Netflix पर ऐक्सेसिबिलिटी

हम Netflix में सभी को सबसे शानदार कहानियों का लुत्फ़ उठाने का मौका देना चाहते हैं, भले ही उनकी भाषा, डिवाइस, इंटरनेट कनेक्शन या क्षमताएं कुछ भी हों. इसीलिए, हमने इंटरनेशनल ऐक्सेसिबिलिटी स्टैंडर्ड और उचित कानूनी नियमों के अनुसार कई ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर्स पेश किए हैं.

हमने कई ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर्स पेश हैं, जिनमें स्क्रीन रीडर, सुनने में मदद करने वाले सिस्टम जैसी सहायक तकनीक शामिल है. इसके अलावा, हम Apple और Android जैसे डिवाइस के बिल्ट-इन फ़ीचर्स ही इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि ऐसे खास टूल्स भी बनाए हैं, जिनसे टीवी पर सबटाइटल और क्लोज़्ड कैप्शन को कस्टमाइज़ करने के साथ ही मोबाइल पर प्लेबैक की स्पीड को भी एडजस्ट किया जा सकता है.

हम अपने ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर्स पर हमेशा नज़र बनाए रखते हैं और उन्हें बेहतर भी बनाते रहते हैं. साथ ही, अपने मेंबर्स और 'दिव्यांगता एवं ऐक्सेसिबिलिटी' की दिशा में काम करने वाली संस्थाओं से फ़ीडबैक भी मांगते हैं. अपना फ़ीडबैक शेयर करने के लिए इस पेज पर नीचे स्क्रोल करें.

देखने, सुनने या चलने-फिरने में चुनौतियों का सामना करने वाले लोगों के लिए नीचे ऐक्सेसिबिलिटी से जुड़े फ़ीचर्स दिए गए हैं.

सुनने में सहायक सिस्टम

आप सुनने में सहायक कई तरह के हेडसेट, सुनने के उपकरण, हेडफ़ोन या नेक लूप का इस्तेमाल करके अपने टीवी शो या फ़िल्मों का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

ऑडियो जानकारी

Netflix पर ऑडियो जानकारी के साथ उपलब्ध बहुत से टीवी शो और फ़िल्में मौजूद हैं. इनकी मदद से स्क्रीन पर होने वाली हर घटना जैसे कि चेहरे के हावभाव, फ़िज़िकल ऐक्शन और सीन में बदलाव की ज़्यादा जानकारी मिलती है.

ब्राइटनेस कंट्रोल

अगर आप मोबाइल डिवाइस पर कोई टीवी शो या फ़िल्म देख रहे हैं, तो उसकी ब्राइटनेस को बढ़ा या घटा सकते हैं.

फ़ॉन्ट साइज़ के कंट्रोल

अपने iOS या Android मोबाइल डिवाइस पर फ़ॉन्ट साइज़ सेटिंग्स को अपडेट करके आप Netflix ऐप में फ़ॉन्ट का साइज़ बढ़ा सकते हैं.

कीबोर्ड शॉर्टकट

अगर आप अपने कंप्यूटर पर Netflix देख रहे हैं, तो कीबोर्ड शॉर्टकट की इस लिस्ट के ज़रिए प्ले/पॉज़, रीवाइंड, फ़ास्ट-फ़ॉरवर्ड, स्क्रीन साइज़ और वॉल्यूम जैसी सेटिंग्स कंट्रोल कर सकते हैं.

प्लेबैक के स्पीड कंट्रोल

अगर आप मोबाइल डिवाइस पर कोई टीवी शो या फ़िल्म देख रहे हैं, तो उसकी प्लेबैक स्पीड को बढ़ा या घटा सकते हैं.

स्क्रीन रीडर

आप ऐसे कई सामान्य स्क्रीन रीडर की मदद से Netflix का लुत्फ़ उठा सकते हैं जो स्क्रीन के टेक्स्ट को ज़ोर से पढ़कर सुनाते हैं.

सबटाइटल और क्लोज़्ड कैप्शन

आप सबटाइटल (डायलॉग, आपकी स्क्रीन पर पढ़ने लायक टेक्स्ट में बदल जाता है) और क्लोज़्ड कैप्शन (डायलॉग, टीवी शो या फ़िल्म में सुनाई देने वाली आवाज़ की जानकारी) दोनों का फ़ॉन्ट, साइज़, शैडो और बैकग्राउंड कलर बदल सकते हैं.

वॉइस कमांड

आप वॉइस-एनेबल रिमोट कंट्रोल या वॉइस-ऐक्टिवेटेड असिस्टेंट के साथ वॉइस कमांड के ज़रिए Netflix पर टीवी शो और फ़िल्में ढूंढ और देख सकते हैं.


हमें ऐक्सेसिबिलिटी से जुड़े फ़ीडबैक की हमेशा तलाश रहती है. कृपया वॉइस के ज़रिए हमसे संपर्क करें या हमारे समस्या की रिपोर्ट करें टूल के ज़रिए कस्टमर सपोर्ट से चैट करें. इसके अलावा, आप खास तौर पर बनाया गया हमारा ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीडबैक फ़ॉर्म भी भर सकते हैं. ऐक्सेसिबिलिटी से जुड़ा फ़ीडबैक शेयर करने का तरीका आर्टिकल के ज़रिए और जानें.

मिलते-जुलते आर्टिकल