Netflix देखते समय पॉप-अप विंडो या टैब खुलना
Netflix सर्विस में पॉप-अप टैब या विंडो नहीं बनाई जातीं और न ही दिखाई जाती हैं. अगर Netflix इस्तेमाल करते या देखते समय कोई पॉप-अप दिखाई देता है, तो अपने डिवाइस में हानिकारक सॉफ़्टवेयर या एडवेयर की जांच करें और उसे हटाएं. अगर आपके डिवाइस में अनचाहे ऐड्स दिखते हैं, तो देखें कि क्या आपका Netflix अकाउंट ऐड-सपोर्टेड प्लान पर है या जानें कि Netflix में ऐड्स कैसे दिखाए जाते हैं.
और जानने के लिए नीचे अपना डिवाइस चुनें.