Android डिवाइस से Netflix ऐप को अनइंस्टॉल करने का तरीका

अपने Android फ़ोन या टैबलेट से Netflix ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें. Netflix ऐप को अनइंस्टॉल करने से डिवाइस पर डाउनलोड किए गए सभी टीवी शो और फ़िल्में डिलीट हो जाएंगी.

  1. Google Play Store ऐप खोलें.

  2. Netflix ढूंढें.

  3. ऐप स्टोर के Netflix पेज पर जाकर, अनइंस्टॉल करें चुनें.

    • Netflix ऐप को अनइंस्टॉल करने पर, आपके डिवाइस पर डाउनलोड किए गए सभी टीवी शो और फ़िल्में भी डिलीट हो जाएंगी.

  4. कंफ़र्म करने के लिए ओके चुनें.

आप किसी भी समय Netflix को फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

  1. होम स्क्रीन से शुरू करें.

  2. Quick Actions पैनल खोलने के लिए अपना फ़ोन घुमाएं या स्क्रीन को खोलने के लिए ऊपर से नीचे स्वाइप करें.

  3. Settings चुनें.

  4. Manage Applications चुनें.

  5. Netflix चुनें.

  6. Uninstall चुनें.

  7. कंफ़र्म करने के लिए OK चुनें.

आप किसी भी समय Netflix को फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

Netflix 3.16 या 4.16 पर चल रहे Kindle Fire डिवाइस को अनइंस्टॉल करने के बाद फिर से इंस्टॉल नहीं किया जा सकता. अगर आप इस डिवाइस पर Netflix ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो डिवाइस के फ़ाइल सिस्टम को क्लियर कर सकते हैं लेकिन ऐप अनइंस्टॉल न करें.

  1. Apps चुनें.

  2. Netflix आइकॉन को प्रेस करके रखें.

  3. Remove from device चुनें.

  4. ओके चुनें.

नोट:इरेज़ करने और डीरजिस्टर करने से आपके Barnes & Noble अकाउंट से आपका कोई भी कॉन्टेंट डिलीटनहीं होता. इरेज़ और डीरजिस्टर करने के बावजूद, आप इसे फिर से डाउनलोड कर पाएंगे.
इरेज़ और डीरजिस्टर करने से वे फ़ाइलें डिलीटहो जाती हैं जिन्हें आपने अपने कंप्यूटर से अपने Nook Color में ट्रांसफ़र कर दिया है. नीचे दिए गए स्टेप पूरे करने से पहले इन फ़ाइलों का बैकअप ज़रूर ले लें.

  1. स्क्रीन के नीचे, 'क्विक नेव' बार के बीच में सफ़ेद ऐरो पर टैप करें.

  2. सेटिंग आइकॉन पर टैप करें.

  3. डिवाइस जानकारी पर टैप करें.

  4. डिवाइस को इरेज़ और डीरजिस्टर करें पर टैप करें.

  5. डिवाइस को इरेज़ और डीरजिस्टर करें पर फिर से टैप करें.

  6. NOOK को रीसेट करें पर टैप करें.

  7. जब Nook रीसेट और रीस्टार्ट हो जाए, तो अपने Barnes & Noble अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देश फ़ॉलो करें.

ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद, आप उसे कभी भी रीलॉन्च करके हमारा कॉन्टेंट देख सकते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल