Netflix पर वीडियो स्ट्रीम कैसे किए जाते हैं.

Netflix पर वीडियो स्ट्रीम कैसे किए जाते हैं.

Netflix इंटरनेट का इस्तेमाल करके आपकी स्क्रीन पर फ़िल्में और टीवी शो भेजता है, लेकिन हमें मदद की ज़रूरत है. हमारा कॉन्टेंट आप तक पहुंचने से पहले कई चरणों से होकर गुज़रता है, जैसे सर्वर, इंटरनेट और आपके इंटरनेट प्रोवाइडर का नेटवर्क.

जब आप प्ले हिट करते हैं

आपके 'प्ले' प्रेस करने के बाद यह शुरू होता है


जब आप प्ले प्रेस करते हैं, तब Netflix सबसे तेज़ तरीके से आपके इंटरनेट प्रोवाइडर को वीडियो भेजता है. इसे ऐसे समझे जैसे सड़क पर गाड़ी चलाना. जब Netflix कोई वीडियो भेजता है, तो हमारी कोशिश होती है कि ट्रैफ़िक, एक्सीडेंट्स और रास्ते में मिलने निर्माण कार्यों से बचा जाए, ताकि वीडियो आप तक जल्दी पहुंच सके. छोटे रास्ते आपके वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं.


अपने ISP से मदद

हम ऐसा मदद के बिना नहीं कर सकते हैं

जब Netflix वीडियो को आपके इंटरनेट प्रोवाइडर तक भेज देता है, तब वह वीडियो उनके नेटवर्क के ज़रिए आपके घर तक पहुंच जाता है. अगर उनका नेटवर्क बहुत धीमा है या उसमें समस्याएं हैं, तो यह आपके वीडियो की क्वालिटी पर असर डाल सकता है या आपके Netflix एक्सपीरियंस के साथ समस्याएं पैदा कर सकता है.

अगर रास्ता साफ़ है, तो आपका इंटरनेट प्रोवाइडर सीधे आपकी स्क्रीन पर वीडियो भेजेगा. आपको मिलने वाली वीडियो क्वालिटी इस बात से भी प्रभावित हो सकती है कि आपका घर का इंटरनेट कनेक्शन कितना अच्छा है, और आपके घर में कितने डिवाइस एक ही समय में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.


Netflix मदद कर सकता है

आपको कब सहायता की ज़रूरत होती है

Netflix और आपकी स्क्रीन के बीच कनेक्शन के किसी भी हिस्से में होने वाला कंजेशन आपकी वीडियो स्ट्रीमिंग क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है और यह स्ट्रीमिंग समस्याएं पैदा कर सकता हैं.

अगर आपकी समस्या यहां दिखाई नहीं दे रही है, तो अपनी समस्या को हमारे सहायता केंद्र में देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल