टीवी शो और फ़िल्मों को रेटिंग कैसे दें

आपको पसंद आने वाले टीवी शो और फिल्मों के लिए बेहतर सुझाव प्राप्त करने के लिए, आपने जो देखा है उसे थंब्स अप या थंब्स डाउन के साथ रेट कर सकते हैं.  


आप क्या देखना पसंद करते हैं, इसके बारे में हमें इन चीज़ों को देखकर Netflix को बेहतर जानकारी मिलती है:

  • टीवी शो और फिल्मों की शैलियां

  • आपकी पिछली रेटिंग

  • आपकी देखने की हिस्ट्री

  • Netflix के दूसरे मेंबर की रेटिंग, जिनकी पसंद आपके जैसी ही है

किसी टाइटल के आगे दिखने वाला प्रतिशत यह दिखाता है कि हमारे हिसाब से मैच आपकी किसी खास प्रोफ़ाइल के कितना करीब है.  

आप जो रेटिंग देते हैं उससे हमें Netflix पर लोकप्रिय टीवी शो और फिल्मों के सुझाव देने में भी मदद मिलती है. Android फ़ोन और टैबलेट, टीवी और टीवी से कनेक्ट होने वाली डिवाइस और वेब ब्राउज़र पर, सबसे ज़्यादा पॉज़िटिव रेटिंग वाले टीवी शो और फ़िल्मों (थंब्स अप) के आगे सबकी पसंद लेबल दिया रहता है.

अपनी पिछली रेटिंग देखने के लिए:

  1. वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट पेज पर जाएं.

  2. आप जिस प्रोफ़ाइल को देखना चाहते है, उसकी प्रोफ़ाइल एंड पैरेंटल कंट्रोल्स सेटिंग्स खोलें.

  3. रेटिंग को खोलें. आपकी दी गई रेटिंग की एक लिस्ट दिखाई देगी.

ध्यान दें:
कुछ पुरानी डिवाइस पर थंब्स अप या थंब्स डाउन के बजाय स्टार दिखाई पड़ सकते हैं. अपनी थंब्स अप/डाउन रेटिंग देखने के लिए Netflix.com पर जाएं या Netflix ऐप का उपयोग करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल