इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड के लिए सिफ़ारिश
Netflix पर टीवी शो और फ़िल्में देखने के लिए, हमने नीचे मेगाबिट्स प्रति सेकंड (Mbps) में दिखाई गई डाउनलोड स्पीड के साथ एक स्थिर इंटरनेट कनेक्शन रखने की सलाह दी है.
वीडियो क्वालिटी | रिज़ोल्यूशन | सुझाई गई स्पीड |
हाई डेफ़िनिशन (HD) | 720p | 3 Mbps या इससे ज़्यादा |
फ़ुल हाई डेफ़िनिशन (FHD) | 1080p | 5 Mbps या इससे ज़्यादा |
अल्ट्रा हाई डेफ़िनिशन (UHD) | 4K | 15 Mbps या इससे ज़्यादा |
Netflix वीडियो क्वालिटी
वीडियो की क्वालिटी को कई चीज़ें प्रभावित कर सकती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, बढ़िया वीडियो क्वालिटी पाने का तरीका देखें.
डेटा और बैंडविड्थ यूसेज मैनेज करें
अगर आपके इंटरनेट प्लान में डेटा इस्तेमाल की सीमा तय है, तो आप Netflix द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डेटा की मात्रा को बदल या कम कर सकते हैं.
अगर आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर यह सीमित करता है कि आपका इंटरनेट कितनी तेज़ी से डाउनलोड कर सकता है, तो आप वीडियो क्वालिटी की सेटिंग बदलकर अपने कनेक्शन को ज़्यादा स्थिर कर सकते हैं.
अपनी इंटरनेट स्पीड चेक करें
अगर आप मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं, तो कोई वेब ब्राउज़र खोलकर Fast.com पर जाएं.
आप टीवी या स्ट्रीमिंग स्टिक जैसे दूसरे डिवाइस पर, Netflix ऐप में अपने इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं: