अपना अकाउंट सुरक्षित कैसे रखें
आपके अकाउंट और निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए हम यहां कुछ खास सुझाव दे रहे हैं.
Netflix के लिए ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल करें, जिसे आप कहीं और इस्तेमाल नहीं करते हों
अगर आप एक से ज़्यादा वेबसाइट, ऐप या सेवा के लिए एक ही ईमेल और पासवर्ड कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते हैं और किसी हैकर को किसी एक का भी ऐक्सेस मिल जाता है, तो वे किसी अन्य अकाउंट को ऐक्सेस करने के लिए वही ईमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपका पासवर्ड ऐसा होना चाहिए:
जिसे आप दूसरी वेबसाइटों या ऐप्स पर इस्तेमाल न करते हों
जिसमें कम-से-कम 8 कैरेक्टर हों
जिसमें बड़े और छोटे अक्षर, संख्याएं और सिम्बल शामिल हों
जिसका अंदाज़ा आसानी से न लगाया जा सके - जैसे “password”, “12345678” या आपकी निजी जानकारी (नाम, जन्म तारीख, पता) इस्तेमाल न की गई हो
पासवर्ड मैनेजर की मदद से यूनीक पासवर्ड पर नज़र रखना आसान हो जाता है.
आप खुद को पासवर्ड रीसेट ईमेल या टेक्स्ट मेसेज भेजकर अपना पासवर्ड बदल सकते हैं या पासवर्ड बदलें पेज पर जाकर इसे बदल सकते हैं.
अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखें
Netflix आपसे कभी टेक्स्ट मेसेज या ईमेल के ज़रिए पर्सनल जानकारी शेयर करने के लिए नहीं कहेगा. इसमें शामिल हैं:
क्रेडिट या डेबिट कार्ड नंबर
बैंक अकाउंट विवरण
Netflix पासवर्ड
हम आपसे कभी भी किसी थर्ड पार्टी वेंडर या वेबसाइट के ज़रिए पेमेंट करने के लिए नहीं कहेंगे.
आपको दूसरे तरीके आज़माने चाहिए
अगर अपनी जानकारी की प्रायवेसी को लेकर आपके मन में कोई सवाल है, तो कृपया हमारा प्रायवेसी स्टेटमेंट देखें.