Internet Explorer में एड-ऑन डिसेबल करने के लिए, आप Internet Explorer का जो वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं उसके लिए दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें:
Internet Explorer 9
Internet Explorer खोलें.
टूल्स बटन पर क्लिक करने के बाद एड-ऑन मैनेज करें पर क्लिक करें.
दिखाएं ऑप्शन के नीचे दिया सभी एड-ऑन चुनें.
एक एड-ऑन चुनने के बाद डिसेबल करें पर क्लिक करें.
सभी एड-ऑन के लिए स्टेप 4 दोहराएं.
Internet Explorer रीस्टार्ट करें.
Netflix के लिए सेटिंग्स बदलें और मनपसंद सेटिंग्स चुनकर सेव करें.
अगर इन स्टेप्स से आपकी समस्या हल होती है, तो आप एक-एक करके एड-ऑन को एनेबल करके यह देख सकते हैं कि कौन-सा एड-ऑन Netflix साइट से पेज लोड करने में रुकावट पैदा कर रहा है.
Internet Explorer 8
स्टार्ट बटन पर क्लिक करें.
सभी प्रोग्राम्स चुनें.
ऐक्सेसरीज़ चुनें.
सिस्टम टूल्स चुनें.
Internet Explorer (कोई एड-ऑन नहीं) चुनें.
Netflix के लिए सेटिंग्स बदलें और मनपसंद सेटिंग्स चुनकर सेव करें.
अगर इन स्टेप्स से आपकी समस्या हल होती है, तो आप एक-एक करके एड-ऑन को एनेबल करके यह देख सकते हैं कि कौन-सा एड-ऑन Netflix साइट से पेज लोड करने में रुकावट पैदा कर रहा है.
Internet Explorer 7
Internet Explorer खोलें.
टूल्स बटन पर क्लिक करें.
एड-ऑन मैनेज करें चुनें.
एक एड-ऑन चुनने के बाद डिसेबल करें पर क्लिक करें.
सभी एड-ऑन के लिए स्टेप 4 दोहराएं.
बंद करें चुनें.
Netflix के लिए सेटिंग्स बदलें और मनपसंद सेटिंग्स चुनकर सेव करें.
अगर इन स्टेप्स से आपकी समस्या हल होती है, तो आप एक-एक करके एड-ऑन को एनेबल करके यह देख सकते हैं कि कौन-सा एड-ऑन Netflix साइट से पेज लोड करने में रुकावट पैदा कर रहा है.