सुरक्षा से जुड़े खतरों की ज़िम्मेदारी के बारे में डिस्क्लोज़र
हम मानते हैं कि सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदारी से किए गए शोध और प्रकटीकरण की मदद से हम अपने सभी मेंबर, पार्टनर और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के तरीके को और बेहतर बना पाते हैं. कृपया हमारे HackerOne बग बाउंटी प्रोग्राम के ज़रिए हमें सुरक्षा के संभावित खतरों की रिपोर्ट करें.
अगर आप Netflix के मेंबर हैं और फ़्रॉड या मैलवेयर के बारे में कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कृपया नीचे दिए गए सहायता पेज देखें:
अकाउंट में फ़्रॉड या अनधिकृत चार्ज: Netflix द्वारा लिए गए अनधिकृत या अज्ञात चार्जेस
संभावित मैलवेयर या कंप्यूटर वायरस: अपने कंप्यूटर पर Netflix का लुत्फ़ लेते समय मुझे विज्ञापन या पॉप-अप दिख रहे हैं.
अगर आप हमारे कस्टमर हैं और अपने अकाउंट, बिलिंग या साइट कॉन्टेंट के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं, तो कृपया फ़ोन या लाइव चैट के ज़रिए कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें.
सुरक्षा के क्षेत्र में नामी शोधकर्ता
Netflix हमारे सुरक्षा से जुड़े खतरों की ज़िम्मेदारी के प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले इन शोधकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता है.
भाग लेने वाले सुरक्षा शोधकर्ता
योगदान देने वाले सुरक्षा शोधकर्ताओं की पूरी और अप-टू-डेट लिस्ट देखने के लिए, कृपया HackerOne बगक्राउड Netflix हॉल ऑफ़ फ़ेम पेज देखें.