Netflix पर कैसे खोजें और ब्राउज़ करें
खोजना
टीवी शो और फ़िल्में खोजने के लिए Netflix ऐप में 'खोजें' आइकॉन पर जाएं, फिर उसमें सर्च टर्म डालकर खोज करें.
ध्यान दें:किसी खास भाषा में सबटाइटल और ऑडियो वाले टीवी शो और फ़िल्में खोजने के लिए वेब पर, भाषा के अनुसार ब्राउज़ करें पर जाएं.
खोजें | खोजने वाले शब्दों के उदाहरण |
ऑडियो या वीडियो क्वालिटी | Atmos, UHD |
शैलियां | कॉमेडी, ड्रामा |
भाषा | स्पेनिश फ़िल्में, फ़्रेंच टीवी शो |
नाम | जेनिफ़र ऐनिस्टन, अल्वारो मोर्ते |
टीवी शो या फ़िल्म टाइटल | The Queen's Gambit, La Casa de Papel |
ब्राउज़ करना
आपके होमपेज पर ऐसे टीवी शो और फ़िल्मों की लाइनें दिखाई देंगी, जो हमें लगता है कि आपको पसंद आएंगी. आप मेन्यू से टीवी शो या फ़िल्में चुनकर, ये सुझाव कम कर सकते हैं. हाल ही में रिलीज़ हुए टीवी शो और फ़िल्मों को ढूंढने के लिए, मेन्यू में जाकर नए और लोकप्रिय, बिल्कुल नए या नए और हॉट पर जाएं (आपके डिवाइस के आधार पर सेक्शन के नाम अलग-अलग हो सकते हैं) जाएं, या Netflix पर नए या टॉप 10 लाइनों पर जाएं.
ध्यान दें:अगर आपको मनपसंद टीवी शो या फ़िल्म न मिले, तो प्रोफ़ाइल पर सेट की गई मेच्योरिटी रेटिंग और भाषा की प्राथमिकताएं चेक करें, क्योंकि इनका आपके देखने पर असर पड़ता है. अगर अब भी आपको वह न मिले जो आप ढूंढ रहे थे, तो आप टीवी शो या फ़िल्में सुझा सकते हैं.