अपने iPhone या iPad से Netflix ऐप को डिलीट करने का तरीका
अपने iPhone या iPad पर मौजूद Netflix ऐप को डिलीट करने के लिए, इन स्टेप को फ़ॉलो करें.
ध्यान दें: ऐप डिलीट करने से आपके डिवाइस में डाउनलोड किए गए सभी टाइटल भी डिलीट हो जाएंगे.
Netflix ऐप को टैप करके होल्ड करें.
Remove App पर टैप करें या ऊपर बाएं कोने में दिखाई देने वाले (-) माइनस के साइन पर टैप करें.
प्रॉम्प्ट किए जाने पर Delete App पर टैप करें.
आप कभी भी ऐप को री-इंस्टॉल कर सकते हैं.