Netflix ऐप कैसे डाउनलोड करें
Netflix कई डिवाइस पर उपलब्ध है. Netflix ऐप पहले से इंस्टॉल हो सकता है या आपको इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करना पड़ सकता है.
अपने फ़ोन या टैबलेट पर Netflix ऐप डाउनलोड करें
Netflix इंस्टॉल करने के लिए, अपने स्मार्टफ़ोन या टैबलेट से अपने डिवाइस के लिए लिंक पर जाएं.
अपने कंप्यूटर पर Netflix ऐप डाउनलोड करें
कुछ कंप्यूटर पर Netflix ऐप उपलब्ध होता है. अपने कंप्यूटर पर Netflix इंस्टॉल करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर जाएं.
Windows 10 या इसके बाद के कंप्यूटर पर Microsoft Store से Netflix ऐप डाउनलोड किया जा सकता है.
Chromebooks पर Google Play Store से Netflix ऐप डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप्स इंस्टॉल करने में मदद पाने के लिए Google सहायता की साइट पर जाएं.
ऐप के बिना Netflix देखने के लिए netflix.com पर जाएं और इसके लिए किसी सपोर्टेड वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करें.
टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर Netflix ऐप पाएं.
कई डिवाइस पर Netflix पहले से इंस्टॉल होता है जिसे आप मुख्य मेन्यू या अपने रिमोट पर बने Netflix बटन से ऐक्सेस कर सकते हैं. अगर आपके मुख्य मेन्यू या रिमोट पर Netflix नहीं है, तो शायद आपके डिवाइस पर App Store फ़ीचर होगा. इसके ज़रिए आप Netflix ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपके डिवाइस पर App Store और Netflix दोनों ही मौजूद नहीं है, तो Netflix को ऐक्सेस करने का तरीका जानने के लिए कृपया अपने डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.