प्रीव्यू ऑटोप्ले फ़ीचर को चालू या बंद करने का तरीका

अपना अगला टीवी शो या फ़िल्म ढूंढने में मदद पाने के लिए, आप Netflix को अपने-आप प्रीव्यू चलाने के लिए सेट कर सकते हैं.

ध्यान दें: iPad और कुछ पुराने टीवी और टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस पर प्रीव्यू ऑटोप्ले फ़ीचर काम नहीं करता.

Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad

  1. Netflix ऐप खोलें, फिर कोई प्रोफ़ाइल चुनें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflixपर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर, मेन्यूपर टैप करें.

  4. प्रोफ़ाइल मैनेज करेंपर टैप करें.

  5. उस प्रोफ़ाइल को चुनें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.

  6. ऑटोप्ले प्रीव्यू के आगे दिए गए स्विच को टॉगल करके इसे चालू या बंद करें.

  7. हो गया पर टैप करें (केवल iPhones और iPads के लिए).

वेब ब्राउज़र

  1. किसी वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट पेज पर जाएं.

  2. प्रोफ़ाइल्स चुनने के बाद, कोई प्रोफ़ाइल चुनें.

  3. प्लेबैक सेटिंग्स चुनें.

  4. ऑटोप्ले प्रीव्यू के आगे दिए गए स्विच को टॉगल करके इसे चालू या बंद करें.

    आपकी पसंद अपने आप अपडेट हो जाएगी. बदलावों को लागू करने के लिए आपको अपना डिवाइस रीफ़्रेश करना पड़ सकता है.

रीफ़्रेश करने के लिए:

  • या, अपने Netflix अकाउंट से साइन आउट करके फिर से साइन इन करें.

इसी टॉपिक से जुड़े आर्टिकल

मिलते-जुलते आर्टिकल