'देखना जारी रखें' की लाइन से टाइटल हटाने का तरीका

आप इन डिवाइस पर देखते हुए देखना जारी रखें की लाइन से सीरीज़ और फ़िल्में हटा सकते हैं:

  • कंप्यूटर

  • टीवी

  • Android डिवाइस, जिन पर Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल हो

  • iPhone या iPad

  1. देखना जारी रखें की लाइन में किसी टाइटल पर अपना कर्सर रखें.

  2. लाइन से हटाएं चुनें.

  1. देखना जारी रखें की लाइन में सीरीज़ या फ़िल्म के विवरण पेज पर जाएं.

  2. मेन्यू में से, देखना जारी रखें से हटाएं चुनें.

  1. मेन्यू पर टैप करें ताकि देखना जारी रखें की लाइन में कोई टाइटल देख सकें.

  2. लाइन से हटाएं चुनें.

ध्यान दें: देखना जारी रखें की लाइन से टाइटल्स को हटाने की सुविधा Netflix ऐप के केवल लेटेस्ट वर्ज़न में ही उपलब्ध है. ऐप के पुराने वर्ज़न जिनमें यह फ़ीचर नहीं है, उनमें आप देखने की ऐक्टिविटी से टाइटल हटा सकते हैं, फिर वे देखना जारी रखें की लाइन से भी हट जाएंगे.

मिलते-जुलते आर्टिकल