अगर आपके Netflix वीडियो की क्वालिटी अधूरी, अटकती या बिगड़ी हुई लगती है, तो इसका मतलब है कि आपके डिवाइस में कोई समस्या है या आपके स्ट्रीमिंग डिवाइस को आपके टीवी से कनेक्ट करने वाले वीडियो केबल में कोई समस्या है.
ध्यान दें: अगर आपके वीडियो की क्वालिटी कम, धुंधली या पिक्सेलयुक्त है, तो सबसे शानदार वीडियो क्वालिटी कैसे पाएं आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.
समस्या हल करने के लिए, आपके डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.
अगर दूसरे टीवी शो या फ़िल्मों के साथ भी आपको यही समस्या आ रही है, तो ये स्टेप स्किप कर दें.
अगर दूसरे टीवी शो या फ़िल्में ठीक से चल रही हैं, तो आप हमें समस्या के बारे में बता सकते हैं.
लिस्ट में वह टीवी शो या फ़िल्म ढूंढें, जिसे चलाने में समस्या आ रही है और समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.
निर्देशों को फ़ॉलो करें, फिर समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.
हमारी कॉन्टेंट टीमें समस्या को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगी. इस दौरान, आप अब भी दूसरे टीवी शो और फ़िल्में देख सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, किसी टाइटल से जुड़ी समस्याएं कैसे रिपोर्ट करें पर जाएं.
अगर आप उन ब्राउज़र टैब, ऐप्लिकेशन और प्रोग्राम को बंद कर देते हैं जो शायद कंप्यूटर की मेमोरी और प्रोसेसिंग रिसोर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Netflix स्ट्रीमिंग बेहतर हो सकती है.
मेन्यू का उपयोग करके अपने कंप्यूटर को शटडाउन करें:
Mac: ऊपर दाईं ओर Apple मेन्यू पर क्लिक करने के बाद शट डाउन पर क्लिक करें.
Windows: स्टार्ट मेन्यू पर क्लिक करने के बाद पावर > शट डाउन पर क्लिक करें.
Chromebook: सबसे नीचे दाईं ओर, टाइम पर क्लिक करें, फिर साइन आउट करें > शट डाउन पर क्लिक करें.
अपने कंप्यूटर को कम से कम 10 सेकंड के लिए पूरी तरह बंद रखें.
अपने कंप्यूटर को दोबारा चालू करें और फिर से Netflix चलाएं.
अपडेट करने का तरीका जानने के लिए, अपने ब्राउज़र के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
ऐसे कंप्यूटर जिनपर Windows XP, Vista, 7 या 8.1 इंस्टॉल किया गया है, उन्हें अब Microsoft सपोर्ट नहीं करता और उनपर Netflix के साथ काम करने वाला वर्ज़न अपडेट नहीं किया जा सकता. अपने विकल्पों के बारे में जानने या ज़्यादा जानकारी के लिए, Microsoft की सहायता साइट पर जाएं.
अपने मॉनिटर को सीधे अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें. किसी भी HDMI कंवर्टर को बीच में कनेक्ट न करें.
अगर आप किसी HDMI केबल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसके सिरे बदलकर देखें या कोई नया HDMI केबल आज़माएं.
अगर आप कई मॉनिटर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें अपने कंप्यूटर से अनप्लग करने के बाद, एक-एक करके फिर से लगाएं. हर बार मॉनिटर लगाने के बाद Netflix चलाकर देखें.
अगर आपको यह एरर सिर्फ़ एक ही मॉनिटर पर दिखती है, तो यह कॉपी प्रोटेक्शन की समस्या हो सकती है. हम आपको और मदद के लिए मॉनिटर के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करने या स्ट्रीमिंग के दौरान डिवाइस को डिस्कनेक्ट करने की सलाह देते हैं.