Google Home और Google Assistant पर Netflix देखने का तरीका
आप Google Home और Google Assistant का इस्तेमाल करके Chromecast से कनेक्टेड डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं और Chromecast बिल्ट-इन फ़ीचर वाले टीवी चुन सकते हैं.
Chromecast फ़ीचर के साथ बने टीवी के लिए Cast का वर्ज़न 1.21 या इसके बाद का होना चाहिए.
Chromecast बिल्ट-न फ़ीचर के साथ बने सभी टीवी पर यह सुविधा नहीं है कि वे कि वे Google Home के वॉइस कंट्रोल को सपोर्ट करें.
अपने Netflix अकाउंट को Google Assistant से लिंक करने के लिए:
सबसे पहले, Google Home ऐप का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस लिंक करें. फिर Netflix को अपने Google अकाउंट से लिंक करें:
Google Home ऐप खोलें.
सेटिंग्स चुनें.
सर्विसेज़ में वीडियो चुनें.
Netflix पर जाकर लिंक करें पर टैप करें और फिर अकाउंट लिंक करें चुनें.
अपना Netflix का ईमेल और पासवर्ड डालें और साइन इन और लिंक करें चुनें.
Google Assistant से लिंक करने के लिए कोई Netflix प्रोफ़ाइल चुनें.
अब आप Google Assistant के वॉइस कंट्रोल इस्तेमाल करके अपने Google Home से कनेक्टेड डिवाइस पर Netflix को कंट्रोल कर सकते हैं.
Google Assistant से लिंक की गई Netflix प्रोफ़ाइल को बदलने के लिए:
Google Home ऐप खोलें.
सेटिंग्स चुनें.
सर्विसेज़ में वीडियो चुनें.
Netflix पर जाकर मैनेज करें पर टैप करें.
प्रोफ़ाइल बदलें पर टैप करें और Netflix प्रोफ़ाइल को चुनकर उसे Google Assistant से लिंक करें.
अपने Netflix अकाउंट को Google Assistant से अनलिंक करने के लिए:
Google Home ऐप खोलें.
सेटिंग्स चुनें.
सर्विसेज़ में वीडियो चुनें.
Netflix पर जाकर अनलिंक करें पर टैप करें और अकाउंट अनलिंक करें.
आपका Netflix अब Google Assistant से लिंक नहीं है.
ध्यान दें:अपने अकाउंट पेज पर जाकर सभी डिवाइस से साइन आउट करने से आपका Netflix अकाउंट Google Assistant से भी अनलिंक हो जाएगा.