Netflix टीवी शो और फ़िल्मों के लाइसेंस कैसे लेता है

Netflix कई टीवी शो और फ़िल्में प्रोड्यूस करता है या उनके एक्सक्लूसिव राइट्स लेता है, इनमें कई मशहूर टाइटल शामिल हैं, जैसे कि Squid Game, ब्रिजरटन खानदान, La casa de papel (Money Heist), Stranger Things, The Witcher, तुम, 13 रीज़न्स व्हाय, लूसिफ़र, The Crown, लूपां, Red Notice, Bird Box, एक्सट्रैक्शन, The Irishman, The Kissing Booth, और भी बहुत से!

टाइटल के आर्टवर्क पर लाल रंग का “N” देखकर आप इन्हें पहचान सकते हैं. “Netflix” में खोज करके भी आप ये सभी टाइटल देख सकते हैं या netflix.com/originals पर भी जा सकते हैं.

दूसरे टाइटल के लाइसेंस राइट्स लेने के लिए Netflix कॉन्टेंट और स्टूडियो प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप भी करता है. ये टाइटल चुनिंदा देशों में थोड़े समय के लिए ही उपलब्ध होते हैं.

अगर आपको Netflix पर कोई टाइटल नहीं मिल रहा है, तो उसके उपलब्ध ना होने की कई अलग-अलग वजहें हो सकती हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल