Netflix क्या है?

Netflix interface showing Stranger Things and more shows in a mosaic display.

Netflix सब्सक्रिप्शन-आधारित स्ट्रीमिंग सर्विस है. इसके ज़रिए हमारे मेंबर इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस पर सीरीज़ और फ़िल्में देख सकते हैं.

आप अपने प्लान के आधार पर अपने Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone, iPad या Google Chromebook डिवाइस पर सीरीज़ और फ़िल्में डाउनलोड करके भी इंटरनेट कनेक्शन के बिना उनका लुत्फ़ उठा सकते हैं.

अगर आप पहले से मेंबर हैं और Netflix इस्तेमाल करने के बारे में और जानना चाहते हैं, तो Netflix की शुरुआत करना पर जाएं.


सीरीज़ और फ़िल्में

Collection of Netflix movie and TV show covers including The Witcher and Avatar the Last Airbender.

Netflix का कॉन्टेंट हर क्षेत्र के अनुसार अलग होता है और समय के साथ बदल सकता है. आप कई तरह के अवॉर्ड विजेता Netflix ओरिजिनल्स, सीरीज़, फ़िल्में, डॉक्यूमेंट्रीज़ और ढेरों कॉन्टेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

आप जितना ज़्यादा देखेंगे, Netflix आपको उतने ही बेहतर ढंग से सीरीज़ और फ़िल्मों की सिफ़ारिश कर पाएगा.


सपोर्टेड डिवाइस

Netflix interface showing movie and TV show catalogs on TV, web, tablet and mobile phones.

आप Netflix ऐप वाले सभी इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस पर Netflix देख सकते हैं, इनमें स्मार्ट टीवी, गेम कंसोल, स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर, केबल बॉक्स, स्मार्टफ़ोन और टैबलेट शामिल हैं. आप अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़र के ज़रिए भी Netflix देख सकते हैं. सबसे बढ़िया परफ़ॉर्मेंस पाने के लिए, आप वेब ब्राउज़र कम्पैटिबिलिटी के लिए सिस्टम से जुड़ी आवश्यकताओं पर गौर कर सकते हैं और हमारा इंटरनेट स्पीड के बारे में सुझाव आर्टिकल देख सकते हैं.

ध्यान दें:शायद कुछ गिने-चुने डिवाइसेज़ पर सभी प्लान काम न करें.

सेटअप करने में मदद चाहिए? अपने डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर के बारे में जानने के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर जाकर खोज करें.

ध्यान दें:कुछ डिवाइसेज़ में Netflix ऐप पहले से लोड रहता है, वरना आपको इसे अपने डिवाइस पर डाउनलोड करना पड़ सकता है. Netflix ऐप हर डिवाइस पर अलग तरह से काम कर सकता है.


प्लान और उनकी कीमतें

Bridgerton scene showing the same character in three resolution qualities (SD/HD/UHD).

Netflix के हर प्लानमें पहले से तय होता है कि आप एक बार में कितने डिवाइस पर Netflix देख सकते हैं और साथ ही, यह भी कि आप हाई डेफ़िनिशन (HD), फ़ुल हाई डेफ़िनिशन (FHD) या अल्ट्रा हाई डेफ़िनिशन (UHD) में देख सकते हैं.

आप जब चाहें ऑनलाइन होकर अपना प्लान बदल सकते हैं या कैंसल कर सकते हैं.


आइए, शुरुआत करें!

Grid of Netflix show thumbnails including Bridgerton, The Crown, Lupin and Ozark

Netflix देखना शुरू करने के लिए:

  1. netflix.com/signup पर जाएं.

  2. कोई प्लान चुनें.

  3. अपने ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड की मदद से अकाउंट बनाएं.

  4. पेमेंट का तरीका डालें.

Netflix के मेंबर के तौर पर, आपसे महीने में एक बार उस तारीख को बिल लिया जाएगा जिस तारीख को आपने साइन-अप किया था.

मिलते-जुलते आर्टिकल