Netflix अकाउंट की जानकारी कैसे अपडेट करें

अगर आप अपनी Netflix अकाउंट की जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

पासवर्ड

अगर आप अपना पासवर्ड जानते हैं और Netflix में साइन इन कर सकते हैं लेकिन इसे बदलना चाहते हैं, तो netflix.com/password पर जाएं. आप अपने अकाउंट पेज पर जाकर, किड्स के अलावा किसी भी अन्य प्रोफ़ाइल से पासवर्ड बदलें चुन सकते हैं.

अगर आप साइन इन नहीं कर पा रहे हैं या अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो अपना पासवर्ड कैसे बदलें या रीसेट करें देखें.

ईमेल ऐड्रेस

अपना ईमेल ऐड्रेस अपडेट करने के लिए Netflix वेबसाइट पर किड्स के अलावा किसी अन्य प्रोफ़ाइल से साइन इन करें और अकाउंट पेज पर जाएं.

  • आपको अपनी मौजूदा पेमेंट की जानकारी कन्फ़र्म करनी होगी या फिर वह वेरिफ़िकेशन कोड डालना होगा, जो हम आपके मौजूदा ईमेल ऐड्रेस पर भेजेंगे.

  • अगर आप मौजूदा पासवर्ड से साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने आप को पासवर्ड रीसेट करने वाला ईमेल भेजें.

  • अगर आप अपने अकाउंट से जुड़ा ईमेल ऐड्रेस भूल गए हैं, तो हमारे साइन इन सहायता पेज पर जाएं और वहां दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

फ़ोन नंबर

अपना फ़ोन नंबर बदलने के लिए Netflix वेबसाइट पर किड्स के अलावा किसी अन्य प्रोफ़ाइल से साइन इन करें और अकाउंट पेज पर जाएं.

  • आपको अपनी मौजूदा पेमेंट की जानकारी कन्फ़र्म करनी होगी या फिर वह वेरिफ़िकेशन कोड डालना होगा, जो हम आपके मौजूदा ईमेल ऐड्रेस पर भेजेंगे.

  • अगर आप मौजूदा पासवर्ड से साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने आप को पासवर्ड रीसेट करने वाला ईमेल भेजें.

  • अगर आप अपने अकाउंट से जुड़ा ईमेल ऐड्रेस भूल गए हैं, तो हमारे साइन इन सहायता पेज पर जाएं और वहां दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

बिलिंग जानकारी

Netflix के लिए अपना पेमेंट का तरीका या बिलिंग जानकारी अपडेट करने के लिए, Netflix वेबसाइट पर साइन इन करें. अगर आपसे सीधे Netflix के बजाए किसी थर्ड पार्टी के ज़रिए बिल लिया जा रहा है, तो अपने पेमेंट की जानकारी अपडेट करने के लिए कृपया थर्ड पार्टी की वेबसाइट पर जाएं.

जब आप अपनी अकाउंट जानकारी अपडेट करेंगे, तो हम इन बदलावों को कन्फ़र्म करने के लिए आपको एक ईमेल भेजेंगे. अगर आप अपडेट की गई जानकारी को सेव नहीं कर पा रहे हैं, तो ये ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल