वीडियो बिगड़ा हुआ, गड़बड़, अधूरा या अटकता है

अगर Netflix वीडियो चलते समय अधूरा, अटकता या बिगड़ा हुआ लगता है, तो आमतौर पर इसका मतलब है कि आपके डिवाइस में कोई समस्या है या आपके स्ट्रीमिंग डिवाइस को आपके टीवी से कनेक्ट करने वाले वीडियो केबल में कोई समस्या है.

ध्यान दें:
अगर वीडियो चलाते समय खराब क्वालिटी, धुंधला या पिक्सेलेट किया हुआ दिखता है, तो अपने डिवाइस पर बढ़िया वीडियो क्वालिटी पाने के लिए हमारे स्टेप्स फ़ॉलो करें.

समस्या हल करने के लिए, अपने डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

टीवी या टीवी से जुड़े डिवाइस

अगर आप टीवी या टीवी से कनेक्ट होने वाले डिवाइस, जैसे स्ट्रीमिंग स्टिक, मीडिया प्लेयर, केबल या सेट-टॉप बॉक्स, Apple TV, Xbox कंसोल या PlayStation कंसोल पर Netflix देखते हैं, तो ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.

पता लगाएं कि दूसरे टीवी शो या फ़िल्में चल रही हैं या नहीं

अगर दूसरे टीवी शो या फ़िल्मों के साथ भी आपको यही समस्या आ रही है, तो ये स्टेप स्किप कर दें.

अगर दूसरे टीवी शो या फ़िल्में ठीक से चल रही हैं, तो आप हमें समस्या के बारे में बता सकते हैं.

  1. वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट में देखने की ऐक्टिविटी पर जाएं.

  2. लिस्ट में वह टीवी शो या फ़िल्म ढूंढें, जिसे चलाने में समस्या आ रही है और समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.

  3. निर्देशों को फ़ॉलो करें, फिर समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.

हमारी कॉन्टेंट टीमें समस्या को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगी. इस दौरान, आप अब भी दूसरे टीवी शो और फ़िल्में देख सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, किसी टाइटल से जुड़ी समस्याएं कैसे रिपोर्ट करें पर जाएं.

अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें

  1. अपने डिवाइस को पावर से अनप्लग करें.

  2. डिवाइस के पावर बटन को एक बार प्रेस करें और 1 मिनट तक इंतज़ार करें, या उसके बजाय इसे 3 मिनट के लिए अनप्लग करके रखें.

  3. अपने डिवाइस को दोबारा प्लग इन करें.

  4. अपने डिवाइस को चालू करें और फिर से Netflix चलाएं.

Netflix से साइन आउट करें

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

  3. फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चालू करें.

अगर आपके डिवाइस पर एरर स्क्रीन नज़र आ रही है:

  1. और जानकारी को चुनें.

  2. साइन आउट करें या रीसेट करें को चुनें.

  3. फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चालू करें.

अगर आपको मदद पाएं या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:

  1. अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.

  2. एक मेन्यू दिखाई देगा, उसमें साइन आउट करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

अपने हार्डवेयर कनेक्शन को ट्रबलशूट करें

आपके डिवाइस और टीवी के कनेक्शन के बीच कोई समस्या हो सकती है.

इस समस्या को हल करने के लिए:

  1. पक्का करें कि आप HDMI केबल इस्तेमाल कर रहे हैं.

  2. HDMI केबल के आखिरी हिस्सों को उल्टा करके दोबारा कोशिश करें.

  3. HDMI केबल के ज़रिए अपने डिवाइस को सीधे अपने टीवी से कनेक्ट करके इस्तेमाल हो रहे सभी रिसीवर या साउंड सिस्टम को बायपास कर दें.

  4. अपने टीवी के दूसरे HDMI पोर्ट से कनेक्ट करके देखें.

  5. एक नया HDMI केबल लगा कर देखें.

  6. अगर उपलब्ध हो तो दूसरे टीवी के HDMI पोर्ट पर लगा कर देखें.

    • अगर आप दूसरे टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं, तो इसका मतलब है कि पहले टीवी के HDMI पोर्ट में खराबी है. मदद पाने के लिए टीवी के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें

ये स्टेप्स आज़माने से आपके डिवाइस पर मौजूद ऐप्स, डेटा, या सेटिंग मिट सकती हैं. आगे बढ़ने से पहले, पक्का करें कि आपके पास अपने वाय-फ़ाय के नाम और पासवर्ड के साथ-साथ Netflix की साइन-इन जानकारी मौजूद है.

