iPhone या iPad पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका

Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका:

  1. अपने iPhone या iPad पर, App Store में Netflix पेज खोलें.

  2. अपडेट करें पर टैप करें.

    ध्यान दें: अगर आपको यह विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो आपका ऐप पहले से ही अप-टू-डेट है.

ट्रबलशूटिंग

अगर आप App Store पेज नहीं खोल पा रहे हैं या ऐप को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐप्स को अपडेट करने में आने वाली समस्या को हल करने के लिए Apple के स्टेप्स फ़ॉलो करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल