Android फ़ोन या टैबलेट से Netflix को हटाने का तरीका

अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Netflix ऐप को अनइंस्टॉल या डिसेबल करने के लिए, अपने डिवाइस के मुताबिक नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

ऐप को ह्टाने से आपके डिवाइस में सेव सभी डाउनलोड्स डिलीट हो जाएंगे और आप Netflix से साइन आउट हो जाएंगे.

Samsung Galaxy फ़ोन और टैबलेट डिवाइस से Netflix ऐप को हटाया नहीं जा सकता.

Netflix ऐप को डिसेबल करने का तरीका:

  1. ऐप्स मेन्यू खोलें.

  2. Netflix ऐप आइकॉन पर टैप करके होल्ड करें.

  3. एक मेन्यू दिखाई देगा, फिर डिसेबल करें पर टैप करें.

  4. कन्फ़र्म करने के लिए डिसेबल करें पर दोबारा टैप करें.

ऐप्स की लिस्ट में Netflix को छिपाने का तरीका:

  1. ऐप्स मेन्यू खोलें.

  2. ऊपर दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

  3. सेटिंग्स पर टैप करें.

  4. होम और ऐप्स स्क्रीन पर ऐप्स को छिपाएं पर टैप करें.

  5. लिस्ट में Netflix पर जाकर टैप करें.

  6. सबसे नीचे, हो गया पर टैप करें.

  1. ऐप्स की लिस्ट पर जाएं.

  2. Netflix ऐप आइकॉन पर टैप करके होल्ड करें.

  3. ऐप को अनइंस्टॉल करें पर टैप करें.

  4. ओके पर टैप करके कन्फ़र्म करें.

  1. Google Play Store ऐप खोलें.

  2. Netflix खोजें.

  3. App Store के Netflix पेज पर जाकर, अनइंस्टॉल करें चुनें.

  4. कन्फ़र्म करने के लिए, ओके चुनें.

मिलते-जुलते आर्टिकल