Netflix के साथ स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करना

टीवी शो और फ़िल्में तलाशने और चलाने के लिए कई स्क्रीन रीडर Netflix के साथ काम करते हैं. Netflix के साथ काम करने वाले कुछ सबसे आम स्क्रीन रीडर नीचे दिए गए हैं.

डिवाइस

स्क्रीन रीडर

Apple TV

iPhone या iPad

MacBook

VoiceOver

Android फ़ोन और टैबलेट

TalkBack

Windows कंप्यूटर

JAWS

NVDA

Chromebook

ChromeVox

स्मार्ट टीवी, Blu-ray प्लेयर, केबल बॉक्स, गेमिंग सिस्टम, स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर

कई डिवाइसों में स्क्रीन रीडर पहले से मौजूद होता हैं. अपने डिवाइस ऐक्सेसिबिलिटी ऑप्शन देखें या ज़्यादा जानकारी के लिए मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल