Netflix पर गेम कैसे सेव होते हैं?

गेम उसी प्रोफ़ाइल में सेव होते हैं जिसके ज़रिए आप उन्हें खेलते हैं. ये क्लाउड स्टोरेज या आपके डिवाइस के स्टोरेज में सेव होते हैं. 

क्लाउड में सेव होने का मतलब क्या है? 

क्लाउड में डेटा ऑनलाइन स्टोर होता है. यह अपने पसंदीदा टीवी शो या फ़िल्मों को स्ट्रीम करने जैसा ही है, यानी कि आप जिस अकाउंट और प्रोफ़ाइल से गेम खेलते हैं उसी का इस्तेमाल करके किसी भी डिवाइस पर गेम को फिर वहीं से शुरू कर सकते हैं जहां आपने उसे छोड़ा था.

आप गेम के सहायता पेज पर जाकर देख सकते हैं कि गेम क्लाउड में सेव करने की सुविधा है या नहीं. गेम को Netflix गेम्स की लिस्ट में या उसे नाम से ढूंढें.

क्लाउड में सेव करने की सुविधा वाले गेम्स

  • गेम प्रोग्रेस आपके Netflix अकाउंट की प्रोफ़ाइल में सेव होती है. अगर आप कोई गेम हटाते हैं और फिर से उसे डाउनलोड करते हैं या किसी अन्य डिवाइस पर गेम खेलते हैं, तो आप वहीं से शुरू कर सकते हैं जहां आपने छोड़ा था.

    अगर आपने किसी अकाउंट की प्रोफ़ाइल के ज़रिए कोई गेम खेला है और वह प्रोफ़ाइल डिलीट कर दी जाती है, तो आपके गेम सेव हट जाएंगे और उन्हें फिर से रीस्टोर नहीं किया जा सकता.

ऐसे गेम्स जो क्लाउड में सेव करने की सुविधा नहीं देते हैं

  • गेम प्रोग्रेस केवल डिवाइस पर और उसी Netflix प्रोफ़ाइल में सेव होती है जिस पर उसे खेला जाता है. अगर आप गेम को अनइंस्टॉल करते हैं, गेम का डेटा हटाते हैं या गेम खेलने के लिए इस्तेमाल की गई प्रोफ़ाइल डिलीट करते हैं, तो उस गेम का सेव किया गया डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.


गेम दोबारा फिर से शुरू हो रहा है

सबसे पहले, पक्का करें कि आप गेम उसी Netflix अकाउंट और प्रोफ़ाइल से खेल रहे हैं जिससे आपने उसे खेलना शुरू किया था. आपको गेम में अकाउंट का प्रोफ़ाइल आइकॉन दिखाई देगा. आइकॉन पर टैप करके आप किसी दूसरी प्रोफ़ाइल पर जाकर गेम खेल सकते हैं. 

अगर गेम में क्लाउड में सेव करने की सुविधा नहीं है, तो:

  1. डेटा केवल डिवाइस पर ही सेव होता है, इसलिए आपकी प्रोग्रेस सिर्फ़ उसी डिवाइस पर दिखाई देगी जिस पर आपने गेम खेला था. अलग-अलग डिवाइस से खेलने पर (भले उसी प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल कर रहे हों) आप वहां से शुरू नहीं कर पाएंगे जहां आपने उसे छोड़ा था.

  2. गेम को अनइंस्टॉल और फिर से इंस्टॉल करने से भी सेव किया गया डेटा हट जाएगा. डिवाइस पर सेव किए गए डेटा को हटाने के बाद, उसे किसी भी तरह से रिकवर नहीं किया जा सकता.

  3. कुछ गेम्स में आप सेटिंग्स मेन्यू में जाकर सेव किया गया डेटा हटा सकते हैं. डिवाइस पर सेव किए गए डेटा को हटाने के बाद, उसे किसी भी तरह से रिकवर नहीं किया जा सकता.

क्या मेरा सेव किया गया डेटा किसी दूसरी Netflix प्रोफ़ाइल पर शिफ़्ट हो सकता है?

फ़िलहाल, गेम सेव को किसी दूसरी Netflix प्रोफ़ाइल पर ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता. 

क्या मेरा सेव किया गया डेटा किसी दूसरे डिवाइस पर शिफ़्ट हो सकता है?

जब आप नए डिवाइस पर अपग्रेड करते हैं, तो डेटा ट्रांसफ़र के दौरान गेम सेव भी पुराने डिवाइस से नए डिवाइस में शिफ़्ट हो सकते हैं. फ़िलहाल, गेम के डेटा को मैन्युअल तरीके से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता. 

क्या अपने गेम सेव को गेम के किसी दूसरे वर्ज़न से ट्रांसफ़र किया जा सकता है?

जो गेम आपकी Netflix मेंबरशिप के साथ आते हैं, वे पब्लिशर्स या डेवलपर्स द्वारा रिलीज़ किए गए गेम के दूसरे वर्ज़न से अलग होते हैं. भले ही गेम्स एक जैसे हों, फिर भी उनकी प्रोग्रेस ट्रांसफ़र नहीं की जा सकती.

मिलते-जुलते आर्टिकल