पेमेंट का तरीका जोड़ने और अपडेट करने का तरीका

Netflix से बिल पाने वाले कस्टमर यहां दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करके पेमेंट के तरीके जोड़ या अपडेट कर सकते हैं:

ध्यान दें: अगर आपके पास पैकेज या पैकेज ऐड-ऑन के हिस्से के तौर पर Netflix है, तो इस जानकारी को अपडेट करने के लिए कृपया सेवाएं देने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाएं.

  1. पेमेंट जानकारी को मैनेज करें पेज पर जाएं (अगर आपने Samsung Galaxy store से ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो Netflix ऐप में पेमेंट के तरीके मैनेज करने की सुविधा नहीं है.).

  2. अपना पेमेंट का तरीका अपडेट करने के लिए, उसके बगल में दिया गया अपडेट करें बटन चुनें.

  3. + पेमेंट का तरीका जोड़ें चुनकर पेमेंट का नया तरीका जोड़ें.

एक से ज़्यादा पेमेंट का तरीका जोड़ना

आपके मासिक Netflix सब्सक्रिप्शन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेमेंट के डिफ़ॉल्ट तरीके के बगल में पसंदीदा बैज दिखाई देगा.

ध्यान दें: अगर आपने Netflix गिफ़्ट कार्ड रिडीम किया है, तो पसंदीदा पेमेंट के तरीके से चार्ज लेने से पहले गिफ़्ट कार्ड का बैलेंस खर्च किया जाएगा.

आपके अकाउंट से जुड़े पेमेंट के अतिरिक्त तरीकों का इस्तेमाल बैकअप के तौर पर किया जाएगा. हम आपके पेमेंट के पसंदीदा तरीके से चार्ज नहीं कर पाने पर ही पेमेंट के बैकअप तरीके इस्तेमाल करेंगे.

ध्यान दें: पेमेंट के सभी तरीकों का इस्तेमाल बैकअप के तौर पर नहीं किया जा सकता.

अपने पेमेंट का पसंंदीदा तरीका बदलने के लिए:

  1. पेमेंट के किसी खास तरीके को पसंदीदा बनाना के लिए, उस पर मौजूद अपडेट करें बटन के दाईं ओर तीन डॉट चुनें.

  2. पसंदीदा बनाएं चुनें.

पेमेंट के अन्य तरीके हटाने के लिए:

  1. आप पेमेंट के जिस तरीके को हटाना चाहते हैं, उसके अपडेट करें बटन के दाईं ओर मौजूद तीन डॉट चुनें.

  2. हटाएं चुनें.

  3. ज़्यादा जानकारी के लिए अपने अकाउंट से पेमेंट के तरीके कैसे हटाएं आर्टिकल देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल