PayPal इनवॉइस आईडी या बिलिंग आईडी तलाशना

अगर आप PayPal से Netflix का पेमेंट करते हैं, तो हमारी 'कस्टमर सर्विस' टीम आपके Netflix अकाउंट में बदलाव करने के लिए आपकी PayPal इनवॉइस आईडी या बिलिंग आईडी को वेरिफ़ाई करेगी.

ध्यान दें:अगर आप यह जानकारी नहीं देना चाहते हैं, तो आप सीधे अपने अकाउंट पेज पर जाकर अपने अकाउंट में बदलाव कर सकते हैं.

PayPal के ज़रिए अपनी PayPal इनवॉइस आईडी तलाशना

  1. अपने PayPal ऐक्टिविटी पेज पर जाएं (आपसे साइन इन करने को कहा जा सकता है).

  2. Netflix.com पर सबसे हाल का चार्ज चुनें.

  3. इनवॉइस आईडी देखें.

PayPal के ज़रिए अपनी PayPal इनवॉइस आईडी तलाशना

  1. PayPal सेटअप करने के लिए इस्तेमाल किए गए ईमेल अकाउंट पर जाएं.

  2. Netflix.com पर खरीदारी की सबसे हाल की रसीद के लिए service@paypal.com से मिले ईमेल खोजें.

  3. पेमेंट देखें या मैनेज करें चुनें.

    • आपको अपना लेनदेन देखने के लिए PayPal पर रीडायरेक्ट किया जाएगा (आपसे साइन इन करने को कहा जा सकता है).

  4. लेनदेन विवरण पेज पर इनवॉइस आईडी देखें.

ध्यान दें:अगर आपको PayPal से ईमेल नहीं मिलते हैं, तो आपको अपनी PayPal नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स अपडेट करनी होंगी.

PayPal के ज़रिए अपनी PayPal बिलिंग आईडी तलाशना

ब्राउज़र:

  1. अपने PayPal अकाउंट पर ऑटोमैटिक पेमेंट्स मैनेज करें पर जाएं (आपसे साइन इन करने को कहा जा सकता है).

  2. ऑटोमैटिक पेमेंट्स की लिस्ट के नीचे Netflix.com चुनें.

    • अगर Netflix.com कई बार लिखा दिखाई देता है, सबसे ऊपर से शुरू करके हर एक बिल को तब तक देखें, जब तक बिल की गई कुल राशि $0.00 से ज़्यादा नहीं दिखती.

      ध्यान दें:बिल की गई कुल राशि $0.00 का मतलब यह है कि ट्रांज़ैक्शन नहीं हो सका और हमें किसी सफल ट्रांज़ैक्शन की बिलिंग आईडी चाहिए.

  3. बिलिंग आईडी (B-XXXXXXXXXXXXXXXXX) देखें.

PayPal ऐप:

  1. PayPal ऐप में लॉगिन करें.

  2. पेमेंट्स टैब > Netflix > मैनेज करें चुनें.

  3. बिलिंग आईडी (B-XXXXXXXXXXXXXXXXX) देखें.

PayPal के लिए पेमेंट का तरीका अपडेट करें

अपने PayPal अकाउंट के लिए पेमेंट का तरीका अपडेट करने के लिए, PayPal वेबसाइट पर जाएं या मदद के लिए PayPal के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल