Netflix कैसे कैंसल करें
आप अपनी मेंबरशिप मैनेज करें पेज पर जाकर कभी भी अपना Netflix अकाउंट कैंसल कर सकते हैं.
मेंबरशिप कैंसल करें पर टैप या क्लिक करें.
कैंसलेशन पूरा करें पर टैप या क्लिक करें.
बस, इतना ही! अकाउंट से जुड़े ईमेल पर एक कन्फ़र्मेशन ईमेल भेजा जाएगा.
ध्यान दें: आप सिर्फ़ इसी तरीके से अपना अकाउंट कैंसल करके मेंबरशिप खत्म कर सकते हैं. अपने अकाउंट से साइन आउट करने या Netflix ऐप को डिलीट करने से अकाउंट कैंसल नहीं होता.