Netflix में साइन इन नहीं कर पा रहे हैं

अगर आपको अपने Netflix अकाउंट में साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो वह विकल्प चुनें जो आपकी समस्या से सबसे अच्छी तरह मैच करता हो.

अगर आपको गलत पासवर्ड का मेसेज मिलता है या आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है, तो आपको अपना पासवर्ड बदलना होगा.

अगर आपको इनमें से कोई एरर मेसेज मिलता है, तो मदद के लिए मैच करने वाले आर्टिकल पर जाएं:

अगर आपको कोई अलग एरर मेसेज या एरर कोड मिलता है, तो मैच करने वाला आर्टिकल ढूंढने के लिए बिल्कुल वही मेसेज या कोड हमारे सहायता केंद्र में खोजें.

किसी दूसरे डिवाइस पर अपने Netflix अकाउंट में साइन इन करने की कोशिश करें. अगर आप किसी भी डिवाइस पर साइन इन नहीं कर पाते, तो आपको अपना अकाउंट अपडेट करना पड़ सकता है. ये आर्टिकल मददगार साबित हो सकते हैं:

अगर आप किसी एक डिवाइस में साइन कर पा रहे हैं लेकिन दूसरे में नहीं, तो अगले ऑप्शन पर जाएं.

अगर आप किसी एक डिवाइस पर साइन इन कर पा रहे हैं लेकिन उसी ईमेल या फ़ोन नंबर और पासवर्ड के ज़रिए दूसरे डिवाइस पर साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके डिवाइस और नेटवर्क में कोई समस्या है.

समस्या हल करने के लिए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

इन स्टेप से स्मार्ट टीवी और टीवी से कनेक्ट होने वाले डिवाइस पर साइन इन से जुड़ी समस्याएं ठीक हो जाएंगी: इनमें स्ट्रीमिंग स्टिक और मीडिया प्लेयर, सेट-टॉप बॉक्स, Apple TV और Xbox या PlayStation गेम कंसोल जैसे डिवाइस शामिल हैं.

  1. अपने टीवी पर Netflix खोलें और साइन इन करें चुनें.

  2. किसी फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल करके, कैमरा ऐप खोलें और QR कोड स्कैन करने के लिए उसका रुख अपने टीवी की ओर करें.

    ध्यान दें:अगर आपको कोई QR कोड दिखाई ना दे, तो साइन इन करने के लिए इसके बजाय आपको अपने रिमोट का इस्तेमाल करना होगा.

  3. दिखने वाले लिंक पर टैप करें. अगर कोई लिंक दिखाई नहीं देता है, तो कोई वेब ब्राउज़र खोलें और netflix.com/tv2 पर जाएं.

  4. अपने टीवी को अपने Netflix अकाउंट में साइन इन करने के लिए अपने फ़ोन या टैबलेट पर दिखाए जाने वाले निर्देशों का पालन करें.

  1. अपने टीवी पर Netflix खोलें और साइन इन करें चुनें.

  2. आपके टीवी पर एक 8-अंक वाला साइन-इन कोड दिखाई देगा.

    ध्यान दें:अगर आपको साइन-इन कोड नहीं दिखता, तो आपको रिमोट के ज़रिए साइन इन करना होगा.

  3. कंप्यूटर का इस्तेमाल करके कोई वेब ब्राउज़र खोलें और netflix.com/tv2 पर जाएं.

  4. आपके टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया साइन-इन कोड डालें, फिर जारी रखें पर क्लिक करें.

  5. कहे जाने पर, अपने Netflix अकाउंट में साइन इन करें, फिर देखना शुरू करें पर क्लिक करें.

  6. आपका टीवी आपके Netflix अकाउंट में साइन इन हो जाएगा.

पक्का करें कि स्क्रीन पर दिख रहा ईमेल सही है. अगर यह सही नहीं है, तो पिछले पर क्लिक करें और इसे ठीक करें.

यह ध्यान रखते हुए कि Netflix पासवर्ड केस-सेंसिटिव होते हैं, अपना पासवर्ड फिर से डालें. अपर और लोअर केस के अक्षरों को बदलने के लिए स्क्रीन में तीर पर क्लिक करें. अपना पासवर्ड देखने के लिए पासवर्ड दिखाएं पर क्लिक करें और कन्फ़र्म करें कि यह सही है.

  1. अपने डिवाइस को पावर से अनप्लग करें.

  2. डिवाइस के पावर बटन को एक बार प्रेस करें और 1 मिनट तक इंतज़ार करें, या उसके बजाय इसे 3 मिनट के लिए अनप्लग करके रखें.

  3. अपने डिवाइस को दोबारा प्लग इन करें.

  4. अपने डिवाइस को चालू करें और फिर से Netflix चलाएं.

आपको अपना पासवर्ड रीसेट करना होगा. इसके लिए पासवर्ड कैसे बदलें या रीसेट करें पर जाएं.

Resetting modem and device, 30-sec timer, cable unplugged.

  1. अपना डिवाइस बंद करें, फिर अपने मॉडेम और राउटर को पावर से अनप्लग करें.

  2. 30 सेकंड बाद, अपने मॉडेम और राउटर को प्लग इन करें.

  3. 1 मिनट इंतज़ार करके अपना डिवाइस चालू करें.

  4. Netflix दोबारा चालू करें.

नोट:कुछ डिवाइस, मॉडेम और राउटर को इंटरनेट से फिर से कनेक्ट होने में ज़्यादा समय लग सकता है.

अगर आपने डिवाइस की कनेक्शन सेटिंग्स बदली हैं, तो आपको उन्हें फिर से डिफ़ॉल्ट पर सेट करना होगा.

इन सेटिंग्स में ये शामिल हैं:

  • कस्टम मॉडेम सेटिंग्स.

  • वर्चुअल प्रायवेट नेटवर्क (VPN) या प्रॉक्सी सर्विस की सेटिंग्स.

  • कस्टम DNS सेटिंग्स.

अगर आपको ये सेटिंग्स बदलने के लिए मदद चाहिए, तो डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

ये सेटिंग्स रीसेट करने के बाद, Netflix को दोबारा चलाकर देखें.

अगर दिए गए स्टेप्स से नेटवर्क कनेक्शन समस्या हल नहीं होती है, तो मदद के लिए अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) से संपर्क करें.

आपका ISP:

  • पता लगा सकता है कि आपके इलाके में इंटरनेट आउटेज तो नहीं हुआ है.

  • राउटर या मॉडेम की समस्याएं और नेटवर्क की गलत सेटिंग्स ठीक कर सकता है.

  • आपके नेटवर्क का कनेक्शन रीस्टार्ट या रीसेट कर सकता है.

अपने ISP से बात करते समय, उन्हें बताएं कि:

  • क्या केवल एक ही डिवाइस पर समस्या होती है या उसी नेटवर्क पर अन्य डिवाइस पर भी.

  • आपका डिवाइस वाय-फ़ाय के ज़रिए कनेक्ट है या सीधे केबल के ज़रिए.

अपने ISP से बातचीत खत्म करने से पहले:

  • किसी वेब ब्राउज़र के ज़रिए fast.com पर जाकर, अपने इंटरनेट की स्पीड और सीधे Netflix से कनेक्शन का टेस्ट करें.

  • Netflix को फिर से चलाकर पक्का करें कि समस्या हल हो गई है.

ध्यान दें:Netflix के पासवर्ड केस-सेंसिटिव होते हैं.

  1. आपका ईमेल बिल्कुल सही होना चाहिए. अगर उसमें कोई गड़बड़ी या टाइपो एरर हो, तो ठीक करें.

  2. अपना पासवर्ड डालें, फिर दिखाएं पर टैप करके चेक करें कि वह सही है या नहीं.

  3. साइन इन करें पर टैप करें.

अगर Netflix से मेसेज मिलता है कि "अमान्य ईमेल" तो साइन इन करने के लिए अपना फ़ोन नंबरऔर पासवर्ड डालें.

अगर इससे काम नहीं होता, तो अगले स्टेप्स पर जाएं.

कुछ डिवाइस ऐप पासवर्ड को सेव कर लेते हैं. आपको Netflix में साइन इन करने के लिए अपना सेव किया गया पासवर्ड अपडेट करना या हटाना पड़ सकता है.

अगर आप Google के ज़रिए अपने पासवर्ड मैनेज करते हैं:

  1. सेटिंग्स में जाएं और पासवर्ड मैनेजर खोजें.

  2. Google Play सर्विस में जाकर, पासवर्ड मैनेजर पर टैप करें.

  3. लिस्ट में Netflix को ढूंढें और उस पर टैप करें. शायद आपको अपना स्क्रीन लॉक डालना पड़े.

  4. हटाने के लिए डिलीट करें पर टैप करें या एडिट करें में जाकर अपना Netflix पासवर्ड अपडेट करें.

  5. दोबारा Netflix को खोजें.

अगर आप Samsung Pass का उपयोग करते हैं:

  1. Settings > Biometrics and security > Samsung Pass पर जाएं. आपको अपना Samsung पासवर्ड डालना पड़ सकता है.

  2. IDs and passwords के नीचे Apps पर टैप करें.

  3. लिस्ट में Netflix को ढूँढें और उस पर टैप करें,

  4. डिलीट करें पर टैप करके, डिलीट करें पर फिर से टैप करके कन्फ़र्म करें.

ऐप को रीसेट करने से आपके डिवाइस में सेव सभी डाउनलोड्स डिलीट हो जाएंगे और आप Netflix से साइन आउट हो जाएंगे.

  1. अपने डिवाइस के होम स्क्रीन या ऐप लिस्ट पर जाएं.

  2. Netflix ऐप पर टैप करके होल्ड करें, इसके बाद ऐप इंफ़ो पर टैप करें.

  3. स्टोरेज और कैशे > स्टोरेज हटाएं > ओके पर टैप करें.

  4. दोबारा Netflix चलाकर देखें.

ध्यान दें:किसी ऐप का डेटा हटाने के स्टेप्स आपके डिवाइस के लिए अलग हो सकते हैं. मदद के लिए, अपने डिवाइस के साथ मिला मैन्युअल देखें या उसे बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

आपको अपना पासवर्ड रीसेट करना होगा. इसके लिए पासवर्ड कैसे बदलें या रीसेट करें पर जाएं.

ध्यान दें:Netflix के पासवर्ड केस-सेंसिटिव होते हैं.

  1. आपका ईमेल बिल्कुल सही होना चाहिए. अगर उसमें कोई गड़बड़ी या टाइपो एरर हो, तो ठीक करें.

  2. अपना पासवर्ड डालें, फिर दिखाएं पर टैप करके चेक करें कि वह सही है या नहीं.

  3. साइन इन करें पर टैप करें.

अगर Netflix से मेसेज मिलता है कि "अमान्य ईमेल" तो साइन इन करने के लिए अपना फ़ोन नंबरऔर पासवर्ड डालें.

अगर इससे काम नहीं होता, तो अगले स्टेप्स पर जाएं.

  1. जब तक कि स्लाइडर न दिखाई दे, तब तक साइड बटन और कोई एक वॉल्यूम बटन एक साथ प्रेस करके रखें. अपनी डिवाइस को पूरी तरह बंद करने के लिए टॉप स्लाइडर को ड्रैग करें.

    • अगर स्लाइडर न दिखाई दें, तो तब तक स्लीप/वेक बटन प्रेस करके रखें जब तक कि लाल स्लाइडर न दिखाई दे, इसके बाद स्लाइडर को ड्रैग करें.

  2. 10 सेकंड बाद, स्लीप/वेक बटन प्रेस करें.

  3. डिवाइस चालू होने के बाद, दोबारा Netflix चलाएं.

अगर आप अपने पासवर्ड सेव करने के लिए iCloud Keychain फ़ीचर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपने Netflix पासवर्ड को हटाकर या अपडेट करके फिर से कोशिश करनी होगी. सेव किया गया पासवर्ड हटाने या अपडेट करने के स्टेप्स देखने के लिए Apple की सहायता साइट पर जाएं.

आपको अपना पासवर्ड रीसेट करना होगा. इसके लिए पासवर्ड कैसे बदलें या रीसेट करें पर जाएं.

ध्यान दें:Netflix के पासवर्ड केस-सेंसिटिव होते हैं.

  1. आपका ईमेल बिल्कुल सही होना चाहिए. अगर उसमें कोई गड़बड़ी या टाइपो एरर हो, तो ठीक करें.

  2. अपना पासवर्ड डालें, फिर दिखाएं पर टैप करके चेक करें कि वह सही है या नहीं.

  3. साइन इन करें पर टैप करें.

अगर Netflix से मेसेज मिलता है कि "अमान्य ईमेल" तो साइन इन करने के लिए अपना फ़ोन नंबरऔर पासवर्ड डालें.

अगर इससे काम नहीं होता, तो अगले स्टेप्स पर जाएं.

  1. netflix.com/clearcookies पर जाएं. इससे आप अपने अकाउंट से साइन आउट हो जाएंगे.

  2. साइन इन करें चुनें और अपना Netflix ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालें.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

आपको अपना पासवर्ड रीसेट करना होगा. इसके लिए पासवर्ड कैसे बदलें या रीसेट करें पर जाएं.

अपना वेब ब्राउज़र अपडेट करने या कोई दूसरा ब्राउज़र डाउनलोड करने के लिए Netflix सपोर्टेड ब्राउज़र पर जाएं.

Chrome
  1. Chrome के ऊपरी दाएं कोने में, मेन्यू पर क्लिक करने के बाद सेटिंग पर क्लिक करें.

  2. बाएं तरफ़, प्रायवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक करें.

  3. थर्ड-पार्टी कुकीज़ पर क्लिक करें.

  4. पक्का करें कि थर्ड-पार्टी कुकीज़ इस्तेमाल करने की अनुमति देने वाली सेटिंग चालू है.

  5. Netflix दोबारा चलाएं.

Microsoft Edge
  1. ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, सेटिंग्स और ज़्यादा पर क्लिक करें.

  2. सेटिंग पर क्लिक करें.

  3. कुकी और साइट अनुमतियां पर क्लिक करें.

  4. कुकी और साइट का डेटा मैनेज और डिलीट करें पर क्लिक करें.

  5. पक्का करें कि साइटों को कुकी का डेटा सेव करने और उसका इस्तेमाल करने की अनुमति दें (सुझाव) ऑप्शन चालू है.

Firefox

  1. ऊपर दाएं कोने में, मेन्यू पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें.

  2. बाईं ओर, प्रायवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक करें.

  3. नीचे स्क्रॉल करके हिस्ट्री पर जाएं. Firefox यह करेगा के बगल में ड्रॉप-डाउन मेन्यू चुनें.

  4. हिस्ट्री याद रखें चुनने के बाद, Firefox अभी रीस्टार्ट करें पर क्लिक करें.

  5. दोबारा Netflix चलाकर देखें.

Opera
  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी बाएं कोने से Menu चुनें.

  2. Settings चुनें.

  3. जब तक आपको Cookies न दिखे तब तक नीचे स्क्रोल करें.

  4. पक्का करें कि Allow local data to be set (recommended) ऑप्शन चुना गया है.

  5. अपनी नई सेटिंग को सेव करने के लिए Settings टैब बंद करें.

  6. Netflix दोबारा चलाएं.

Safari

  1. सबसे ऊपर बाएं कोने में Safari पर क्लिक करें.

  2. Settings पर क्लिक करें, फिर Advanced पर क्लिक करें.

  3. देख लें कि सभी कुकीज़ ब्लॉक करें वाला बॉक्स अनचेक किया हुआ है.

  4. विंडो को बंद करके Netflix दोबारा चालू करें.

अगर आप Windows के लिए Netflix ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो अपने कंप्यूटर के लिए ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.

ऐप को रीस्टार्ट करने से आप Netflix से साइन आउट हो जाएंगे.

  1. स्टार्ट मेन्यू पर क्लिक करें, फिर सेटिंग्स बटन पर क्लिक करें.

  2. Apps पर क्लिक करें.

  3. Apps & features में जाकर, नीचे स्क्रोल करें और Netflix > Advanced options पर क्लिक करें.

  4. रीसेट में जाकर, रीसेट बटन पर क्लिक करें.

  5. Netflix दोबारा चालू करें.

ऐप को रीस्टार्ट करने से आप Netflix से साइन आउट हो जाएंगे.

  1. स्टार्ट मेन्यू पर क्लिक करें, फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें.

  2. बाईं तरफ़, ऐप > इंस्टॉल किए गए ऐप पर क्लिक करें.

  3. स्क्रोल करते हुए नीचे Netflix ऐप की ओर जाएं.

  4. Netflix के बगल में मौजूद मेन्यू पर क्लिक करें, फिर एडवांस ऑप्शन पर क्लिक करें.

  5. रीसेट में जाकर, रीसेट बटन पर क्लिक करें.

  6. Netflix दोबारा चालू करें

मिलते-जुलते आर्टिकल