इस समस्या को हल करने के लिए, आपको उस कंपनी से संपर्क करना होगा जिसने आपका डिवाइस बनाया है.

जब आप उनसे बात करें, तो उनसे इन स्टेप्स को पूरा करने में मदद मांगें. हर स्टेप के बाद, Netflix दोबारा चालू करके देखें कि समस्या ठीक हुई या नहीं.

  1. अपने डिवाइस के फ़र्मवेयर या सॉफ़्टवेयर को लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट करें.

  2. अपने डिवाइस को उसकी मूल सेटिंग पर रीसेट कर दें, ठीक वैसे जैसा कि पहली बार मिले डिवाइस पर रहा होगा.

अगर डिवाइस बनाने वाली कंपनी की मदद से या इन स्टेप से समस्या हल न हो, तो Netflix देखने के लिए आपको कोई दूसरा डिवाइस इस्तेमाल करना होगा.

Android फ़ोन या टैबलेट

पता लगाएं कि दूसरे टीवी शो या फ़िल्में चल रही हैं या नहीं

अगर दूसरे टीवी शो या फ़िल्मों के साथ भी आपको यही समस्या आ रही है, तो ये स्टेप स्किप कर दें.

अगर दूसरे टीवी शो या फ़िल्में ठीक से चल रही हैं, तो आप हमें समस्या के बारे में बता सकते हैं.

  1. वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट में देखने की ऐक्टिविटी पर जाएं.

  2. लिस्ट में वह टीवी शो या फ़िल्म ढूंढें, जिसे चलाने में समस्या आ रही है और समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.

  3. निर्देशों को फ़ॉलो करें, फिर समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.

हमारी कॉन्टेंट टीमें समस्या को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगी. इस दौरान, आप अब भी दूसरे टीवी शो और फ़िल्में देख सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, किसी टाइटल से जुड़ी समस्याएं कैसे रिपोर्ट करें पर जाएं.

अपना डिवाइस बंद करके दोबारा चालू करें

  1. अपना फ़ोन या टैबलेट बंद करें. पक्का करें कि वह केवल लॉक नहीं है, बल्कि बंद भी हो गया है.

  2. इसे दोबारा चालू करें.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

Netflix ऐप अपडेट करें

अगर आप Android फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Play Store पर Netflix पेज खोलें, फिर अपडेट करें पर टैप करें.

आप यहां दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करके भी Netflix ऐप को अपडेट कर सकते हैं:

  1. Play Store ऐप खोलें. अगर आपके पास यह नहीं है, तो आपको Play Store में जाकर यह समस्या ठीक करनी होगी.

  2. सर्च बार में जाकर "Netflix'' टाइप करें.

  3. लिस्ट में, Netflix ऐप पर टैप करें. अगर आपको Netflix ऐप नहीं मिलता है, तो इसके बजाय, इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  4. अपडेट करें पर टैप करें. अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि ऐप पहले से ही अप-टू-डेट है.

अपने Android OS का वर्ज़न अपडेट करें

  1. Settings ऐप खोलें.

  2. System > सिस्टम अपडेट पर टैप करें.

  3. अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो उसे इंस्टॉल करें.

  4. Netflix दोबारा चालू करें.

डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें

ये स्टेप्स आज़माने से आपके डिवाइस पर मौजूद ऐप्स, डेटा, या सेटिंग मिट सकती हैं. आगे बढ़ने से पहले, पक्का करें कि आपके पास अपने वाय-फ़ाय के नाम और पासवर्ड के साथ-साथ Netflix की साइन-इन जानकारी मौजूद है.

इस समस्या को हल करने के लिए, आपको उस कंपनी से संपर्क करना होगा जिसने आपका डिवाइस बनाया है.

जब आप उनसे बात करें, तो उनसे इन स्टेप्स को पूरा करने में मदद मांगें. हर स्टेप के बाद, Netflix दोबारा चालू करके देखें कि समस्या ठीक हुई या नहीं.

