Netflix पर ऐक्सेसिबिलिटी

आप Netflix को ऐक्सेस करने और देखने के तरीके को कंट्रोल कर सकते हैं. देखने, सुनने या शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए नीचे ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर्स दिए गए हैं.

सुनने में सहायक उपकरण

आप जो टीवी शो या फ़िल्में देख रहे हैं उनके लिए सुनने में सहायक कई तरह के हेडसेट, सुनने के उपकरण, हेडफ़ोन या नेक लूप इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऑडियो जानकारी

ऑडियो जानकारी से स्क्रीन पर होने वाली घटनाओं, चेहरे के हावभाव के साथ ही फ़िज़िकल ऐक्शन और सीन बदलने का पता चलता है. Netflix पर ऑडियो जानकारी के साथ उपलब्ध टीवी शो और फ़िल्मों की विशाल श्रृंखला मौजूद है.

ब्राइटनेस कंट्रोल

मोबाइल डिवाइस पर देखते समय टीवी शो या फ़िल्म की ब्राइटेस बढ़ाएं या कम करें.

फ़ॉन्ट साइज़ के कंट्रोल

Netflix ऐप में फ़ॉन्ट का बड़ा साइज़ देखने के लिए, अपने iOS या Android मोबाइल डिवाइस पर सेटिंग अपडेट करें.

कीबोर्ड शॉर्टकट

आप अपने कंप्यूटर पर कीबोर्ड शॉर्टकट से टीवी शो और फ़िल्मों का चलना कंट्रोल कर सकते हैं. कंट्रोल्स में प्ले करें/पॉज़ करें, रीवाइंड करें, फ़ास्ट-फ़ॉरवर्ड करें, स्क्रीन साइज़ और वॉल्यूम सेटिंग्स भी शामिल हैं.

प्लेबैक के स्पीड कंट्रोल

मोबाइल डिवाइस पर देखते समय टीवी शो या फ़िल्म की प्लेबैक स्पीड बढ़ाएं या कम करें.

स्क्रीन रीडर

आप Netflix को कई सामान्य स्क्रीन रीडर के साथ देख सकते हैं जो टेक्स्ट को ज़ोर से पढ़ते हैं.

सबटाइटल और क्लोज़्ड कैप्शन

सबटाइटल डायलॉग को टेक्स्ट के रूप में दिखाते हैं, ताकि आप उसे स्क्रीन पर पढ़ सकें. क्लोज़्ड कैप्शन डायलॉग टेक्स्ट से कहीं बढ़कर होते हैं. इनसे टीवी शो या फ़िल्मों के साउंड के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. आप सबटाइटल और क्लोज़्ड कैप्शन का फ़ॉन्ट, साइज़, शैडो और बैकग्राउंड का रंग बदल सकते हैं. अगर Netflix के क्लोज़्ड कैप्शन फ़ीचर के बारे में आपका कोई सवाल या चिंता है, तो हमें बताएं.

वॉइस कमांड

आप Netflix पर वॉयस कमांड बोलकर टीवी शो और फ़िल्में ढूंढकर देख सकते हैं. कई वॉइस-एनेबल रिमोट कंट्रोल और वॉइस-ऐक्टिवेटेड सहायक डिवाइस में सिर्फ़ आपकी आवाज़ ही इस्तेमाल की जा सकती हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल