Netflix एरर F7701-1003

हम Netflix प्ले नहीं कर पा रहे हैं.
कृपया पक्का करें कि आप Firefox का लेटेस्ट वर्ज़न चला रहे हैं और फिर दोबारा कोशिश करें.

यह एरर तब होती है, जब आपके ब्राउज़र की सेटिंग्स Netflix को चलने से रोक देती हैं या आपके ब्राउज़र को अपडेट करना ज़रूरी होता है.

इस समस्या को हल करने के लिए:

ब्राउज़र हिस्ट्री चालू करें

  1. ऊपर दाएं कोने में, मेन्यू पर क्लिक करने के बाद मेन्यू बटनसेटिंग्स पर क्लिक करें.

  2. बाईं ओर, प्रायवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक करें.

  3. नीचे स्क्रॉल करके हिस्ट्री पर जाएं. Firefox यह करेगा के बगल में ड्रॉप-डाउन मेन्यू चुनें.

  4. हिस्ट्री याद रखें चुनने के बाद, Firefox अभी रीस्टार्ट करें पर क्लिक करें.

  5. दोबारा Netflix चलाकर देखें.

Firefox अपडेट करें

  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, ज़्यादा 'ज़्यादा' बटन पर क्लिक करें.

  2. सेटिंग्स पर क्लिक करें, फिर नीचे की ओर Firefox के अपडेट तक स्क्रोल करें.

  3. Firefox को अपडेट करने के लिए रीस्टार्ट करें पर क्लिक करें. अगर आपको "Firefox अप-टू-डेट है" मेसेज दिखाई देता है, तो आपका ब्राउज़र पहले से ही लेटेस्ट वर्ज़न पर है.

  4. Netflix दोबारा चालू करें.

अगर आपको Firefox को अपडेट करने में परेशानी हो रही है या अपडेट नहीं हो सका एरर दिखाई देती है, तो Mozilla के स्टेप्स फ़ॉलो करके सॉफ़्टवेयर अपडेट की समस्या हल करें.

अपना ब्राउज़र रीस्टार्ट करें

  1. अपना ब्राउज़र बंद करें.

  2. अपना ब्राउज़र दोबारा खोलें.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

पक्का करें कि DRM कॉन्टेंट चालू है

  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, मेन्यू मेन्यू बटन पर क्लिक करें.

  2. सेटिंग्स पर क्लिक करें.

  3. नीचे स्क्रोल करके डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट (DRM) कॉन्टेंट पर जाएं.

  4. पक्का करें कि DRM-कंट्रोल कॉन्टेंट प्ले करें बॉक्स चेक किया हुआ हो. अगर पहले से ऑन न हो, तो बॉक्स पर क्लिक करके इसे ऑन करें.

  5. Firefox को रीस्टार्ट करके Netflix दोबारा चालू करें.

Firefox कॉन्टेंट प्लगइन अपडेट करें

  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, मेन्यू अन्य बटन पर क्लिक करें.

  2. एड-ऑन और थीम पर क्लिक करें, उसके बाद प्लगइन पर क्लिक करें.

  3. दाईं ओर सेटिंग्स सेटिंग्स बटन में जाकर अपडेट चेक करें पर क्लिक करें.

  4. उपलब्ध अपडेट इंस्टॉल करने के बाद Netflix दोबारा चालू करें.

Firefox का ऑफ़िशियल वर्ज़न इस्तेमाल करें

आपके कंप्यूटर पर Firefox का कस्टम वर्ज़न इंस्टॉल होने पर यह एरर हो सकती है.

आप ऑफ़िशियल वर्ज़न का इस्तेमाल कर रहे है, यह पक्का करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर Firefox को अनइंस्टॉल करने के स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  2. Firefox का लेटेस्ट ऑफ़िशियल वर्ज़न डाउनलोड और इंस्टॉल करें:

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल