प्रीव्यू ऑटोप्ले फ़ीचर को चालू या बंद करने का तरीका

अपना अगला टीवी शो या फ़िल्म ढूंढने में मदद पाने के लिए, आप Netflix को अपने-आप प्रीव्यू चलाने के लिए सेट कर सकते हैं.

ध्यान दें: iPad और कुछ पुराने टीवी और टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस पर प्रीव्यू ऑटोप्ले फ़ीचर काम नहीं करता.

Android फ़ोन या टैबलेट, या iPhone

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

  4. प्रोफ़ाइल मैनेज करें पर टैप करें.

  5. उस प्रोफ़ाइल को चुनें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.

  6. ऑटोप्ले प्रीव्यू के आगे दिए गए स्विच को टॉगल करके इसे चालू या बंद करें.

वेब ब्राउज़र

  1. किसी वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट पेज पर जाएं.

  2. बाईं ओर पहले प्रोफ़ाइल्स फिर कोई प्रोफ़ाइल चुनें.

  3. प्लेबैक सेटिंग्स चुनें.

  4. सभी डिवाइस पर ब्राउज़ करते समय प्रीव्यू अपने-आप चलें ऑप्शन को चेक या अनचेक करें.

  5. सेव करें चुनें.

    बदलावों को लागू करने के लिए आपको अपना डिवाइस रीफ़्रेश करना पड़ सकता है.

    ध्यान दें: अगर आप टीवी पर देख रहे हैं, तो फ़िल्म या शो चुनने पर प्रीव्यू अपने-आप चलने लगेगा, भले ही ऑटोप्ले प्रीव्यू फ़ीचर बंद हो.

रीफ़्रेश करने के लिए:

  • Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं और मेन्यू पर पहुंचने के लिए अपने रिमोट पर बैक बटन प्रेस करके Netflix को फिर से लोड करें.

    • अगर मेन्यू सबसे ऊपर दिखाई देता है, तो: अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन के बाएं जाएं और मदद पाएं चुनने के बाद, Netflix फिर से लोड करें चुनें.

    • अगर मेन्यू बाईं ओर है: स्क्रीन पर सबसे नीचे मदद पाएं चुनने के बाद, Netflix फिर से लोड करें चुनें.

इसी टॉपिक से जुड़े आर्टिकल

मिलते-जुलते आर्टिकल