एक से दूसरी प्रोफ़ाइल पर स्विच करने का तरीका

किसी Netflix अकाउंट में 5 प्रोफ़ाइल तक बनाई जा सकती हैं.

टीवी या टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस

Netflix ऐप में साइन इन करने के बाद:

  1. मेन्यू के लिए रिमोट पर मौजूद बैक बटन प्रेस करें.

  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, अपना प्रोफ़ाइल आइकॉन चुनें.

  3. मेन्यू से कोई दूसरी प्रोफ़ाइल चुनें.

Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad

Netflix ऐप में साइन इन करने के बाद:

  1. स्क्रीन पर सबसे नीचे, मेरा Netflix प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.

  2. अपने प्रोफ़ाइल नाम पर टैप करें.

  3. मेन्यू से कोई दूसरी प्रोफ़ाइल चुनें.

वेब ब्राउज़र

Netflix में साइन इन करने के बाद:

  1. ऊपर दाईं ओर अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर होवर करें.

  2. ड्रॉपडाउन मेन्यू से किसी दूसरी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.

    ध्यान दें: अगर कोईकिड्स प्रोफ़ाइल ऐक्टिव है, तो किड्स प्रोफ़ाइल से निकलें पर क्लिक करने के बाद कोई दूसरी प्रोफ़ाइल चुनें.

अगर आप किसी प्रोफ़ाइल में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो प्रोफ़ाइल बनाने, एडिट या डिलीट करने का तरीका देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल