प्रीव्यू अपने आप चलने का फ़ीचर चालू या बंद करने का तरीका

टीवी शो और फ़िल्मों की झलक देखने के लिए, आप Netflix पर अपने आप प्रीव्यू चलने का फ़ीचर सेट कर सकते हैं.

ध्यान दें:कुछ पुराने टीवी और डिवाइस ऑटोप्ले प्रीव्यू को सपोर्ट नहीं करते.

Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

  4. प्रोफ़ाइल मैनेज करें पर टैप करें.

  5. उस प्रोफ़ाइल को चुनें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.

  6. सेटिंग को चालू या बंद करने के लिए, प्रीव्यू अपने आप प्ले करें के आगे दिए गए स्विच को टॉगल करें.

  7. ऊपर दाईं ओर दिए गए, हो गया पर टैप करें.

वेब ब्राउज़र

  1. किसी वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट पेज पर जाएं.

  2. प्रोफ़ाइल्स चुनने के बाद, कोई प्रोफ़ाइल चुनें.

  3. प्लेबैक सेटिंग्स चुनें.

  4. सभी डिवाइस पर ब्राउज़ करते समय प्रीव्यू अपने आप चलें ऑप्शन को चेक या अनचेक करें.

    ध्यान दें:टीवी पर, ऑटोप्ले प्रीव्यू को बंद करने से टीवी शो या फ़िल्म के विवरण पेज से ऑटोप्ले होना बंद नहीं होता.

  5. सेव करें चुनें.

अपडेट की गई सेटिंग्स लागू करने के लिए आपको डिवाइस रीफ़्रेश करना होगा.

रीफ़्रेश करने के लिए:

  • किसी दूसरी प्रोफ़ाइल पर स्विच करें, फिर वापस स्विच करें.

  • या, बाईं ओर दिए गए मेन्यू से मदद पाएं > Netflix फिर से लोड करें चुनें.

संबधित आर्टिकल

मिलते-जुलते आर्टिकल