Netflix द्वारा सुझाई गई इंटरनेट स्पीड
Netflix पर सबसे शानदार वीडियो क्वालिटी में टीवी शो, फ़िल्में या लाइव ईवेंट देखने के लिए, हम आपको स्थिर इंटरनेट कनेक्शन स्पीड (नीचे दी गई टेबल पर गौर करें) की सलाह देते हैं.
वीडियो क्वालिटी | रिज़ोल्यूशन | सुझाई गई स्पीड |
हाई डेफ़िनिशन (HD) | 720p | 3 Mbps या इससे ज़्यादा |
फ़ुल हाई डेफ़िनिशन (FHD) | 1080p | 5 Mbps या इससे ज़्यादा |
अल्ट्रा हाई डेफ़िनिशन (UHD) | 4K | 15 Mbps या इससे ज़्यादा |
Netflix वीडियो क्वालिटी को मैनेज करने का तरीका
स्ट्रीमिंग वीडियो की क्वालिटी पर कई चीज़ें असर डाल सकती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, शानदार वीडियो क्वालिटी पाने का तरीका देखें.
डेटा और बैंडविड्थ यूसेज को मैनेज करने का तरीका
अगर आपका इंटरनेट प्लान आपके डेटा यूसेज पर बंदिश लगाता है, तो आप Netflix का लुत्फ़ उठाने में इस्तेमाल होने वाले डेटा की मात्रा को बदल या कम कर सकते हैं.
अगर आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर आपकी इंटरनेट स्पीड पर बंदिश लगाता है, तो ज़्यादा स्थिर कनेक्शन पाने के लिए वीडियो क्वालिटी की सेटिंग बदल सकते हैं या बफ़रिंग से जुड़ी समस्याएं हल कर सकते हैं.
अपनी इंटरनेट स्पीड चेक करने का तरीका
मोबाइल फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर अपनी इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए वेब ब्राउज़र खोलें और Fast.com पर जाएं.
टीवी या टीवी से कनेक्ट होने वाले अन्य डिवाइस पर आप यहां दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करके Netflix ऐप में अपनी इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं: