'देखना जारी रखें' की लाइन से टाइटल हटाने का तरीका
आप इन डिवाइस पर देखते हुए देखना जारी रखें की लाइन से सीरीज़ और फ़िल्में हटा सकते हैं:
कंप्यूटर
टीवी
Android डिवाइस, जिन पर Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल हो
iPhone या iPad
ध्यान दें: देखना जारी रखें की लाइन से टाइटल्स को हटाने की सुविधा Netflix ऐप के केवल लेटेस्ट वर्ज़न में ही उपलब्ध है. ऐप के पुराने वर्ज़न जिनमें यह फ़ीचर नहीं है, उनमें आप देखने की ऐक्टिविटी से टाइटल हटा सकते हैं, फिर वे देखना जारी रखें की लाइन से भी हट जाएंगे.