सबटाइटल और क्लोज़्ड कैप्शन का अपीयरेंस कैसे बदलें

आप सबटाइटल और क्लोज़्ड कैप्शन का फ़ॉन्ट, साइज़, शैडो और बैकग्राउंड का रंग बदल सकते हैं.

  1. किसी वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट पेज पर जाएं.

  2. प्रोफ़ाइल्स चुनने के बाद, कोई प्रोफ़ाइल चुनें.

  3. सबटाइटल अपीयरेंस चुनें.

    ध्यान दें:जिन देशों की मुख्य भाषाएं अरबी और हिब्रू हैं वहां सबटाइटल अपीयरेंस ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, भले ही प्रोफ़ाइल में कोई दूसरी भाषा सेट की गई हो. चुने गए अपीयरेंस ऑप्शन शायद कुछ पुराने डिवाइस पर भी न दिखाई दें.

  4. अपनी सबटाइटल अपीयरेंस सेटिंग्स चुनें.

  5. सेव करें चुनें.

  6. अपने नए सबटाइटल अपीयरेंस के साथ देखना शुरू करने के लिए अपने डिवाइस पर Netflix ऐप खोलें.

    ध्यान दें:अगर आप टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो Netflix ऐप खोलें और सेटिंग्स चुनें, फिर मदद लें, फिर रीलोड करें चुनें, जिसके बाद बदलाव नज़र आने लगेंगे. सबटाइटल अपीयरेंस ऑप्शन शायद कुछ टीवी डिवाइस पर कुछ भाषाओं के लिए न दिखाई दें.

  1. Netflix ऐप खोलने के बाद, किसी टीवी शो या फ़िल्म को प्ले करें.

  2. Netflix को पॉज़ करने के बाद, स्क्रीन के नीचे दिए गए प्लेयर कंट्रोल्स चुनें.

  3. सेटिंग्स चुनकर साइज़ और स्टाइल एडजस्ट करें.

    अगर सेटिंग्स नहीं दिखाई दे रही हैं, तो इसका मतलब है कि आपके डिवाइस पर आपकी भाषा के सबटाइटल अपीयरेंस की सुविधा नहीं है.

  4. साइज़ और स्टाइल के लिए अपनी प्रेफ़रेंस चुनें.

  5. टाइटल देखना जारी रखें.

ध्यान दें:कनेक्टेड टीवी डिवाइस किसी वेब ब्राउज़र से उपलब्ध करवाए जाने वाले सभी सबटाइटल अपीयरेंस ऑप्शन ऑफ़र नहीं करते हैं.

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

  4. प्रोफ़ाइल मैनेज करें पर टैप करें.

  5. उस प्रोफ़ाइल को चुनें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.

  6. सबटाइटल अपीयरेंस पर टैप करें.

  7. अपनी सबटाइटल अपीयरेंस सेटिंग्स चुनें. नई सेटिंग्स अपने आप सेव हो जाएंगी.

  8. रीसेट करने के लिए, डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स रीस्टोर करें पर टैप करें.

ध्यान दें:Netflix ऐप के ज़रिए किए गए बदलाव सिर्फ़ आपके Android मोबाइल डिवाइस पर देखे जाने वाले टाइटल्स पर लागू होंगे.

Apple सपोर्ट पर जाएं या निर्देश पाने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल देखें:

क्या आप अपने सबटाइटल, कैप्शन या ऑडियो को चालू या बंद करना चाहते हैं या इनकी भाषा बदलना चाहते हैं? सबटाइटल, कैप्शन को इस्तेमाल करने और अपनी ऑडियो भाषा चुनने का तरीका जानें.

मिलते-जुलते आर्टिकल