Netflix के लिए साइन अप कैसे करें

अनलिमिटेड अवॉर्ड विजेता टीवी शो, फ़िल्मों, डॉक्यूमेंट्रीज़ के साथ ही तरह-तरह के कॉन्टेंट का लुत्फ़ उठाने वाले दुनियाभर के लाखों सब्सक्राइबर्स को जॉइन करें.

Netflix के मेंबर के तौर पर, आपसे महीने में एक बार उस तारीख को बिल लिया जाएगा जिस तारीख को आपने साइन-अप किया था. कोई कॉन्ट्रैक्ट, कैंसलेशन फ़ीस या बंधन नहीं. अगर आपको Netflix पसंद नहीं आता है, तो आप अपना प्लान बदल सकते हैं या ऑनलाइन जाकर इसे किसी भी समय कैंसल कर सकते हैं.
Netflix अकाउंट के लिए साइन-अप करना आसान है! आपके डिवाइस के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  1. Netflix ऐप खोलें.

    ध्यान दें: अगर आपको ऐप ढूंढने में मदद चाहिए, तो हमारे सहायता केंद्र पर जाएं और अपने डिवाइस का ब्रांड नाम टाइप करें (जैसे कि Samsung, Roku, Xbox) और "उस पर Netflix चलाना" खोजें. कुछ डिवाइस के रिमोट कंट्रोल पर Netflix बटन भी होता है.

  2. ज़्यादातर टीवी और टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस पर, आपको अपना ईमेल ऐड्रेस या फ़ोन नंबर देना होगा.

    • इसके बाद साइन अप जारी रखने के लिए आपको ऐक्टिवेशन लिंक वाला ईमेल या SMS टेक्स्ट मेसेज मिलेगा.

  3. वह प्लान चुनें जो आपके लिए सही हो. आप किसी भी समय अपना प्लान बदल सकते हैं.

  4. अपना ईमेल ऐड्रेस डालकर और पासवर्ड बनाकर अकाउंट बनाएं.

  5. पेमेंट का तरीका डालें.

  6. बस, इतना ही. अब स्ट्रीम करते रहें!

कुछ पुराने टीवी और टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस पर सीधे डिवाइस पर Netflix के लिए साइन अप करने की सुविधा नहीं है. साइन अप करने के लिए, अपने Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad पर Netflix ऐप डाउनलोड करें या netflix.com पर जाएं.

अपने Android डिवाइस से साइन अप करने के लिए, मोबाइल ब्राउज़र से netflix.com/signup जाएं.

  • अगर आपने Google Play Store से Netflix ऐप इंस्टॉल किया है, तो आप ऐप पर जाकर साइन-अप कर सकते हैं. इसके बाद आपको मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र के ज़रिए साइन-अप प्रोसेस पूरी करनी होगी.

  • अगर आपने Samsung Galaxy Store से Netflix ऐप इंस्टॉल किया है, तो आप मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र का इस्तेमाल किए बिना, ऐप पर जाकर साइन-अप कर सकते हैं.

  1. अपना ईमेल ऐड्रेस डालकर और पासवर्ड बनाकर अकाउंट बनाएं.

    • अगर आप Netflix Android ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो संभव है आपको Netflix से एक ईमेल मिले जिसमें मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र का इस्तेमाल करके Netflix.com पर साइन-अप पूरा करने के लिए एक लिंक दिया गया हो.

  2. वह प्लान चुनें जो आपके लिए सही हो. आप कभी भी प्लान डाउनग्रेड या अपग्रेड कर सकते हैं.

  3. पेमेंट का तरीका डालें.

  4. बस, इतना ही. अब स्ट्रीम करते रहें!

  1. किसी मोबाइल ब्राउज़र से netflix.com/signup पर जाएं.

    ध्यान दें: Netflix iOS ऐप से साइन अप नहीं किया जा सकता.

  2. वह प्लान चुनें जो आपके लिए सही हो. आप किसी भी समय अपना प्लान बदल सकते हैं.

  3. अपना ईमेल ऐड्रेस डालकर और पासवर्ड बनाकर अकाउंट बनाएं.

  4. पेमेंट का तरीका डालें.

  5. iOS 17 या इसके बाद के वर्ज़न वाले डिवाइस पर Netflix ऐप डाउनलोड करके साइन इन करें.

  6. बस, इतना ही. अब स्ट्रीम करते रहें!

  1. netflix.com/signup पर जाएं.

  2. वह प्लान चुनें जो आपके लिए सही हो. आप किसी भी समय अपना प्लान बदल सकते हैं.

  3. अपना ईमेल ऐड्रेस डालकर और पासवर्ड बनाकर अकाउंट बनाएं.

  4. पेमेंट का तरीका डालें.

  5. बस, इतना ही. अब स्ट्रीम करते रहें!

  1. Netflix ऐप खोलें.

    ध्यान दें: अगर आपको ऐप ढूंढने में मदद चाहिए, तो हमारे सहायता केंद्र पर जाएं और अपने डिवाइस प्रोवाइडर का नाम टाइप करें, और "उस पर Netflix चलाना" खोजें. कुछ डिवाइस के रिमोट कंट्रोल पर Netflix बटन भी होता है.

  2. अकाउंट बनाने के लिए स्क्रीन के निर्देश फ़ॉलो करें.

  3. बस, इतना ही. अब स्ट्रीम करते रहें!

कुछ पुराने केबल बॉक्स के ज़रिए डिवाइस पर Netflix के लिए साइन अप नहीं किया जा सकता. साइन अप करने के लिए, अपनी स्क्रीन के निर्देश फ़ॉलो करें.

Netflix के बारे में और जानें.

मिलते-जुलते आर्टिकल