मेरे ईमेल ऐड्रेस का इस्तेमाल किसी दूसरे Netflix अकाउंट के साथ किया जा रहा है

​Netflix के लिए साइन अप करते समय आपको मेसेज मिलता है कि आपका ईमेल ऐड्रेस पहले से इस्तेमाल में है या आपको लगता है कि किसी ने ​आपके ईमेल ऐड्रेस के ज़रिए ​Netflix अकाउंट बना​ लिया ​है, तो नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें:

Netflix अकाउंट के लिए साइन अप करते समय मुझे मेसेज मिलता है कि मेरा ईमेल ऐड्रेस पहले से ही इस्तेमाल हो रहा है

शायद आपका Netflix अकाउंट पहले से मौजूद है

  1. netflix.com/loginhelp पर जाएं.

  2. ईमेल के ज़रिए पासवर्ड रीसेट करने का ऑप्शन चुनें.

  3. अपना ईमेल ऐड्रेस डालें और मुझे ईमेल करें ऑप्शन चुनें.

    • अगर आपको पासवर्ड रीसेट करने का ईमेल मिलता है, तो नया पासवर्ड बनाने और अपने Netflix अकाउंट को रिकवर करने के स्टेप फ़ॉलो करें.

    • अगर आपको “इस ईमेल ऐड्रेस वाला कोई भी अकाउंट नहीं मिला” वाला एरर मेसेज दिखाई देता है, तो नीचे दिए गए तरीके से समस्या हल करें.

आपका ईमेल ऐड्रेस किसी प्रोफ़ाइल से जुड़ा हो सकता है

Netflix से पर्सनलाइज़ किए गए और अन्य कम्युनिकेशन (ईमेल, मेसेज वगैरह) पाने के लिए आप सभी मेच्योरिटी रेटिंग वाली किसी भी प्रोफ़ाइल में कोई दूसरा ईमेल ऐड्रेस डाल सकते हैं.

किसी मौजूदा प्रोफ़ाइल से जुड़े ईमेल ऐड्रेस का इस्तेमाल करके नए अकाउंट के लिए साइन अप नहीं किया जा सकता, इसलिए आपको प्रोफ़ाइल से अपना ईमेल ऐड्रेस हटाना होगा.

किसी प्रोफ़ाइल से अपना ईमेल हटाने के लिए:

  1. अपने अकाउंट में साइन इन करें.

  2. प्रोफ़ाइल और पैरेंटल कंट्रोल्स सेक्शन पर जाकर, उस प्रोफ़ाइल को चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं.

    • कुछ अकाउंट के लिए, प्रोफ़ाइल्स चुनकर कोई एक प्रोफ़ाइल चुनें.

  3. प्रोफ़ाइल ईमेल या ईमेल चुनें.

  4. ईमेल ऐड्रेस डिलीट करें पर क्लिक करें.

इसके बाद क्या करना होगा?

अगर आप ऊपर दिए गए स्टेप पूरे करने के बावजूद साइन अप नहीं कर पा रहे हैं, तो मदद के लिए कृपया हमसे संपर्क करें.

अपने अकाउंट का ईमेल बदलते समय, Netflix से यह मेसेज मिलता है कि मेरा ईमेल ऐड्रेस पहले से इस्तेमाल में है

शायद आपका डुप्लिकेट Netflix अकाउंट है

साइन इन करने के लिए शायद आपने गलत ईमेल टाइप करके या किसी दूसरे ईमेल ऐड्रेस का इस्तेमाल करके गलती से दूसरा अकाउंट खोल दिया है.

  1. netflix.com/loginhelp पर जाएं.

  2. ईमेल के ज़रिए पासवर्ड रीसेट करने का ऑप्शन चुनें.

  3. अपना ईमेल ऐड्रेस डालें और मुझे ईमेल करें ऑप्शन चुनें.

    • अगर आपको पासवर्ड रीसेट करने का ईमेल मिला है, तो शायद आपके पास कोई डुप्लिकेट अकाउंट है. और मदद पाने के लिए कृपया हमसे संपर्क करें.

    • अगर आपको “इस ईमेल ऐड्रेस वाला कोई भी अकाउंट नहीं मिला” वाला एरर मेसेज दिखाई देता है, तो नीचे दिए गए तरीके से समस्या हल करें.

आपका ईमेल ऐड्रेस किसी प्रोफ़ाइल से जुड़ा हो सकता है

Netflix से पर्सनलाइज़ किए गए और अन्य कम्यूनिकेशन (ईमेल, मेसेज वगैरह) पाने के लिए आप सभी मेच्योरिटी रेटिंग वाली किसी भी प्रोफ़ाइल में कोई दूसरा ईमेल ऐड्रेस डाल सकते हैं.

किसी मौजूदा प्रोफ़ाइल में दर्ज ईमेल ऐड्रेस को हटाने के बाद ही आप उसे दूसरी प्रोफ़ाइल में डाल पाएंगे.

किसी प्रोफ़ाइल से अपना ईमेल हटाने के लिए:

  1. अपने अकाउंट में साइन इन करें.

  2. प्रोफ़ाइल और पैरेंटल कंट्रोल्स सेक्शन पर जाकर, उस प्रोफ़ाइल को चुनें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते है.

    • कुछ अकाउंट के लिए प्रोफ़ाइल्स चुनें, कोई एक प्रोफ़ाइल चुनें.

  3. प्रोफ़ाइल ईमेल या ईमेल चुनें.

  4. ईमेल ऐड्रेस डिलीट करें पर क्लिक करें.

इसके बाद क्या करना होगा?

अगर आप ऊपर दिए गए स्टेप पूरे करने के बावजूद अपने अकाउंट में साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो मदद के लिए कृपया हमसे संपर्क करें.

मुझे किसी दूसरे व्यक्ति के Netflix अकाउंट के ईमेल मिल रहे हैं

किसी ने गलती से आपके ईमेल ऐड्रेस का इस्तेमाल करके Netflix अकाउंट बना लिया होगा. और मदद पाने के लिए कृपया हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल