HDCP क्या है?

HDCP का मतलब है, हाई बैंडविड्थ डिजिटल कॉन्टेंट प्रोटेक्शन. HDCP को लागू करने का मकसद डिजिटल कॉपीराइट कॉन्टेंट को सुरक्षित रखना है, क्योंकि यह कॉन्टेंट एक डिवाइस से आपके टीवी तक आम तौर पर HDMI या DVI कनेक्शन के ज़रिए जाता है. आपके टीवी से जुड़े डिवाइस से Netflix को स्ट्रीम करने के लिए HDCP की ज़रूरत पड़ती है.

मिलते-जुलते आर्टिकल