अपना Netflix अकाउंट कैसे रीस्टार्ट करें

Netflix में साइन इन करके और किसी भी प्रोफ़ाइल से (किड्स प्रोफ़ाइल के अलावा) मेंबरशिप रीस्टार्ट करें चुनकर अपना Netflix अकाउंट रीस्टार्ट करें.

ध्यान दें:
अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो आप उसे रीसेट कर सकते हैं. इसके बाद साइन इन करने पर आप अपने अकाउंट पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आप स्ट्रीमिंग प्लान जोड़ें > मेंबरशिप रीस्टार्ट करें चुन सकते हैं.
  • अगर आपने हाल ही में अपना अकाउंट कैंसल किया है और आप अभी भी Netflix देख पा रहे हैं, तो अकाउंट को रीस्टार्ट करते समय जब तक आपको कोई नया ऑप्शन चुनने के लिए नहीं कहा जाता, तब तक सभी अकाउंट विवरण (चुना गया प्लान, पेमेंट का तरीका, बिल भरने की तारीख वगैरह) पहले जैसी ही रहेंगी.

  • अगर अकाउंट को कैंसल किए हुए अभी दस महीने नहीं हुए हैं और अब आप Netflix नहीं देख पा रहे हैं, तो अकाउंट को रीस्टार्ट करने से पहले आप अपने अकाउंट विवरण कन्फ़र्म या अपडेट कर पाएंगे. आपका बिल भरने की तारीख बदल जाएगी, फिर आपको उस तारीख पर बिल भरना होगा जब आपने अकाउंट को रीस्टार्ट किया था.

  • अगर आपने दस महीने पहले अकाउंट कैंसल किया है, तो आपको नया अकाउंट बनाना होगा.

अगर आप कोई दूसरा पेमेंट का तरीका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उपलब्ध विकल्प देखें.


अगर आपके Netflix अकाउंट को आपकी इजाज़त के बिना रीस्टार्ट किया गया है, तो उसे कैंसल करने के लिए Netflix को कैसे कैंसल करें आर्टिकल पर जाएं और फिर दूसरों को अपना अकाउंट रीस्टार्ट करने से रोकना में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल