टीवी शो और फ़िल्मों को रेटिंग कैसे दें

आपको पसंद आने वाले टीवी शो और फ़िल्मों के बेहतर सुझाव पाने के लिए, आपने जो देखा है उसे मुझे यह पसंद है, यह 'बेहतरीन' है!, या मेरे लिए नहीं है के साथ रेट कर सकते हैं.


आपने जिन टीवी शो और फ़िल्मों को रेटिंग दी है उनके अलावा भी, Netflix को यह समझने में मदद मिलती है कि आपको क्या पसंद आ सकता है:

  • जो शैलियां आप देखते हैं

  • आपकी देखने की हिस्ट्री

  • Netflix के दूसरे मेंबर की रेटिंग, जिनकी पसंद आपके जैसी ही है

अगर हमें लगता है कि कोई फ़िल्म या टीवी शो आपको पसंद आ सकता है, तो वह आपको डबल थंब्स अप आइकॉन दिख सकता है.

आप जो रेटिंग देते हैं उससे हमें Netflix पर लोकप्रिय टीवी शो और फ़िल्मों के सुझाव देने में भी मदद मिलती है. सबसे ज़्यादा पॉज़िटिव रेटिंग वाले टीवी शो और फ़िल्मों में सबकी पसंद लेबल दिखता है.

ध्यान दें:कुछ पुरानी डिवाइस पर थंब्स अप या थंब्स डाउन के बजाय स्टार दिखाई पड़ सकते हैं. अपनी थंब्स अप/डाउन रेटिंग देखने के लिए Netflix.com पर जाएं या Netflix ऐप का इस्तेमाल करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल