Netflix की शुरुआत करना
Netflix में आपका स्वागत है! शुरु करने के लिए आप नीचे कुछ जानकारी देख सकते हैं. अगर आपको लगता हैं कि किसी टॉपिक को यहां कवर नहीं किया गया है, तो इसे हमारे सहायता केंद्र में खोजें. अगर आपने अभी तक साइन अप नहीं किया है और इस बारे में और जानना चाहते हैं, तो Netflix क्या है? पर जाएं.
साइन इन करना
Netflix ऐप या वेबसाइट खोलने के बाद, साइन इन करें चुनें, फिर अपने अकाउंट में जाकर टीवी शो और फ़िल्में देखना शुरू करें. आप एक या एक से ज़्यादा Netflix-कॉम्पैटिबल डिवाइस पर साइन इन कर सकते हैं. अगर आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो मैं Netflix पर साइन इन नहीं कर पा रहा/रही लिंक पर दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स देखें. अगर आपने अभी तक Netflix ऐप इंस्टॉल नहीं किया है, तो Netflix ऐप कैसे डाउनलोड करें पर जाएं.
प्रोफ़ाइल बनाना
आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए प्रोफ़ाइल बना सकते हैं ताकि वे Netflix का अपना पर्सनलाइज़ एक्सपीरियंस पा सकें. आप अपने अकाउंट के लिए पांच अलग-अलग प्रोफ़ाइल बना सकते हैं. साथ ही, हर प्रोफ़ाइल के लिए अलग मेच्योरिटी रेटिंग लेवल तय कर सकते हैं. हर प्रोफ़ाइल के लिए उसकी रेटिंग और आपकी पसंद के मुताबिक सिफ़ारिशें दिखाई जाएंगी.
टीवी शो और फ़िल्में ढूंढना
आप आप मनपसंद टाइटल खोज सकते हैं या Netflix के सुझाव ब्राउज़ कर सकते हैं. जब आप टाइटल देखना और उन्हें रेटिंग देना शुरू करेंगे, तब आपको Netflix से और भी सिफ़ारिशें मिलेंगी. आप कई टाइटल के लिए सबटाइटल, कैप्शन या अल्टरनेट ऑडियो भी एनेबल कर सकते हैं या अपनी पसंद की भाषा में सबटाइटल या ऑडियो वाले टाइटल ब्राउज़ कर सकते हैं.
अपने अकाउंट को मैनेज करना
आप जब चाहें अपनी अकाउंट जानकारी अपडेट कर सकते हैं और Netflix मेन्यू में जाकर अकाउंट ऑप्शन चुनकर अपना ईमेल ऐड्रेस, फ़ोन नंबर या मेंबरशिप प्लान बदल सकते हैं. प्रोफ़ाइल और पैरेंटल कंट्रोल्स की मदद से आप प्लेबैक प्रिफ़रेंस, भाषा और सबटाइटल जैसे कॉन्टेंट कंट्रोल्स को एडजस्ट कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए आर्टिकल के ज़रिए अपने अकाउंट को मैनेज करने के तरीके बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.
मेंबरशिप और बिलिंग
प्लान विवरण
सेटिंग्स
मेरी प्रोफ़ाइल
दूसरे डिवाइस पर स्ट्रीम करना
आप जब चाहें अपने Netflix-कॉम्पैटिबल डिवाइसेज़ के बीच स्विच कर सकते हैं. आपके मेंबरशिप प्लान से तय होता है कि आप एक समय में कितनी स्क्रीन देख सकते हैं, लेकिन इस बात पर कोई पाबंदी नहीं है कि आप अपने अकाउंट को कितने डिवाइस से जोड़ते हैं. अगर आप किसी ऐसे डिवाइस पर लुत्फ़ उठाना चाहते हैं जो आपके अकाउंट से नहीं जुड़ा है, तो बस उस डिवाइस पर Netflix में साइन इन करें. आप Netflix कॉम्पैटिबल डिवाइस के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं. साथ ही, नया डिवाइस सेट करने में मदद के लिए Netflix ऐप डाउनलोड करने के बारे में हमारे आर्टिकल पर भी गौर कर सकते हैं.
चलते-फिरते देखना
आप दुनियाभर के 190 से ज़्यादा देशों में Netflix देख सकते हैं. अगर आपको पता है कि आप कुछ समय के लिए ऑफ़लाइन होंगे, तो आप Netflix पर टीवी शो और फ़िल्में डाउनलोड कर सकते हैं. किसी दूसरी जगह या टाइम ज़ोन से देखने के लिए, जानें कि यात्रा या किसी दूसरी जगह जाने के दौरान क्या उम्मीद करें.