  1. अपने डिवाइस के फ़र्मवेयर या सॉफ़्टवेयर को लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट करें.

  2. अपने डिवाइस को उसकी मूल सेटिंग पर रीसेट कर दें, ठीक वैसे जैसा कि पहली बार मिले डिवाइस पर रहा होगा.

अगर डिवाइस बनाने वाली कंपनी की मदद से या इन स्टेप से समस्या हल न हो, तो Netflix देखने के लिए आपको कोई दूसरा डिवाइस इस्तेमाल करना होगा.

iPhone या iPad

पता लगाएं कि दूसरे टीवी शो या फ़िल्में चल रही हैं या नहीं

अगर दूसरे टीवी शो या फ़िल्मों के साथ भी आपको यही समस्या आ रही है, तो ये स्टेप स्किप कर दें.

अगर दूसरे टीवी शो या फ़िल्में ठीक से चल रही हैं, तो आप हमें समस्या के बारे में बता सकते हैं.

  1. वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट में देखने की ऐक्टिविटी पर जाएं.

  2. लिस्ट में वह टीवी शो या फ़िल्म ढूंढें, जिसे चलाने में समस्या आ रही है और समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.

  3. निर्देशों को फ़ॉलो करें, फिर समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.

हमारी कॉन्टेंट टीमें समस्या को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगी. इस दौरान, आप अब भी दूसरे टीवी शो और फ़िल्में देख सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, किसी टाइटल से जुड़ी समस्याएं कैसे रिपोर्ट करें पर जाएं.

अपना iPhone या iPad रीस्टार्ट करें

  1. जब तक कि स्लाइडर न दिखाई दे, तब तक साइड बटन और कोई एक वॉल्यूम बटन एक साथ प्रेस करके रखें. अपनी डिवाइस को पूरी तरह बंद करने के लिए टॉप स्लाइडर को ड्रैग करें.

    • अगर स्लाइडर न दिखाई दें, तो तब तक स्लीप/वेक बटन प्रेस करके रखें जब तक कि लाल स्लाइडर न दिखाई दे, इसके बाद स्लाइडर को ड्रैग करें.

  2. 10 सेकंड बाद, स्लीप/वेक बटन प्रेस करें.

  3. डिवाइस चालू होने के बाद, दोबारा Netflix चलाएं.

Netflix ऐप अपडेट करें

  1. होम स्क्रीन पर जाकर App Store पर टैप करें.

  2. खोजें पर टैप करके "Netflix" लिखें.

  3. लिस्ट में Netflix को खोजकर टैप करें, फिर अपडेट करें पर टैप करें. आपको अपना Apple ID पासवर्ड दर्ज करना होगा. अगर आप इसे भूल गए हैं, तो Apple के स्टेप्स फ़ॉलो करके इसे रीसेट करें.

  4. अपडेट पूरा होने के बाद, फिर से Netflix चलाएं.

अपना iOS वर्ज़न अपडेट करें

Apple के बताए स्टेप्स से अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट करें, फिर Netflix चलाकर देखें.

अगर आप वीडियो केबल अडैप्टर के ज़रिए किसी टीवी से कनेक्ट करते हैं

वीडियो अडैप्टर के साथ लाइटनिंग कनेक्टर

पक्का करें कि आपके वीडियो अडैप्टर सपोर्टेड है

  1. अडैप्टर से कनेक्ट किए गए सभी केबल निकाल दें, फिर उसे अपने iPhone या iPad से कनेक्ट करें.

  2. Settings > General > About > Apple HDMI Adapter पर जाएं.

  3. मॉडल नंबर चेक करें.

    • अगर आपको A1438 या A1621 दिखाई देता है, तो आपका एडॉप्टर सपोर्ट कर रहा है. अपने टीवी पर कोई अन्य केबल या HDMI पोर्ट इस्तेमाल करके देखें. अगर यह उपाय काम नहीं करता है, तो वीडियो कनेक्शन की समस्याएं ठीक करने के लिए Apple के इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें.

    • अगर आपको A1438 या A1621 नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपका वीडियो अडैप्टर Netflix को सपोर्ट नहीं करता है और इस वजह से समस्या हो रही है. देखें कि Netflix किस लाइटिंग अडैप्टर को सपोर्ट करता है.

Thunderbolt या USB-C वीडियो केबल या अडैप्टर

USB-C पोर्ट वाले iPhone और iPad डिवाइस की समस्याओं के लिए, ये विकल्प मदद कर सकते हैं:

  • पक्का करें कि आपका टीवी या डिस्प्ले, सही वीडियो इनपुट सोर्स पर सेट है.

  • पक्का करें कि आपका वीडियो केबल या अडैप्टर, HDCP 2.2 को सपोर्ट करता है.

  • वीडियो केबल या अडैप्टर के सिरों को बदलकर देखें.

  • अगर हो सके, तो अपने टीवी या डिस्प्ले पर कोई अन्य वीडियो पोर्ट कनेक्ट करके देखें.

डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें

ये स्टेप्स आज़माने से आपके डिवाइस पर मौजूद ऐप्स, डेटा, या सेटिंग मिट सकती हैं. आगे बढ़ने से पहले, पक्का करें कि आपके पास अपने वाय-फ़ाय के नाम और पासवर्ड के साथ-साथ Netflix की साइन-इन जानकारी मौजूद है.

इस समस्या को हल करने के लिए, आपको उस कंपनी से संपर्क करना होगा जिसने आपका डिवाइस बनाया है.

जब आप उनसे बात करें, तो उनसे इन स्टेप्स को पूरा करने में मदद मांगें. हर स्टेप के बाद, Netflix दोबारा चालू करके देखें कि समस्या ठीक हुई या नहीं.

  1. अपने डिवाइस के फ़र्मवेयर या सॉफ़्टवेयर को लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट करें.

  2. अपने डिवाइस को उसकी मूल सेटिंग पर रीसेट कर दें, ठीक वैसे जैसा कि पहली बार मिले डिवाइस पर रहा होगा.

अगर डिवाइस बनाने वाली कंपनी की मदद से या इन स्टेप से समस्या हल न हो, तो Netflix देखने के लिए आपको कोई दूसरा डिवाइस इस्तेमाल करना होगा.

कंप्यूटर

पता लगाएं कि दूसरे टीवी शो या फ़िल्में चल रही हैं या नहीं

अगर दूसरे टीवी शो या फ़िल्मों के साथ भी आपको यही समस्या आ रही है, तो ये स्टेप स्किप कर दें.

अगर दूसरे टीवी शो या फ़िल्में ठीक से चल रही हैं, तो आप हमें समस्या के बारे में बता सकते हैं.

  1. वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट में देखने की ऐक्टिविटी पर जाएं.

  2. लिस्ट में वह टीवी शो या फ़िल्म ढूंढें, जिसे चलाने में समस्या आ रही है और समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.

  3. निर्देशों को फ़ॉलो करें, फिर समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.

हमारी कॉन्टेंट टीमें समस्या को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगी. इस दौरान, आप अब भी दूसरे टीवी शो और फ़िल्में देख सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, किसी टाइटल से जुड़ी समस्याएं कैसे रिपोर्ट करें पर जाएं.

अन्य ब्राउज़र टैब, ऐप्लिकेशन या प्रोग्राम बंद करें

अगर आप उन ब्राउज़र टैब, ऐप्लिकेशन और प्रोग्राम को बंद कर देते हैं जो शायद कंप्यूटर की मेमोरी और प्रोसेसिंग रिसोर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Netflix स्ट्रीमिंग बेहतर हो सकती है.

अपने कंप्यूटर को शटडाउन करें

  1. मेन्यू का उपयोग करके अपने कंप्यूटर को शटडाउन करें:

    • Mac के लिए: स्क्रीन के ऊपर की ओर बांई तरफ, Apple मेन्यू पर क्लिक करें> शट डाउन.

    • Windows के लिए: Start मेन्यू से, Power पर क्लिक करें> शट डाउन.

    • Chromebook के लिए: अपनी स्क्रीन के सबसे नीचे दाईं ओर पर, टाइम पर क्लिक करें > साइन आउट > शट डाउन.

  2. अपने कंप्यूटर को कम से कम 10 सेकंड के लिए पूरी तरह बंद रखें.

  3. अपने कंप्यूटर को दोबारा चालू करें और फिर से Netflix चलाएं.

सपोर्टेड वीडियो केबल इस्तेमाल करें

पक्का करें कि आप सपोर्टेड वीडियो केबल टाइप इस्तेमाल कर रहे हैं:

नोट:
अगर आप वीडियो केबल अडैप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कनेक्शन के दोनों सिरे भी सपोर्टेड टाइप वाले होने चाहिए.
  • HDMI या HDMI मिनी

  • USB-C (इसे Type C भी कहा जाता है)

  • थंडरबोल्ट

  • DisplayPort या DisplayPort मिनी

अगर वीडियो कनेक्शन सपोर्टेड होने बावजूद आपको समस्या हो रही है या आप बाहरी डिस्प्ले का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

अगर ऊपर दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करने बावजूद समस्या बनी रहती है, तो अपने कंप्यूटर के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

Windows कंप्यूटर

अपनी स्क्रीन या मॉनिटर की सेटिंग्स एडजस्ट करें

  1. डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करें.

  2. डिस्प्ले सेटिंग्स चुनें.

  3. एडवांस डिस्प्ले सेटिंग्स चुनें.

  4. डिस्प्ले अडैप्टर की प्रॉपर्टीज़ चुनें.

  5. मॉनिटर टैब चुनें.

  6. स्क्रीन रीफ़्रेश होने की रेट चुनें.

  7. स्क्रीन फ़्रेश होने की रेट 120 Hz या इससे कम चुनें.

  8. Apply चुनें.

  9. Netflix दोबारा चालू करें.

अपने Windows का वर्ज़न अपडेट करें

अपने Windows वर्ज़न के अपडेट के लिए नीचे दिए लिंक का इस्तेमाल कर स्टेप्स फ़ॉलो करें और दोबारा Netflix चलाकर देखें.

Windows XP या Vista का इस्तेमाल करने वाले कंप्यूटर, Netflix को सपोर्ट करने वाले वर्ज़न पर अपडेट नहीं कर सकते हैं. हम Windows 10 या इसके बाद के वर्ज़न वाले कंप्यूटर का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.

अपने मॉनिटर सेटअप की समस्या हल करें

  1. अपने मॉनिटर को सीधे अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें. किसी भी HDMI कंवर्टर को बीच में कनेक्ट न करें.

  2. अगर आप किसी HDMI केबल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसके सिरे बदलकर देखें या कोई नया HDMI केबल आज़माएं.

  3. अगर आप कई मॉनिटर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें अपने कंप्यूटर से अनप्लग करने के बाद, एक-एक करके फिर से लगाएं. हर बार मॉनिटर लगाने के बाद Netflix चलाकर देखें.

    • अगर आपको यह एरर सिर्फ़ एक ही मॉनिटर पर दिखती है, तो यह कॉपी प्रोटेक्शन की समस्या हो सकती है. हम आपको और मदद के लिए मॉनिटर के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करने या स्ट्रीमिंग के दौरान डिवाइस को डिस्कनेक्ट करने की सलाह देते हैं.

Mac कंप्यूटर

अपना Mac कंप्यूटर अपडेट करें

macOS के अपडेट और अपग्रेड इंस्टॉल करने के लिए Apple के स्टेप्स फ़ॉलो करें. इसके बाद फिर से Netflix चलाकर देखें. 

Chromebook

अपना कंप्यूटर अपडेट करें
  1. अपने कंप्यूटर को वाय-फ़ाय या ईथरनेट के ज़रिए इंटरनेट से कनेक्ट करें. मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होने पर अपडेट इंस्टॉल नहीं किए जा सकते.

  2. स्टेटस एरिया (निचले दाएं कोने में, जहां 'आपका अकाउंट' तस्वीर दिखती है) पर क्लिक करें.

  3. सेटिंग चुनें.

  4. पेज पर बाईं ओर मौजूद मेन्यू से Chrome OS के बारे में चुनें.

  5. अपडेट चेक और लागू करें चुनें.

  6. आपका कंप्यूटर सभी ज़रूरी अपडेट इंस्टॉल कर लेगा. अपडेट इंस्टॉल होने के बाद, अपडेट करने के लिए रीस्टार्ट करें चुनें.

  7. आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होने के बाद, Netflix दोबारा चालू करें.

अगर आपको वीडियो की कोई और समस्या आ रही है, तो ज़्यादा मदद पाने के लिए Netflix में वीडियो की समस्याएं देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल