टीवी शो और फ़िल्मों के लिए ऑडियो जानकारी

ऑडियो जानकारी स्क्रीन पर होने वाली घटना को अलग तरह से बताने का एक तरीका है. इसमें फ़िज़िकल ऐक्शन, चेहरे के हावभाव, पहनावा, सेट और सीन बदलने की जानकारी होती है. 

  • ज़्यादातर Netflix ओरिजिनल टाइटल और कई दूसरे टीवी शो और फ़िल्मों के लिए यह फ़ीचर उपलब्ध है. हम इस फ़ीचर को ज़्यादा-से-ज़्यादा टाइटल के साथ पेश करने के लिए हमेशा स्टूडियोज़ के साथ मिलकर काम करते हैं. 

  • ऑडियो जानकारी के साथ उपलब्ध सभी टाइटल देखें या किसी टाइटल के विवरण पेज पर मौजूद ऑडियो जानकारी बैजऑडियो जानकारी का AD बैज उपलब्ध है पर गौर करें.

  • शायद सभी सीज़न या एपिसोड के कुछ टीवी शो की ऑडियो जानकारी उपलब्ध न हो.

ऑडियो जानकारी को ऑन या ऑफ़ करने का तरीका:

  1. Netflix ऐप खोलें और कोई टीवी शो या फ़िल्म प्ले करें.

  2. आपके डिवाइस के लिए बनाई गई लिस्ट पर ऐक्शन लें:

डिवाइस

ऐक्शन

मोबाइल फ़ोन या टैबलेट, कंप्यूटर

स्क्रीन पर टैप या क्लिक करें

स्मार्ट टीवी, Blu-ray प्लेयर, सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग सिस्टम, स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर

रिमोट पर अप या डाउन ऐरो दबाएं.

Apple TV 2 या Apple TV 3

Apple टीवी रिमोट पर बीच का बटन दबाकर रखें.

Apple TV 4 और Apple TV 4K

अपने Apple TV रिमोट पर ऊपर की ओर स्वाइप करें या अप ऐरो दबाएं.

4. स्क्रीन में सबसे ऊपर या नीचे ऑडियो और सबटाइटल  सबटाइटल बटन चुनें. टीवी पर, भाषा के ऑप्शन नीचे आइकॉन के बिना दिखाई दे सकते हैं. आप दिखाई देने वाली भाषाओं में से मनपसंद भाषा चुन सकते हैं या अन्य चुनकर भाषा के सभी ऑप्शन देख सकते हैं.

5. अपने चुने गए ऑडियो या सबटाइटल में बदलाव करें.

ध्यान दें:
जब किसी अडल्ट प्रोफ़ाइल से ज़्यादातर बच्चों के लिए टाइटल देखे जाते हैं, तो सबटाइटल और ऑडियो प्राथमिकताएं सेव नहीं की जातीं. जब बच्चों के लिए प्रोफ़ाइल से टाइटल देखे जाते हैं, तो प्राथमिकताएं सेव की जाती हैं. अगर आपको हर बार ऑडियो रीसेट करना पड़ रहा है, तो ऑडियो को अपनी पसंद की भाषा पर सेट करने के लिए, टीन या उससे ज़्यादा की मेच्योरिटी रेटिंग वाले टाइटल को 2-3 मिनट के लिए प्ले करें. इससे भविष्य के लिए आपकी सेटिंग्स सेव हो जाएंगी.

ऐसा ऑडियो ट्रैक चुनें जिसके टाइटल में इसे चालू करने के लिए ऑडियो जानकारी हो या इसे बंद करने के लिए वह ऑडियो ट्रैक चुनें जिसमें वह न हो.

मिलते-जुलते आर्टिकल