अपने घर के बाहर Netflix का लुत्फ़ उठाना

चलते-फिरते या सफ़र के दौरान Netflix का लुत्फ़ उठाना आसान है. अपने मोबाइल डिवाइस और कंप्यूटर पर देखने के लिए सामान्य ढंग से Netflix का इस्तेमाल करें या किसी होटल या किराए की जगह पर छुट्टियों का लुत्फ़ उठाते समय नए टीवी में साइन इन करें.
आपने जिस देश से Netflix के लिए साइन अप किया था अगर उसके बजाय किसी और देश से हमारे कॉन्टेंट का लुत्फ़ उठाते हैं, तो आपको इनमें मामूली बदलाव दिखाई दे सकते हैं:
टीवी शो या फ़िल्मों का सिलेक्शन: कॉन्टेंट को स्ट्रीम और डाउनलोड करने के विकल्प (ऑडियो/सबटाइटल ऑप्शन के साथ) अलग-अलग देश के मुताबिक हो सकते हैं. साथ ही, यह भी हो सकता है कि मेरी लिस्ट और देखते रहें टाइटल फ़ीचर उपलब्ध न हो.
अलग-अलग मेच्योरिटी रेटिंग: आप जिस देश में आए हैं, वहां के लिए तय की गई मेच्योरिटी रेटिंग और ऑडियंस के ग्रुप दिखाए जाते हैं. अगर आपके पैरेंटल कंट्रोल्स किसी एक रेटिंग सिस्टम के मुताबिक सेट हैं और आप जिस देश में जा रहे हैं वहां दूसरा रेटिंग सिस्टम इस्तेमाल होता है, तो मेच्योरिटी रेटिंग में फ़र्क होने की वजह से टाइटल उपलब्ध (या अनुपलब्ध) हो सकते हैं.
डाउनलोड्स: किसी और देश में होने पर ऐसा हो सकता है कि पहले से आपके फ़ोन या टैबलेट पर डाउनलोड किए गए टाइटल वहां उपलब्ध न हों.
ध्यान दें: गिफ़्ट कार्ड और कैश पेमेंट के तरीके हर देश के मुताबिक अलग-अलग होते हैं. हो सकता है कि वे आपकी यात्रा की लोकेशन में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध या योग्य न हों. यात्रा से पहले कृपया अपने अकाउंट को टॉप अप करना या उसमें बैकअप पेमेंट का तरीका जोड़ना न भूलें.
अगर आप किसी दूसरी जगह शिफ़्ट होने की तैयारी कर रहे हैं या हाल में कहीं शिफ़्ट हुए हैं, तो कुछ बातों को जानने के लिए, Netflix के साथ शिफ़्ट होना आर्टिकल देखें.