देखने की हिस्ट्री से टाइटल छिपाने का तरीका

अपनी देखने की हिस्ट्री से टाइटल छिपाने पर:

  • वे Netflix में आपके देखे गए टीवी शो या फ़िल्म के तौर पर नहीं दिखेंगे.

  • जब तक आप उन्हें दोबारा नहीं देखेंगे, तब तक उनका इस्तेमाल आपको सिफ़ारिश देने के लिए नहीं किया जाएगा.

  • वे देखना जारी रखें की लाइन से भी हट जाएंगे.

अपनी देखने की हिस्ट्री से टाइटल छिपाने के लिए:

  1. किसी वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट पेज पर जाएं.

  2. प्रोफ़ाइल्स चुनने के बाद, कोई प्रोफ़ाइल चुनें.

  3. उस प्रोफ़ाइल से देखने की ऐक्टिविटी खोलें.

  4. वॉचिंग पेज पर जाकर, उस एपिसोड या टाइटल के आगे छिपाएं आइकॉन पर क्लिक करें जिसे आप छिपाना चाहते हैं. अगर आप किसी एपिसोड को छिपा देते हैं, तो आपको पूरी सीरीज़ को छिपाने का ऑप्शन दिखाई देगा.

    • अपनी देखने की हिस्ट्री को पूरी तरह छिपाने के लिए, पेज के नीचे सब छिपाएं ऑप्शन चुनें और कन्फ़र्म करें.

छिपाए गए टाइटल को आपके सभी डिवाइस से हटने में 24 घंटे लग सकते हैं. अगर देखने की ऐक्टिविटीपेज को किसी Netflix किड्स प्रोफ़ाइल से ऐक्सेस किया जाता है. तो टाइटल छिपाए नहीं जा सकते.

ज़्यादा विषयों पर जानकारी के लिए, हमारा प्राइवेसी और सिक्योरिटी सहायता पेज देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल