Netflix के डेटा यूसेज को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है

Netflix ऐप पर टीवी शो या फ़िल्में देखते समय, वीडियो की क्वालिटी के मुताबिक हर घंटे अलग-अलग मात्रा में डेटा खर्च होता है. आप नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करके अपनी डेटा यूसेज सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं.

वेब ब्राउज़र
Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad

Netflix में 4 तरह की डेटा यूसेज सेटिंग्स होती हैं.

हर डिवाइस पर, हर घंटे डेटा यूसेज:

  1. लो: बेसिक वीडियो क्वालिटी, 0.3 GB तक

  2. मीडियम: स्टैंडर्ड वीडियो क्वालिटी, 0.7 GB तक

  3. हाई: सबसे शानदार वीडियो क्वालिटी:

    • स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन: 1 GB तक

    • हाई डेफ़िनिशन: 3 GB तक

    • अल्ट्रा हाई डेफ़िनिशन (4K): 7 GB तक

  4. ऑटो: यह सेटिंग आपकी मौजूदा इंटरनेट कनेक्शन स्पीड के मुताबिक आपको सबसे अच्छी क्वालिटी के वीडियो दिखाने के लिए, डेटा यूसेज को अपने-आप एडजस्ट करती है.

अपने डेटा यूसेज की सेटिंग्स एडजस्ट करें

आप अपने अकाउंट से जुड़ी हर प्रोफ़ाइल के लिए डेटा यूसेज के लिए अलग-अलग सेटिंग्स तय कर सकते हैं. अपनी सेटिंग्स बदलने के लिए:

  1. किसी वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट पेज पर जाएं.

  2. प्रोफ़ाइल और पैरेंटल कंट्रोल्स सेक्शन में कोई प्रोफ़ाइल चुनें.

    • कुछ अकाउंट्स के लिए प्रोफ़ाइल्स और फिर कोई प्रोफ़ाइल चुनें. 

  3. प्लेबैक सेटिंग्स चुनें.

  4. अपनी पसंद के मुताबिक डेटा यूसेज सेटिंग चुनें.

    ध्यान दें:
    डेटा यूसेज पर पाबंदी लगाने से वीडियो की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है.
  5. सेव करें चुनें.

Netflix में 4 तरह की मोबाइल डेटा यूसेज सेटिंग्स होती हैं:

  1. ऑटोमैटिक: Netflix ऐसी सेटिंग चुनता है, ताकि आप किफ़ायती डेटा यूसेज में बढ़िया क्वालिटी के वीडियो देख सकें. आप एक GB डेटा में 4 घंटे देख सकेंगे.

  2. सिर्फ़ वाय-फ़ाय: सिर्फ़ वाय-फ़ाय पर कनेक्ट होने पर ही स्ट्रीम करें.

  3. डेटा की बचत करें: एक GB डेटा में लगभग 6 घंटे कॉन्टेंट देखें.

  4. मैक्सिमम डेटा:

    • इसे चुनने पर आप अपने डिवाइस पर सबसे शानदार क्वालिटी में टीवी शो या फ़िल्म देख सकते हैं.

    • इसे चुनने पर, आपके डिवाइस और नेटवर्क की स्पीड के हिसाब से 20 मिनट या इससे ज़्यादा समय तक देखने पर 1 GB डेटा खर्च हो सकता है.

    • इसकी सिफ़ारिश तब ही जाती है जब आपके पास अनलिमिटेड डेटा प्लान हो.

ध्यान दें:
अगर आपने अपने Netflix डेटा यूसेज की सीमा तय कर दी है, तो आपके मोबाइल डिवाइस पर तय सीमा से ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल करके कॉन्टेंट स्ट्रीम नहीं होगा.

अपने मोबाइल डेटा यूसेज की सेटिंग्स एडजस्ट करें

अपने मोबाइल डेटा प्लान के मुताबिक सबसे सही सेटिंग चुनने के लिए:

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर, मेन्यू  पर टैप करें.

  4. ऐप सेटिंग्स पर टैप करें.

  5. वीडियो प्लेबैक के नीचे से सेल्युलर डेटा यूसेज चुनें.

    • अपने डाउनलोड्स की डेटा सेटिंग्स एडजस्ट करने के लिए, डाउनलोड्स में जाकर सिर्फ़ वाय-फ़ाय को चालू या बंद करें. 

  6. मनपसंद सेटिंग चुनें.

ध्यान दें:
अगर ऑटोमैटिक ऑप्शन चालू है या आपके डाउनलोड पेंडिंग हैं, तो आप इस सेटिंग को नहीं बदल पाएंगे. अगर आपकी पसंदीदा सेटिंग सेव नहीं हो रही है, तो ऑटोमैटिक ऑप्शन को बंद करें या बाकी सभी डाउनलोड्स कैंसल कर दें या उन्हें डाउनलोड पूरा होने तक इंतज़ार करें, इसके बाद फिर से कोशिश करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल