Netflix पर गेम कैसे सेव होते हैं?
गेम उसी प्रोफ़ाइल में सेव होते हैं जिसके ज़रिए आप उन्हें खेलते हैं. ये क्लाउड स्टोरेज या आपके डिवाइस के स्टोरेज में सेव होते हैं.
क्लाउड में सेव होने का मतलब क्या है?
क्लाउड में डेटा ऑनलाइन स्टोर होता है. यह अपने पसंदीदा टीवी शो या फ़िल्मों को स्ट्रीम करने जैसा ही है, यानी कि आप जिस अकाउंट और प्रोफ़ाइल से गेम खेलते हैं उसी का इस्तेमाल करके किसी भी डिवाइस पर गेम को फिर वहीं से शुरू कर सकते हैं जहां आपने उसे छोड़ा था.
आप गेम के सहायता पेज पर जाकर देख सकते हैं कि गेम क्लाउड में सेव करने की सुविधा है या नहीं. गेम को Netflix गेम्स की लिस्ट में या उसे नाम से ढूंढें.
क्लाउड में सेव करने की सुविधा वाले गेम्स
गेम प्रोग्रेस आपके Netflix अकाउंट की प्रोफ़ाइल में सेव होती है. अगर आप कोई गेम हटाते हैं और फिर से उसे डाउनलोड करते हैं या किसी अन्य डिवाइस पर गेम खेलते हैं, तो आप वहीं से शुरू कर सकते हैं जहां आपने छोड़ा था.
अगर आपने किसी अकाउंट की प्रोफ़ाइल के ज़रिए कोई गेम खेला है और वह प्रोफ़ाइल डिलीट कर दी जाती है, तो आपके गेम सेव हट जाएंगे और उन्हें फिर से रीस्टोर नहीं किया जा सकता.
ऐसे गेम्स जो क्लाउड में सेव करने की सुविधा नहीं देते हैं
गेम प्रोग्रेस केवल डिवाइस पर और उसी Netflix प्रोफ़ाइल में सेव होती है जिस पर उसे खेला जाता है. अगर आप गेम को अनइंस्टॉल करते हैं, गेम का डेटा हटाते हैं या गेम खेलने के लिए इस्तेमाल की गई प्रोफ़ाइल डिलीट करते हैं, तो उस गेम का सेव किया गया डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.