यादा पिन गिराएं.

अपने अंदर के पिनबॉल उस्ताद को जगाएं! इस क्लासिक आर्केड गेम में गॉडज़िला व कॉन्ग जैसे कैरेक्टर फ़ीचर करती थीम वाली टेबल पर आगे बढ़ें.

डार्ट गन के साथ बास्केटबॉल? हां ज़रूर, मना करने की कोई वजह ही नहीं? हूप से बॉल को निकालने के लिए डार्ट सही दिशा में फ़ायर करें.

कॉकपिट में बैठें और इस रंगीन, आर्केड-स्टाइल निशानेबाज़ी के गेम में एक शैतानी साम्राज्य का सामना करें. मुकाबले की आखिरी उम्मीद आप ही हैं!

दुनिया के सबसे तेज़ ब्लू हेजहॉग वाले इस बेहद-रोमांचक रनिंग गेम में 3डी रेस कोर्स से गुजरें, बाधाओं पाए करें और कुख्यात विलेन से लड़ें.

दुनिया भर के योद्धाओं के खिलाफ़ वार पर वार करें. क्लासिक आर्केड गेम के इस मुश्किल वर्शन में अपने पसंदीदा फ़ाइटर्स के साथ रिंग पर राज करें.

आपका मिशन: प्लैटफ़ॉर्म को उठाकर और नीचे करके गेंद को होल में डालना. ना कोई ड्रैगन, ना कोई मॉन्स्टर. बस, ग्रैविटी और फ़िज़िक्स के नियम ही आपके दुश्मन हैं.

वे नाज़ुक और अनोखी हैं! फ़िज़िक्स पर आधारित इस पज़ल गेम में गू बॉल्स को पुल से लेकर लंबी जीभ तक सब कुछ बनाने के लिए खींचकर छोड़ें.

Card

इस ओपन-वर्ल्ड, रोगलाइक स्ट्रैटेजी कार्ड गेम में अपने हीरो चुनें और आरज़ू की दुनिया को बचाने की एक ज़बर्दस्त चुनौती पर निकल पड़ें.

बाज़ी में बढ़त बनाएं — आप फ़ुल हाउस भी स्कोर कर सकते हैं — कभी-कभार गेम खेलने वाले प्लेयर को पोकर का यह एक्सपीरियंस लुभा लेगा.

बिल्लियों के दीवानों, चलो शुरू करें. जितने चाहें कार्ड निकालें और जितना चाहें उतना झांसा दें — या खतरे को कम करें — खतरनाक बिल्लियों. और कुछ ना चले तो धड़ाम - डायनामाइट!

इस बेहतरीन कार्ड गेम में बहुत सावधानी से खेलें ताकि ऐसी किसी भी चाल से बचा जा सके जिसमें हार्ट्स शामिल हों - या शूट द मून के लिए उन सभी को इकट्ठा करें!

एजुकेशनल

अपने पसंदीदा, समझदार और जिज्ञासु पिग, पेपा के साथ खेले, सीखें और नई चाज़ें बनाएं. तमाम खेल, गतिविधियों और पहेलियों के बारे में जानें और पूरे एपिसोड देखें.

म्यूज़िक

Hello Kitty and friends के साथ मिलकर शानदार नज़ारा तैयार करें. नए साथी बनाएं और अपनी काबिलियत से ऐसी चाल नाकाम करें, जो आपकी परेड को खराब कर सकती है!

पार्टी

स्मैश हिट शेराड्ज़ गेम खेलें. अब अपने पसंदीदा Netflix टाइटल पर आधारित गेम खेलें. अपने दोस्तों को इकट्ठा करके मस्ती करें!

सभी होम बेकर्स को निमंत्रण! हिट सीरीज़ पर आधारित इस गेम में, अपने दोस्तों को एक पार्टी दें और देखें कि सबसे खूबसूरत - या सबसे खराब दिखने वाला - केक कौन बनाता है.

पज़ल

पहेलियों से भरी दुनिया में अपना रास्ता खोजें. देखें कि आप कहां फ़िट बैठते हैं और इस शानदार एडवेंचर गेम में अपनी खोजी गई कम्युनिटी से जुड़ें.

अपनी सीरीज़ को बनाए रखने के लिए हर दिन एक नई लॉजिक वाली पहेली हल करें. कैंडी की इच्छा रखने वाले प्यारे से हरे मॉन्स्टर ओम नॉम को खिलाने के लिए रस्सियां काटें और गुब्बारे फोड़ें!

किसी भी बिल्ली को अच्छा न दिखना पसंद नहीं होता, दोस्त! इस मैच-3 पज़ल में महारत हासिल करें और ऊन से स्टाइलिश आउटफ़िट्स बनाने वाली बिल्लियों की सबसे सुंदर दिखने में मदद करें.

यह भावनात्मक (वाकई अच्छा!) गेम एक लोकप्रिय वेबकॉमिक पर आधारित है हिडेन ऑब्जेक्ट गेम में हैं सैकड़ों विचित्र किरदार और आइटम, उन्हें खोजें और हासिल करें.

इस मिथकीय पहेली में अगले लेवल पर जाने के लिए एलिमेंट्स को मैच करें और स्विच करें, लिटिल हेड्स को हराएं और देवताओं को बचाएं. ओलिंपस की धरती को आपकी ज़रूरत है!

शैटर रीमास्टर्ड, पुराने गेम्स से प्रेरित, ब्रिक्स तोड़ने वाला एक मज़ेदार गेम है, जिसमें लाजवाब ऐक्शन के साथ-साथ अनोखे ट्विस्ट और मजबूत खिलाड़ियों के साथ मुकाबला भी शामिल है.

एक बार की बात है — अरे रुकें, इसके बाद कहानी क्या होगी? परी कथा के किरदारों को पेज पर ड्रैग व ड्रॉप करते हुए इस अवॉर्ड विजेता पज़ल गेम में हैरतअंगेज़ कहानियों का ताना-बाना बुनें.

Kid Cosmo को आपकी मदद चाहिए! 80 के दशक पर आधारित, पहेली एडवेंचर गेम-के-भीतर-गेम के साथ बॉय वंडर क्रिस और उनकी बड़ी बहन मिशेल के साथ ब्लास्ट.

इस रंग-बिरंगे मैच-3 अडवेंचर गेम में प्यारे जानवरों को बचाएं, एक मनमोहक दुनिया को एक्सप्लोर करें और अपने सपनों का घर बनाएं.

क्रॉसवर्ड-स्टाइल की पज़ल में फ़िट होने वाले शब्द बनाने के लिए स्क्रैम्बल अक्षरों को जोड़ें. इस पुरसुकून दिमागी गेम के डेली चैलेंज को हल करते हुए अपना लेवल बढ़ाएं.

रेसिंग

ऊंची-नीची घाटियों को फ़र्राटे से पार करें, रेत के टीलों पर सरपट भागें और दूसरों को तेज़ी से पछाड़ते हुए इस बेहद रोमांचक ऑफ़-रोड रेसिंग का लुत्फ़ उठाएं. रेसिंग के बारे में अब तक जो भी जानते हैं, सब भूल जाएं — इस गेम में आपको ज़रूरत है तो बस अपने दिल की सुनने की और बेधड़क रफ़्तार से आगे बढ़ने के जज़्बे की.

रोल-प्लेइंग

लड़ें. एक्सप्लोर करें. बचाएं. अपनी कालकोठरी को बचाने, खज़ाने की चोरी करने और दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्तिशाली हीरो के एक क्रू को बुलाएं. क्या आप साबित करने के लिए तैयार हैं कि बॉस कौन है?

दिन में, शांत से एक गांव में दुकान संभालें. रात में, तहखानों की तलाश करें, शैतानों का सफ़ाया करें और रहस्य सुलझाएं. इस अडवेंचर गेम में इन दोनों अनुभवों का मज़ा लें.

ग्रीशावर्स का भविष्य गढ़ें. युद्ध से उजाड़ हो चुके रावका की यात्रा करें और चुनें कि फ़ैंटसी सीरीज़ पर आधारित इस इंटरैक्टिव अडवेंचर में कौन सी शक्तियां प्रबल होंगी.

मल्टीवर्स में ऑप्टिमस प्राइम, बम्बलबी और सभी बॉट्स खतरे में हैं. टीम बनाकर बचाने और महायुद्ध में लड़ने के लिए तैयार हैं? शुरू करें!

ध्यान दें:जापान या कोरिया में उपलब्ध नहीं

सिम्युलेशन

अरे, देखो! थ्रोंगलेट! "प्लेथिंग" एपिसोड से जुड़े इस प्यारे और अनोखे सिमुलेशन के साथ ब्लैक मिरर की दुनिया का हिस्सा बनें. अपने जोखिम पर खेलें.

क्यूटनेस के दीवाने हैं? इस सुकून भरे गेम में, सूप पकाने में बिल्लियों की मदद करें — सामग्री काटें और चलाएं. बिल्लियों को कपड़े पहनाएं और भी बहुत कुछ करें. यम, यम.

अपने सपनों का फ़ार्म बनाएं — अकेले या दोस्तों के साथ! शहर के भाग-दौड़ भरे जीवन को छोड़कर इस अडवेंचर गेम में फ़सलें उगाएं, जानवरों को खाना दें और व्यापार करें.

इस प्यारे रोल-प्लेइंग गेम के पुरसुकून सीक्वेल में भूतिया भालुओं को शांति पाने में मदद करें. यहां दया है और नए दोस्त, क्राफ़्ट और रहस्य इंतज़ार कर रहे हैं.

अपने तरीके से ग्रामीण वर्चुअल फ़ार्म चलाएं. इस बढ़िया गेम में खेती बाड़ी के आपके साम्राज्य के विकसित होने तक फसलें लगाएं, फ़ार्म के जानवरों की देखभाल करें और प्रोडक्शन को मैनेज करें.

शांत, प्राकृतिक वातावरण में तितलियों की खोज करें और उन्हें पालें. अपने जंगल को खूबसूरती से सजाएं और असल ज़िंदगी में पाई जाने वाली सैकड़ों प्रजातियों को आकर्षित करें, उन्हें पालें और इकट्ठा करें.

ब्लॉकबस्टर गेम डिज़ाइन करें, अपना स्टूडियो शुरू से बनाएं और इस बेहतरीन सुपर बिज़नेस सिम्युलेशन में वीडियो गेम के इतिहास का हिस्सा बनें.

एक सितारा, गायब हो गया. उसकी फ़िल्में, रिलीज़ नहीं हुईं. सिल्वर-स्क्रीन पर उसके गायब हुए काम की पड़ताल करने पर, शायद उसके गायब हो जाने के रहस्य को भी सुलझाया जा सके.

उनके लिए यह धंधा है. लेकिन, आपके लिए यह एक निजी मामला है. यूनिवर्स पर आधारित इस नरेटिव गेम में एक बड़े मिशन के लिए प्रोफ़ेसर के गिरोह में शामिल हों.

Netflix के हिट शो और फ़िल्मों पर आधारित इन विभिन्न इंटरैक्टिव स्टोरी गेम में आप मुख्य किरदार की भूमिका में हैं. रोमांस, ड्रामा, साज़िश — इनमें से आपको किसे अपनी किस्मत बनाना है?

क्लासिक सिम्युलेशन गेम के इस पूरी तरह से नए मोबाइल वर्ज़न में अपने खुद के रोमांच से भरपूर थीम पार्क को डिज़ाइन करें, बनाएं और मैनेज करें. आइए चलें!

खट्टे-मीठे रोमांस की दुनिया को एक्सप्लोर करें. आप इन इंटरैक्टिव कहानियों के मुख्य कैरेक्टर हैं और आपके लिए गए फ़ैसले, हर चैप्टर का रुख तय करेंगे.

समंदर किनारे रोमांटिक वॉक पर जाएं, प्यार भरे खत भेजें और... "चिकन फ़ाइट" जीतें? अपने क्रश के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए इस स्टोरी गेम में हर तरीका आज़माने के लिए तैयार रहें.

आप हैं, मौत के बाद दूसरी दुनिया में ले जाने वाले एक फ़ेरीमास्टर. दिल को छू लेने वाले इस गेम में एक नाव बनाकर, मौत के बाद की दुनिया को जानें और आत्माओं को वहां पर छोड़ने से पहले उनका ख्याल रखें.

ग्रिल को गरम कर लें! स्पॉन्ज बॉब सीरीज़ पर आधारित, इस खान-पान वाले अडवेंचर गेम में बिकिनी बॉटम रेस्त्रां के ग्राहकों को लज़ीज़ व्यंजन परोसकर खुश करें.

हिट सीरीज़ पर आधारित इस इंटरैक्टिव फ़िक्शन गेम में आपका रिश्ता दांव पर है. क्या आप "मुझे कुबूल है" कहने के लिए तैयार हैं या फिर आप कोई नया साथी तलाश करेंगे?

एक हिट सीरीज़ पर बने इस गेम में ऐसे प्यारे सिंगल लोगों से मिले-जुलें, जिन्हें आपकी मोहब्बत की चाहत है. आप प्यार चुनेंगे या बहक जाएंगे?

ज़्यादा ऑप्शन, ज़्यादा ड्रामा. अपना लुक बदलें और प्यार पाने की कोशिश करें: सच्चा प्यार या हुक अप? इस इंटरैक्टिव स्टोरी वाले गेम के अगले सीज़न में ये सब कुछ दांव पर लगाएं.

इस बार तो आप कहर बरपा रही हैं. लोकप्रिय डेटिंग गेम के इस सीज़न में रिट्रीट में आएं और जोड़ियों के बीच ड्रामा को थोड़ा और बढ़ाएं. दिलचस्प सरप्राइज़ को आपका इंतज़ार है.

मध्यकालीन शहर बसाएं, पैसे खर्च करने को लेकर चतुराई से फ़ैसले लें और अपने लोगों को खुश रखने के लिए जो मुमकिन हो, वह करें. किसे पता था, एक राज्य को चलाना कोई आसान काम नहीं था?

खेल-कूद

आप एक एलीट फ़ुटबॉल टीम के बॉस हैं. असली सितारों के साथ अपने सपनों की एक टीम बनाएं या नई प्रतिभाओं को निखारें और इस मैनेजमेंट गेम में उन्हें जीत की मंज़िल तक पहुंचाएं.

ध्यान दें:ब्राज़ील में उपलब्ध नहीं

विंडमिल, श्विंडमिल! मिनी-गॉल्फ़ गेम खेलें, जहां अनोखे और खूबसूरती से तैयार कोर्स आपकी नज़रों के सामने बनते और संवरते हैं.

स्ट्रैटेजी

मानवता खतरे में है, और अब इसे बचाने की ज़िम्मेदारी आपके ऊपर है. इस टर्न-बेस्ड स्ट्रैटेजी गेम में एलियन ख़तरों से दुनिया को बचाने के लिए टीम का नेतृत्व करें.

अपना साम्राज्य बनाएं. ताकत हासिल करें. दुश्मनों का विनाश करें. हिट सीरीज़ पर आधारित इस स्ट्रैटेजी गेम में अपने कार्टेल का नेतृत्व खुद करें.

इस ऐतिहासिक एपिक गेम में सैन्य समझौते करके दुश्मन पर टूट पड़ें, सहयोगियों से हाथ मिलाकर ताकत बढ़ाएं और सैनिकों की भर्ती करते हुए एक के बाद एक कार्ड आधारित हमलों का मुकाबला करें.

बंजर ज़मीन में दोबारा जान भरें. जंगलों में पौधे लगाकर, मिट्टी और प्रदूषित समुद्रों को साफ़ करके बर्बाद हो चुके वातावरण को इकोलॉजिकल जन्नत बना दें.

टेबलटॉप

टाइल-मैच करने वाली सैकड़ों पज़ल्स का मज़ा लें. गेम का अंदाज़ और अनुभव बदलने के लिए नए थीम और बैकग्राउंड आज़माएं, जिनमें Stranger Things भी शामिल है.

पत्तों को खींचें और उन्हें घटती संख्या के क्रम में, अलग रंग के पत्ते के साथ लगाते जाएं. इक्के से लेकर राजा तक, सभी के सेट क्रम से लगाएं — यह ऐसा सदाबहार गेम है, जिससे आप परिचित हैं और पसंद करते हैं.

बेथ हर्मन की दुनिया में आपका स्वागत है. शो पर आधारित इस गेम में कुछ पैंतरे सीखें, पहेलियां सुलझाएं और मैच खेलें या फिर दोस्तों के साथ मैच खेलें.

  • टीवी या Netflix.com पर खेले जाने वाले Netflix गेम्स केवल कम्पैटिबल डिवाइस (जैसे कि स्मार्ट टीवी और पर्सनल कंप्यूटर) पर ही खेले जा सकते हैं. मोबाइल गेम्स को मोबाइल डिवाइस - Android फ़ोन व टैबलेट और iPhone, iPad व iPod touch पर डाउनलोड करके खेला जा सकता है.

  • आप अपने Netflix अकाउंट और Netflix प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करके Netflix गेम्स खेलते हैं.

    ध्यान दें:Netflix गेम्स किड्स प्रोफ़ाइल के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

  • गेम्स उसी प्रोफ़ाइल में सेव होते हैं जिसके ज़रिए आप उन्हें खेलते हैं. ये आपके डिवाइस के स्टोरेज या क्लाउड सेव के ज़रिए सेव होते हैं.

    ध्यान दें:पहले रिलीज़ किए गए गेम्स की प्रोग्रेस या सेव किए डेटा को गेम के Netflix वर्ज़न में ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता है.

  • सभी Netflix गेम्स की मेच्योरिटी रेटिंग दी गई होती है, ताकि आप अपने और अपने परिवार के लिए सोच-समझकर गेम चुन सकें.

  • आप गेम्स को एक ही अकाउंट के ज़रिए कई डिवाइस पर खेल सकते हैं. ये उसी तरह डाउनलोड होते हैं, जैसे कि टीवी शो और फ़िल्में. अगर आप डिवाइस की संख्या की तय सीमा तक पहुंच जाएंगे, तो हम आपको जानकारी देंगे. स्लॉट खाली करने के लिए उन डिवाइस से साइन आउट करें, जो इस्तेमाल में न हों.

गेम खेलने के लिए आपको इसे अपने डिवाइस पर इंस्टॉल करना होगा. आपके पास ये चीज़ें होनी चाहिए:

  • एक कम्पैटिबिल डिवाइस:

    • Android 8.0 या इसके बाद के वर्ज़न पर चलने वाला Android फ़ोन या टैबलेट

    • iOS 15 या इसके बाद के वर्ज़न वाला iPhone

    • iPadOS 15 या इसके बाद के वर्ज़न वाला iPad

  • एक ऐक्टिव Netflix सब्सक्रिप्शन

  • गेम को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन

  • आपके डिवाइस पर पर्याप्त स्टोरेज स्पेस

ध्यान दें:कुछ Netflix गेम्स के लिए अतिरिक्त आवश्यकताएं होती हैं. किसी गेम के बारे में विस्तार से जानने के लिए उससे संबंधित आर्टिकल देखें.

Netflix ऐप से

Netflix ऐप में होम स्क्रीन पर Netflix गेम्स की एक लाइन होती है और सबसे नीचे एक गेम्स टैब होता है.

  1. ऐप में होम स्क्रीन से, Netflix गेम्स की लाइन देखने के लिए नीचे की ओर स्वाइप करें, या गेम्स टैब टैप करें.

    ध्यान दें:>मोबाइल गेम्स की लाइन या गेम्स टैब नहीं दिख रहा? पक्का करें कि आपके पास Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न है. अपने Android डिवाइस पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

  2. गेम पर टैप करें और गेम देखें पर टैप करें. Play Store खुल जाएगा.

  3. इंस्टॉल करें पर टैप करें.

    • गेम और आपके डिवाइस की सेटिंग्स के मुताबिक, आपको अनुमतियां स्क्रीन दिख सकती है. स्वीकर करें चुनें.

  4. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. यह प्रोसेस पूरा होने पर, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में या गेम्स टैब में खोल सकते हैं. आप अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉवर में भी इसके आइकॉन पर टैप कर सकते हैं.

  5. गेम लॉन्च होगा. अगर आप प्रोफ़ाइल को किसी अन्य प्रोफ़ाइल से बदलकर खेलना चाहते हैं तो गेम में प्रोफ़ाइल आइकॉन को टैप करें!


Play Store से

आप Google Play Store में भी कोई गेम ढूंढ सकते हैं.

  1. Play Store खोलें और गेम को उसके नाम से खोजें या सभी उपलब्ध Netflix गेम्स देखें.

  2. खोज के नतीजों से गेम चुनें और इंस्टॉल करें पर टैप करें.

    • गेम और आपके डिवाइस की सेटिंग्स के मुताबिक, आपको अनुमतियां स्क्रीन दिख सकती है. स्वीकर करें चुनें.

  3. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. यह प्रोसेस पूरा होने पर, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में या गेम्स टैब में खोल सकते हैं. आप अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉवर में भी इसके आइकॉन पर टैप कर सकते हैं.

  4. कहे जाने पर, जारी रखें को टैप करें और फिर अपने Netflix अकाउंट का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालकर साइन इन करें

  5. अपनी Netflix प्रोफ़ाइल चुनकर खेलना शुरू करें!


Netflix गेम्स किड्स प्रोफ़ाइल्स में उपलब्ध नहीं हैं. अगर किसी प्रोफ़ाइल की मेच्योरिटी सेटिंग गेम की मेच्योरिटी रेटिंग से नीचे सेट की गई है, या आपका डिवाइस गेम से कंपैटिबल नहीं है तो हो सकता है कि गेम उस प्रोफ़ाइल के लिए दिखाई न दे.

Netflix ऐप से

Netflix ऐप में, होम स्क्रीन पर मोबाइल गेम्स की एक लाइन शामिल है.

  1. मोबाइल गेम्स की लाइन ढूंढने के लिए, ऐप में, होम स्क्रीन पर नीचे स्वाइप करें.

    ध्यान दें:मोबाइल गेम्स की लाइन नज़र नहीं आ रही है? पक्का करें कि आपके पास Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न है. अपने iPhone, iPad या iPod touch पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

  2. गेम पर टैप करें, और फिर गेम देखें या गेम खेलें पर टैप करें.

  3. App Store बैनर में देखें पर या क्लाउड आइकॉन पर टैप करें.

  4. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. यह प्रोसेस पूरा होने पर, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में, या अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर, उस गेम के आइकॉन पर क्लिक करके खोल सकते हैं.

  5. गेम लॉन्च होगा. अगर आप प्रोफ़ाइल को किसी अन्य प्रोफ़ाइल से बदलकर खेलना चाहते हैं तो गेम में प्रोफ़ाइल आइकॉन को टैप करें!


App Store से

आप App Store में भी गेम को ढूंढ सकते हैं.

  1. App Store खोलें और गेम को उसके नाम से ढूंढें या Netflix के सभी उपलब्ध गेम्स देखें.

  2. खोज के नतीजों से गेम चुनें, और देखें पर या क्लाउड आइकॉन पर टैप करें.

  3. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. यह प्रोसेस पूरा होने पर, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में, या अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर, उस गेम के आइकॉन पर क्लिक करके खोल सकते हैं.

  4. कहे जाने पर, अगला पर टैप करें और अपने Netflix अकाउंट का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें. लॉग इन करें चुनें.

  5. अपनी Netflix प्रोफ़ाइल चुनकर खेलना शुरू करें!


Netflix गेम्स किड्स प्रोफ़ाइल्स में उपलब्ध नहीं हैं. अगर किसी प्रोफ़ाइल की मेच्योरिटी सेटिंग गेम की मेच्योरिटी रेटिंग से नीचे सेट की गई है, या आपका डिवाइस गेम से कंपैटिबल नहीं है तो हो सकता है कि गेम उस प्रोफ़ाइल के लिए दिखाई न दे.

अगर आपका गेम रुक जाता है, रिस्पॉन्ड नहीं करता या अचानक बंद हो जाता है, तो:

अगर आपका गेम सही तरीके से नहीं चलता है, देर से चलता है या विज़ुअल में गड़बड़ी है या अटकता है:

अगर आपको कोई भी साउंड नहीं सुनाई देता या वॉल्यूम बहुत कम है, तो:

  • अपने डिवाइस की वॉल्यूम या साउंड सेटिंग्स चेक करें. अगर आपके फ़ोन में म्यूट, साइलेंट या डू नॉट डिस्टर्ब मोड है, तो पक्का करें कि यह बंद हो.

  • अगर गेम की अपनी साउंड सेटिंग्स हैं, तो देखें कि वे चालू हैं और दिखाई दे रही है.

  • अगर आपका डिवाइस ब्लूटूथ के ज़रिए स्पीकर या हेडफ़ोन से कनेक्ट है, तो ब्लूटूथ को बंद करके फिर से चालू करें.

अगर रुक-रुककर या घरघराहट के साथ साउंड आती है, तो:

अगर आपको इनमें से कोई एरर दिखाई देती है, तो नीचे उससे जुड़े आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स के ज़रिए समस्या हल करें.

अगर आपको कोई दूसरा एरर मेसेज या कोड मिलता है, तो आप समस्या की जानकारी देने के लिए हमसे संपर्क करें.

अगर आपसे गेम प्रोग्रेस गुम हो गई है, गेम सेव रीसेट हो गया है, या गेम के आइटम या करेंसी मिल नहीं रही है, तो:

  • अगर आपने गेम को अनइंस्टॉल कर दिया है या गेम का डेटा रीसेट कर दिया है, तो गेम का डेटा हट जाएगा और फिर उसे रिकवर नहीं किया जा सकता.

  • अगर आपने गेम अनइंस्टॉल नहीं किया है या गेम डेटा रीसेट नहीं किया है और फिर भी समस्या बनी हुई है, तो कृपया हमसे संपर्क करें.

अगर यहां दिए गए स्टेप्स से आपकी समस्या हल नहीं होती या उन्हें आज़माने के बावजूद फिर से समस्या होती है, तो ज़्यादा मदद पाने के लिए, हमसे संपर्क करें.


इस टॉपिक से जुड़े आर्टिकल

मिलते-जुलते आर्टिकल