Netflix क्या है?
Netflix सब्सक्रिप्शन-आधारित स्ट्रीमिंग सर्विस है. इसके ज़रिए हमारे मेंबर इंटरनेट से कनेक्टेड डिवाइस पर टीवी शो और फ़िल्में देख सकते हैं.
आप अपने प्लान के आधार पर अपने Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone, iPad या Google Chromebook डिवाइस पर टीवी शो और फ़िल्में डाउनलोड करके भी इंटरनेट कनेक्शन के बिना उनका लुत्फ़ उठा सकते हैं.
अगर आप पहले से मेंबर हैं और Netflix इस्तेमाल करने के बारे में और जानना चाहते हैं, तो Netflix की शुरुआत करना पर जाएं.
टीवी शो और फ़िल्में
Netflix का कॉन्टेंट हर क्षेत्र के अनुसार अलग होता है और समय के साथ बदल सकता है. आप कई तरह के अवॉर्ड विजेता Netflix ओरिजिनल्स, टीवी शो, फ़िल्में, डॉक्यूमेंट्रीज़ और ढेरों कॉन्टेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
आप जितना ज़्यादा देखेंगे, Netflix आपको उतने ही बेहतर ढंग से टीवी शो और फ़िल्मों की सिफ़ारिश कर पाएगा.
सपोर्टेड डिवाइस
आप Netflix ऐप वाले सभी इंटरनेट से कनेक्टेड डिवाइस पर Netflix देख सकते हैं, इनमें स्मार्ट टीवी, गेम कंसोल, स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर, केबल बॉक्स, स्मार्टफ़ोन और टैबलेट शामिल हैं. आप अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़र के ज़रिए भी Netflix देख सकते हैं. सबसे बढ़िया परफ़ॉर्मेंस पाने के लिए, आप वेब ब्राउज़र कम्पैटिबिलिटी के लिए सिस्टम से जुड़ी आवश्यकताओं पर गौर कर सकते हैं और हमारा इंटरनेट स्पीड के बारे में सुझाव आर्टिकल देख सकते हैं.
ध्यान दें:हो सकता है कि कुछ गिने-चुने डिवाइसों पर सभी प्लान काम न करें.
क्या सेट अप करने में सहायता चाहिए? अपने डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर के बारे में जानने के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर जाकर खोज करें.
ध्यान दें:कुछ डिवाइस में Netflix ऐप पहले से लोड होकर आता है या आपको अपने डिवाइस पर Netflix ऐप डाउनलोड करना पड़ सकता है. Netflix ऐप हर डिवाइस पर अलग तरह से काम कर सकता है.
प्लान और उनकी कीमतें
Netflix के हर प्लानमें पहले से तय होता है कि आप एक बार में कितने डिवाइस पर Netflix देख सकते हैं और साथ ही, यह भी कि आप हाई डेफ़िनिशन (HD), फ़ुल हाई डेफ़िनिशन (FHD) या अल्ट्रा हाई डेफ़िनिशन (UHD) में देख सकते हैं.
आप जब चाहें अपना प्लान बदल सकते हैं या कैंसल कर सकते हैं.
आइए, शुरुआत करें!
Netflix देखना शुरू करने के लिए:
netflix.com/signup पर जाएं.
अपना ईमेल ऐड्रेस डालकर और पासवर्ड बनाकर अकाउंट बनाएं.
पेमेंट का तरीका डालें.
Netflix के मेंबर के तौर पर, आपसे महीने में एक बार उस तारीख को बिल लिया जाएगा जिस तारीख को आपने साइन-अप किया था.